अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल जाने की तैयारी कर ली है और खबरों के अनुसार वे (Joe Biden) बुधवार के दिन इजराइल दौरा कर सकते है। अमरीकी विदेश मंत्री एन्टनी ब्लिंकन ने इस बात की घोषणा की है और बताया कि वे इजराइल जाकर पीएम नेतान्याहू से मीटिंग करने वाले है।
साथ ही विदेश मंत्री के अनुसार बाइडेन इजराइली पीएम (Benjamin Netanyahu) से मिलकर उनके देश का साथ देने की प्रतिबद्धता भी बताएंगे। आगे इन दोनों नेताओ में हमास के साथ युद्ध की रणनीति को लेकर भी वार्ता होगी।
बाइडेन जान के जोखिम पर आएंगे
इस समय युद्ध के हालातो के बीच इजराइल में बाइडेन का दौरा करना काफी जोखिम भरा भी है चूँकि हमास लगातार हमला जारी रखे हुए है और वो (Hamas) रॉकेट से अटैक कर रहा है। हमास के हमले के कारण ही ब्लिंकन और नेतान्याहू को भी बैंकर में जाना पड़ा था। वे सऊदी अरब से हमास को बंधकों को छोड़ने की बात करने गए थे।
बिना शर्त के मदद देंगे – जॉन किर्बी
व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के प्रेसिडेंट जॉन किर्बी ने पत्रकारों को बताया है कि अमरीका ने उन सभी सैनिक प्रणालियों पर कोई शर्त नहीं लगाई है जोकि वे गाजा में हमास पर हमले के लिए इजराइल को दे रहा है। उनके (John Kirby) अनुसार इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। उनको भी इस आतंकी हमले के पीछे जाना चाहिए और हम सभी मदद देंगे।
टू स्टेट सोल्यूशन की जरुरत – बाइडेन
सोमवार के दिन अमरीका के रुख में कुछ बदलाव भी देखे गए थे। बाइडेन ने ये तो कहा है कि हमास को मिटाना ही है किन्तु वे अब ‘टू स्टेट सोल्यूशन’ को लेकर भी मुखर हो रहे है। उनके मुताबिक़ अब फलीस्तीनियों के स्टेट का भी हल स्पष्ट हो। अमरीका के अनुसार यदि इजराइल का गाजा पर अधिपत्य होता है तो यह एक भारी भूल होगी।
1967 में भी गाजा पर कब्ज़ा किया था
इतिहास में देखे तो साल 1967 के संघर्ष में भी इजराइल ने गाजा, वेस्ट बैंक एवं येरूशलम को कब्जाया था किन्तु बाद में उन्होंने गाजा एवं वेस्ट बैंक को छोड़ दिया था। आज भी वेस्ट बैंक पर अप्रत्यक्ष रूप से इजराइल ही नियंत्रण रखता है और गाजा में भी कोई भी वस्तु इजराइल की परमिशन के बिना नहीं मिलेगी।

250 लोग हमास के बंधक बने
हमास के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने जानकारी दी है कि अभी उनके पास गाजा में 200 से 250 नागरिक बंधक है। उनके अनुसार हालातो एवं सेफ्टी की वजह से इनकी सही संख्या तो नहीं दे सकते है किन्तु 200 बंधक तो है ही। टेलीफोनिक बयान में ओबेदा ने कहा है कि लगभग 50 नागरिक अन्य ग्रुप के पास है और किसी दूसरी जगह पर है।
विदेशी बंधक जरूर हमास के गेस्ट है और वे उनकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखेंगे। वे लोग कसम खाते है यदि जमीनी हालात सही होंगे तो इस लोगो की रिहाई होगी। वे स्पष्ट कर रहे है कि गाजा में इजराइली कब्जे की धमकियों से वे नहीं डरेंगे।
4,000 लोगो के मरने की खबर
अभी भी गाजा में हमास और इजराइल के बीच युद्ध भीषण रूप से जारी है और यहाँ पर मारे गए लोगो का आँकड़ा 4 हजार पार कर गया है। अभी युद्ध के 10 दिन होने के बाद इजरायल के मुताबिक़ पहले दिन 1,300 नागरिक मरे थे।
हमास के नियंत्रण वाली जगह में मौजूद फलीस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक़, गाजा में 2,670 नागरिक मरे है और 9,600 लोग हताहत हुए है। बीते एक दिन में ही 455 लोग मरे है और 858 लोग हताहत हुए है।
यह भी पढ़ें :- ब्लैक स्विमसूट में Karishma Kapoor ने शेयर की बोल्ड फोटो, लोग बोले- ‘गर्मी बढ़ी’
युद्ध पर रुसी प्रस्ताव निरस्त हुआ
16 अक्टूबर को रूस में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाकर इजराइल और हमास युद्ध में नागरिको पर हिंसा एवं आंतक की निंदा की है किन्तु इसमें हमास का कोई भी नाम नहीं है। इसके बाद रात्रि के समय ये प्रस्ताव निरस्त किया गया।