गाजा पट्टी पर अटैक करते हुए इजराइली आर्मी ने सोमवार को जानकारी दी है कि उसके द्वारा पड़ोस के ही देश लेबनान एवं सीरिया के भीतर भी हमला किया गया है। इस अटैक में वहां के सैनिक ढाँचे पर को टारगेट किया गया है। खबरे है कि सीरिया के विमानों ने लेबनानी आतंकी ग्रुप हिजबुल्लाह (Hezbollah) से सम्बंधित सीरियाई एवं फलीस्तीन के ग्रुप्स को टारगेट किया है।
इसी बीच अमरिका के जहाजों ने भी सीरिया में एयर स्ट्राइक करके हुए ईरानी समर्थक आतंकियों पर बमबारी करी है। इससे पहले सीरिया की तरफ से अल-उमर आयल फील्ड में मौजूद अमरीकी आर्मी के बेस केम्प में भी अटैक हो चुका है। रूस में भी यहूदियों के विरोध में प्रदर्शन किये गये है।
ये सभी घटनाएँ संकेत दे रही है कि अभी तक इजराइल और हमास के बीच हो रहा ये संघर्ष मध्य-पूर्व के बाहर भी तेज़ी से बढ़ने लगा है।
इजराइल का दक्षिणी सीरिया पर हमला
इजराइली सेना ने कहा है कि सोमवार की रात्रि में दक्षिणी सीरियाई भागो से इजराइल की तरफ रॉकेट से अटैक हुए थे। इसके जवाब में ही इजराइल के विमानों ने सीरिया के दारा क्षेत्र में 2 सैनिक पोस्टो एवं तोपखानों पर अटैक किया है। सेना (Israel) का दावा है कि इस क्षेत्र का प्रयोग हमास की सहायता हेतु इजराइल के विरोध में मार्चा खोलने में हुआ था।
इजराइल के ड्रोन मार गिराए – हिजबुल्लाह
लेबनान ने भी इजराइल पर राकेट अटैक किया है और इसके प्रतिउत्तर में इज्राएलने भी ड्रोन एवं विमान से हिजबुल्लाह के अड्डों पर बम बरसाए है। अभी तक चल रहे युद्ध में पहली बार हिजबुल्लाह की ओर से इजराइल का ड्रोन गिराने के दावे हुए है। हिजबुल्लाह के अनुसार 7 अक्टूबर से अभी तक उनके द्वारा 42 केन्द्रो से 84 अटैक में 7 इजराईली जवान मरे है।
रुसी एयरपोर्ट पर यहूदी विरोधी प्रदर्शन
रूस के दागिस्तान में भी फलस्तीन के समर्थन में भी स्थानीय नागरिको ने एयरपोर्ट पर प्रदर्शन किया। यहाँ पर लोगो ने जवाज को घेरने के बाद यहूदी विरोधी नारेबाजी की। खबरों के अनुसार इस घटना के बाद ऑफिसर्स ने मखछकला के एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। इसके बाद 60 लोगो को अरेस्ट भी किया गया है।
यह इलाका (Makhachkala) मुख्यतया मुस्लिम लोगो का है जिसकी राजधानी दागिस्तान है। राजधानी में हेल्थ मिनिस्ट्री ने मामले में 20 से ज्यादा नागरिको के हताहत होने की जानकारी भी दी है। वीडियो में लोगो को फलीस्तीन के झण्डे के साथ देखा जा रहा है। रूस के मुताबिक इस घटना के जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही होगी।
रूस ने बाहरी हस्तक्षेप को जिम्मेदार कहा
इस इस मामले के लिए रुस ने बाहरी हस्तक्षेप को जिम्मेदार कहा है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के अनुसासर ये बात सभी जानते है कि मखछकला एयरपोर्ट की घटना बाहर के हस्तक्षेप का परिणाम है। इस मामले को लेकर राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) ने भी शीर्ष रक्षा एवं ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की है।
आर्मी ने 600 से अधिक हमास ठिकाने मिटाए
सोमवार को इजराइल की आर्मी ने उत्तरी गाजा पट्टी एवं भीतर के क्षेत्रो में कार्यवाही की। इसके बाद ही यूनिटेड नेशन एवं मेडिकल स्टाफ ने आगाह किया है कि हॉस्पिटल के पास में एयर स्ट्राइक से अटैक हो रहे है। यहाँ पर हजारो हताहत एवं फलीस्तीनी लोग शरण ले रहे है।
इजराइली आर्मी का कहना है कि रात के समय उसके बिडिंग एवं टनल एक अंदर से अटैक करने वाले बहुत से आतंकियों को मारा है। बीते कुछ दिन में सेना ने 600 से अधिक हमास के ठिकानो को नष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें :- केरल की आम धार्मिक सभा में विस्फोट के बाद यहोवा विटनेस समुदाय के लोग चर्चा में आए
पहली बार महिला सैनिक को छुड़वाया
इजराइल ने अपने जमीनी मिशन में पहली बार अपनी महिला सैनिक को रिहा करवाने में मदद की थी। आर्मी ने जानकारी दी है कि इस महिला (प्राइवेट ओरी मेगीडिश) को चिकित्सीय परिक्षण के बाद इसके परिवार के पास भेज दिया गया है। सेना का कहना है कि वे अपने बंधकों की रिहाई के लिए हर तरह हे प्रयास करेंगे।