7 अक्टूबर के दिन हमास द्वारा इजराइल पर किया गया अटैक पिछले 50 वर्षों का सर्वाधिक घातक अटैक कहा जा रहा है। इस बात की पुष्टि हमले से पूर्व एवं बाद में ली गई सैटेलाइट फोटो को देखकर अच्छे से पता चल रहा है। बाद की फोटो में अटैक के बाद आग की चपेट में आए घर देखे जाए रहे है।
फलीस्तीन के आतंकी संघठन हमास की ओर से इजराइल पर हमले की शुरुआत हुई थी और उसने इजराइल (Israel) पर गाजा से 7 हजार से भी अधिक रॉकेटों से अटैक कर दिया था। इसके बाद उनकी ओर से ही हवाई, समुद्री एवं सीमा पर करने के बाद खून-खराबा शुरू हो गया था। अचानक से ही हुए इस हमले में 1,300 इजराइलियों की जाने गई थी।
हमले को करीबन 9 दिन बीतने को है और सैटेलाइट फोटो में इस भयावह हमले की दास्तान पता चल रही है। 50 वर्षो में हुए इस घातक हमले में बहुत से घरो को आग के हवाले और धुँआ छोड़ते देखा जा रहा है।
इजराइल ने मुँहतोड़ जवाब दिया
इस हमले के बाद ही इजराइल की तरफ से भी बहुत जोरदार कार्यवाही की गई थी और हमास को एयर अटैक का सामना करना पड़ा। इजराइल की जवाबी कार्यवाही में गाजा में 9,600 लोगो में अपनी जाने गँवा दी है। मरने वालों में हमास के बहुत से कमाण्डर भी शामिल है।
अब इजराइल ने जमीनी स्तर पर भी सैनिक और टैंको से गाजा पर हमला बोल दिया है और इसमें 9,600 लोगो के हताहत होने की खबरे है। इजराइल अब दुश्मन के दरवाजे पर ही जाकर कारवाही करने का मन बना चुका है। इस समय इजराइल ने हजार की संख्या में टैंको को गाजा पर उतार दिया है।
पीएम मोदी का आतंकवाद पर हमला
13 अक्टूबर के दिन जी-20 परियामेन्ट्री स्पीकर समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हमास-इजराइल लड़ाई पर अपनी बात रखी थी। हालाँकि उनकी ओर से इजराइल या अगर हमास का नाम नहीं लिया गया था। पीएम (Narendra Modi) के मुताबिक़ इस समय दुनिया पर संकट आय हुआ है और सभी को साथ में आकर चलने की आवश्यकता है।
भारत ने भी दशकों तक आतंक का दंश भुगता है और किसी भी वजह से और किसी भी रूप में यह इंसानियत के विरुद्ध है और सभी को इसको लेकर सख्ती करने की जरुरत है।
गाजा पर कब्ज़ा बड़ी गलती होगी – बाइडेन
युद्ध की शुरुआत में इजराइल को खुलकर अपना सपोर्ट देने वाला अमेरिका भी पैर पीछे कर रहा है। अब अमरीकी प्रेजिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वे गाजा पर इजराइली कब्जे को स्पोर्ट नहीं देते है। उनके मुताबिक़ इजराइल की मंशा गाजा पर कब्ज़ा करने की है जोकि एक भारी भूल होगी। बाइडेन हमास का पूर्णतया विनाश जरूर चाहते है।
हमास बैरियर से लोगो को रोक रहा है
इस समय इजराइल के हजारो सैनिक और टंकी गाजा पर पहुँच चुके है और पीएम की तरफ से गाजा को खाली करने की समयसीमा भी समाप्त हो गई है। अभी गाजा के पास वाले शहर स्देरोट से भी 15,000 लोगो को सही स्थान पर भेजा गया है। इजराइल के अनुसार इस समय हमास की तरफ बैरियर लगाकर लोगो जाने से रोकने के प्रयास हो रहे है।

यह भी पढ़े :- इजराइली सैनिक और टैंक गाजा पहुँचे, पीएम नेतन्याहू ने एक-एक आतंकी को मारने की कसम दोहराई
दक्षिणी गाजा में पाने की सप्लाई शुरू
सन्डे की रात को ग्राउंड स्तर से एक अच्छी खबर भी आई है चूँकि इजराइल ने दक्षिण गाजा में पानी की सप्लाई शुरू की है। अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने जानकारी दी है कि पानी की सप्लाई का निर्णय इजरायल के पीएम (Benjamin Netanyahu) और अमरीका के प्रेजिडेंट बाइडेन की टेलीफ़ोन बातचीत के बाद लिया गया था।