गाजा में हमास द्वारा बनाये गए बंधकों को ढूँढने पहुँचे इजराइली सैनिको की मुठभेड़ हमास लड़ाकों से होने लगी है और इस भिड़ंत में इजराइल ने एक जवान भी खो दिया है। इजराइली सैनिक दल को वापस आना पड़ गया है। उधर हमास भी अपने दावे करते हुए कह रहा है कि उसने इजराइल के टैंक, बहुत से सैन्य वाहन एवं हथियार नेस्तनाबूत कर दिए है।
इजराइल की कार्यवाही में हमास को पहुँचे नुकसान की कोई सही डिटेल्स नहीं मिली है किन्तु इजराइल (Israel) ने हमास के दावों से इंकार किया है। शुरू से अभी तक जारी इजराइल और हमास संघर्ष में 5,087 लोगो की जाने गई है और हताहत होने वालो की संख्या 15,273 हो चुकी है। 23 अक्टूबर को मिस्त्र के जमीनी मार्ग से होते हुए 34 ट्रक राहत सामग्री गाजा तक ले गए।
इस समय ये लड़ाई वेस्ट बैंक एवं लेबनान तक फ़ैल चुकी है। सोमवार की रात्रि में इजराइल की सेना ने गाजा के कुछ हिस्सों में रेड भी डाली है और इसी कार्यवाही में सेना की भिड़ंत हमास (Hamas) लड़ाकों से हुई। इसके बाद गोलाबारी की घटना में दोनों ही तरफ से काफी लोग घायल हो गए। इजराइल ये रेड अपने 222 नागरिको की खोजबीन करने में कर रहा है।
गाजा पर इजराइल की बमबारी
सोमवार को इजराइल ने एयर स्ट्राइक करते हुए गाजा के विभिन्न भागो पर ताबड़तोड़ बमवर्षा की है। इसको लेकर गाजा के हेल्थ मिनिस्ट्री ने जानकारी दी है कि बीते एक दिन में ही 436 नागरिक अपनी जान गँवा चुके है, यहाँ मरे लोगो में 182 बच्चे थे। अब इजराइल की तरफ से फलीस्तीन के लोगो को उतरी गाजा में जाने का आदेश भी दिया गया है।
इजराइल की हिज्बुल्ला अड्डों पर बमबारी
सोमवार की सुबह में ही इजराइल ने लेबनानी संघठन हिज्बुल्ला के ठिकानो में बम बरसाए। इस बमबारी में इजराइल की ओर से बहुत से ठिकानों पर मिसाइली एवं रॉकेट हमले किये गए है। हिज्बुल्ला की तरफ से 1 लड़ाके के मरने की पुष्टि भी हुई है। अभी जारी जमीनी कारवाही में इजराइल के 7 सैनिक जाने गँवा चुके है।
वेस्ट लैंड में 2 लोगो की जाने गयी
वेस्ट लैंड में भी रामल्ला के पास ही जालाजोन में एक शरणार्थी केम्प में तलाशी अभियान पर निकलने इजराइल के सुरक्षा कर्मियों का यहाँ के निवासियों के साथ टकराव भी हुआ है। स्थानीय फलिस्तानी नागरिको के द्वारा पथराव करने पर इन सुरक्षा कर्मियों ने गोलीबारी कर दी जिससे यहाँ के 2 लोग मरे है।
हमास सायनाइड बम हमला करता – इजराइल
इजराइल ने दावा किया है कि हमास की तरफ से उन पर सायनाइड से बने केमिकल बम से हमला करने की तैयारी थी। उनके अधिकारियो को हमास के लड़ाकों के पास से USB उपकरण मिले है और इसमें सायनाइड बेस्ड केमिकल बम निर्माण के निर्देश एवं सायनाइड फैलाव के चित्र मौजूद है।
अब और घातक अटैक करेंगे – इजराइली रक्षा मंत्री
अब इजराइल की तरफ से गाजा पर और वभी भीषण अटैक करने की चेतावनी दी गई है जिसने विश्व भर में हलचल पैदा कर दी है। इजराइली आर्मी ने घोषणा की है कि वे शीघ्र ही हमास का खत्मा करने के लिए जमीनी, जल एवं हवाई अटैक करने की तैयारियाँ कर रहे है। रक्षा मंत्री योआव (Yoav Gallant) के अनुसार इजराइली आर्मी जमीनी हमले के लिए एकदम तैयार है।

यह भी पढ़ें :- ट्रुडो पर भड़के कनाडा की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के मुख्य नेता, कहा – ‘भारत में ट्रुडो की हँसी उड़ती है’
बराक ओबामा ने इजराइल को चेताया
इजराइल की कार्यवाही पर पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दे डाली। सोमवार को (Barack Obama) वे कहते है कि इजराइल की युद्ध में गाजा पर हुई कार्यवाही से उनको अंतरराष्ट्रीय समर्थन न मिलने के आसार है। उनके मुताबिक़ गाजा में पानी एवं खाने में कमी करने से ऐसा होगा।