हमास के ठिकाने पर सबसे बड़े हवाई अटैक करके शीर्ष नेताओ को इजराइली सेना ने मारा

इजराइल की सेना IDF ने आने सोशल मिडिया अकाउंट में एक वीडियो को शेयर किया है जिसमे वे ये दावे कर रहे है कि उनकी सेना ने रात में हो रहे हमले में हिजबुल्लाह आतंकवादी अड्डे को मिटाया है। यह वीडियो दिखाती है कि किस प्रकार से कुछ ही समय में यह आतंकी ठिकाना पूरी तरह से आग का गोला बन जाता है।

हमास से युद्ध करते हुए एक महीने में ही इजराइली आर्मी गाजा शहर के सेंटर में आ चुकी है। बुधवार की कार्यवाही हो लेकर सेना ने बयान जारी किया है कि हमास को हथियार बनाकर देने वाले कमांडर मोहसिन अबु जिना सहित दर्जनभर आतंकी मारे गए है। अबु जिना (abu jeena) को हमास का ‘रॉकेट मैन’ भी कहते थे।

इस समय इजराइल एयर एवं जमीनी अटैक के द्वारा आतंकवादियों की टनल पर हमले कर रहा है। सेना की तरफ से हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार के अड्डे को भी घेरने के दावे हो रहे है। इस सिनवार को अलकायदा प्रमुख रहे ‘ओसामा बिन लादेन’ के जैसा ही स्थान देते है।

इजराइली आर्मी को नुकसान हुआ

उधर हमास ने भी अपने दावे पेश किए है कि उनके लड़ाको के हमले में इजराइली सेना के टैंक नष्ट हुए है। उनके लड़ाके घात लगाकर हमले करने में लगे है और वे अभी तक 33 इजराइली जवानो को मारने में सफल हुए है। गाजा सिटी में एयर स्ट्राइक के द्वारा अटैक भी हो रहे है और एक बम अल-कूदस हॉस्पिटल के नजदीक की बिल्डिंग में 10 आतंकियों पर भी गिरा है।

160 बच्चो की प्रतिदिन जाने गई – WHO

विश्व स्वास्थ्य संघठन (WHO) का दावा है कि हमास और इजराइल के बीच जारी इस खूंखार जंग में प्रतिदिन 160 बच्चो की जाने जा रही है। युद्ध के शुरू होने के बाद से UN के 89 सहायक कर्मचारी भी मरे चुके है। UN के प्रमुख गुटारेस (António Guterres) के मुताबिक़ हमास को लेकर इजराइल द्वारा चलाए जा रहे संघर्ष में आम नागरिको की मृत्यु होने से कुछ तो गड़बड़ लगती है।

उत्तरी गाजा से हजारो का पलायन हुआ

इजराइल की तरफ से उत्तरी गाजा पर हमले के पांचवे ही दिन यह जगह खाली करने के लिए 4 घंटो का टाइम दिया गया था। इसके बाद से ही हजारो की संख्या में नागरिक दक्षिणी गाजा की तरफ पलायन कर गए। इसके पहले ही 8 लाख नागरिक दक्षिणी गाजा में जा चुके है। किन्तु इस समय हजारो की संख्या में नागरिक उत्तर के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल-शिफ़ा में रुके हुए है.

यूएन और जी-7 ने युद्धविराम को जरुरत कहा

यूनिटेड नेशन सहित G-7 देशों ने गाजा में मानवीय मदद की सप्लाई एवं बँटवारे के लिए लड़ाई को थोड़े टाइम तक रोकने की जरुरत कही है। इसको लेकर अमरीकी प्रेजिडेंट ने पीएम नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर वार्ता भी की है और इजराइल द्वारा 3 दिनों तक युद्ध विराम के संकेत भी दिए है। इस टाइम पर मानवीय मदद देने सहित बंधकों की मुक्ति की बात आगे बढ़ेगी।

जापान की राजधानी टोक्यों में दुनिया के विकसित देशों के समूह G-7 के विदेश मंत्रियों की भी बैठक संम्पन्न हुई है। इसके बाद जारी किये संयुक्त बयां में इजराइल के शहरों में हमास के कृत्यों की भर्तस्ना हुई है। उनके अनुसार इजराइल को भी अपनी रक्षा का पूर्ण हक है और उसको अंतरराष्ट्रीय कानून के अंतर्गत अपने नागरिको के भले एवं रक्षा को देखना चाहिए।

Benjamin Netanyahu
Benjamin Netanyahu

यह भी पढ़ें :- पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक जवान घायल, आतंकी ढेर

भारत युद्ध ख़त्म करने में योगदान दें – मलेशिया

मलेशिया के विदेश मंत्री जाम्ब्री अब्बदुल कादिर के अनुसार मलेशिया, भारत एवं एक जैसी विचारधारा रखने वाले देश इजराइल-हमास लड़ाई को खत्म करने में योगदान दे सकते है। भारत में तीन दिनों के दौरे पर पहुँचे कादिर के अनुसार गाजा में तत्काल संघर्ष रोककर मानवीय मदद प्रभावित नागरिको तक देने के लिए मानवीय गलियारे को शीघ्र खोलना चाहिए।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।