इजराइली आर्मी ने गुरुवार की रात को गाजा में प्रवेश करते हुए हमास पर हमला जारी रखा है। इजराइल ने टैंको की गोलाबार से हमास के बहुत से महत्वपूर्ण अड्डों को मिटाया है। इन अड्डों में मस्जिद एवं स्कूल के पास में मिसाइल एवं राकेट छोड़ने वाल अड्डा भी है। जमीन एवं हवा से गाजा पर हमला करने के बाद इजराइल 250 अड्डों को मिटाने में सफल हुआ है।
अभी गाजा में युद्ध के हालात जारी है और जान गंवाने वाले लोगो की संख्या 7,028 पहुँच चुकी है। इन मरने वाले लोगो में 2,913 बच्चे भी शामिल है। दूसरी तरफ इजराइल ने लेबनानी आतंकी संघठन हिजबुल्लाह पर भी हमला जारी रखा है और उसके (Hezbollah) भी 46 आतंकी मार दिए है। इन कार्यवाहियों में इजरायल के भी 10 जवान जान गँवा चुके है।
गुरूवार की रात को इजराइल की आर्मी ने कुछ देर के लिए गाजा में घुसकर मिशन करने के बाद वापसी की है। इसी दौरान इजराइल द्वारा बम से अटैक से बुरेजी शरणार्थी कैम्प और इसके पास ही करारा गाँव और जबालिया शरणार्थी कैम्प में काफी ज्यादा जान-माल की हानि की खबरे है।
इजराइली हमले में 50 बंधक मरे – हमास प्रवक्ता
हमास का दावा है कि गाजा में जारी इजराइली हमले में उसके पास बंधी बने लोगो में से 50 नागरिको की जाने चली गई है। ये नागरिक वे थे जोकि हमास के आतंकी 7 अक्टूबर के दिन इजराइल में किये गए हमले के दौरान अपने साथ लेकर आये थे। हमास के सैनिक प्रवक्ता अबू उबैद ने इन मरे बंधकों को लेकर सूचना दी है।
अनुमान है कि इजराइल ने हमास के बन्दी नागरिको के कारण ही अपनी जमीनी कार्यवाही को स्थगित किया हुआ है। पीएम नेतान्याहू कह चुके है कि इजराइल बहुत जल्दी है गाजा पर बड़ा जमीनी हमला करने वाला है। इस बारे में पीएम (Benjamin Netanyahu) ने अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन से भी फोन पर बातचीत कर ली है।
गाजा में राहत सामग्री नहीं पहुँच पा रही
गाजा में फँसे 23 लाख नागरिको की घेराबंदी इजराइली आर्मी ने कर रखी है और इन सभी को भारी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाने के मामले में अंतरराष्ट्रीय बिरादरी भी इजराइल को मामने में विफल रहे है। इस समय तक सिर्फ 74 ट्रक राहत सामग्री ही गाजा तक पहुँचाई गई है। इसी बीच इजराइल यह स्पष्ट कर चुका है कि वो पेट्रोल एवं डीजल को गाजा में नहीं जाने देगा।
हमास का प्रतिनिधिमण्डल रूस जायेगा
हमास से एक प्रतिनिधि मण्डल भी जल्दी ही रूस के दौरे अपर जाने वाला है। इस बात की जानकारी रुसी विदेश मिनिस्ट्री के प्रवक्ता मारिया जखारोवा के द्वारा दी गई है। इस प्रतिनिधि मंडल में हमासी राजनैतिक ब्रांच के प्रमुख अबू मरजुक भी होंगे। ये लोग रूस को गाजा में की गई इजराइली कार्यवाही के विषय में बताने वाले है। इसी मीटिंग में ईरानी उप-विदेश मंत्री भी मास्को में शामिल होंगे।

प्रस्ताव पर रूस और चीन ने वीटो लिया
अमरीका के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लाये गए प्रस्ताव पर रूस और चीन ने वीटो लिया है। इस प्रस्ताव में गाजा में मानवीय सहायता एवं युद्ध विराम को लेकर बात थी। इसके बाद इसी मामले पर रूस के प्रस्ताव को अमरीका-ब्रिटेन ने भी वीटो किया है। इस प्रस्ताव में हमास के शासित गाजा इलाके में पूर्ण, त्वरित, सुरक्षा के उपाय करने की बात कही गई थी।
यह भी पढ़ें :- कतर की कम्पनी में कार्यरत 8 पूर्व इंडियन नेवी अफसर को कोर्ट ने मृत्युदण्ड की सजा सुनाई
बीते एक हफ्ते में ये चौथा मौका है कि जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी इस लड़ाई को लेकर आये प्रस्ताव पर स्वीकृति एवं एकता बनाकर कार्यवाही करने में असफल रहा है। संयुक्त राष्ट्र में इजराइली प्रतिनिधि गिलाड़ एर्डन (Gilad Erdan) कहते है कि अमरीका के प्रस्ताव के विरोध में वोटिंग करने वाले देश साफ़ कर रहे है कि वे इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संघठन की निंदा करने में समर्थ नहीं है।