परमाणु हमले की धमकी पर घिरे मंत्री एलीयाहू, पीएम नेतान्याहू ने कैबिनेट से निलंबित किया

गाजा में इजराइली सेना और हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान इजराइल के एक मंत्री एलीयाहू परमाणु बम से हमले की धमकी देकर बुरी तरह से फंस गए है। खबरों के अनुसार मंत्री ने कहा था कि इजराइल के पास परमाणु बम गिराना भी एक ऑप्शन है। हालाँकि अपने मंत्री की इस बात को इजराइली पीएम नेतान्याहू ने नकार दिया है।

पीएम (Benjamin Netanyahu) ने उनके इस बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को उनको (amihai eliyahu) अपने मंत्रिमंडल से ही हटा दिया है। अमिहाई एलीयाहू से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया था कि क्या गाजा पट्टी पर परमाणु बम का इस्तेमाल होना चाहिए? तो इसके उत्तर में उन्होंने कहा था कि ये सम्भावनाओ में से एक है।

अपने इस साक्षात्कार में एलीयाहू ने गाजा में मानवीय मदद देने की स्वीकृति पर भी आपत्ति जाहिर की है। उनके अनुसार हम लोग नाजियों को मानवीय मदद नहीं सौपेंगे। वे कहते है कि गाजा के लोग रेगिस्तान में जा सकते है और उनको इसका हल खोजना चाहिए।

इजराइल के न्यूज़ पेपर्स के अनुसार दक्षिणपंथी पार्टी के एलीयाहू सुरक्षा मंत्रिमंडल में भी नहीं है। वो न ही युद्ध के समय के फैसले लेने में सम्मिलित है और न ही लड़ाई के निर्देश देने वाली युद्ध मंत्रिमंडल में दखल रखते है।

ब्लिंकन की फलीस्तीनी प्रेजिडेंट से मीटिंग

गाजा में जारी लड़ाई के बीच रविवार को अपनी पश्चिम एशिया डिप्लोमेसी के अंतर्गत अमेरिकी विदेश मंत्री एन्टनी ब्लिंकन ने वेस्ट बैंक का दौरा किया। इसी समय पर वे (Antony Blinken) फलीस्तीनी प्रेजिडेंट महमूद अब्बास से भी मिले। ब्लिंकन ने अपने इस दौरे को आम लोगो के दुःख कम करने एवं युद्ध के बाद की दशा में इस इलाके के लिए खाका बनाने की शुरुआत करनी है।

जॉनसन एवं पूर्व ऑस्ट्रेलियन पीएम इजराइल पहुँचे

ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन एवं पूर्व ऑस्ट्रेलियन पीएम स्कॉट मॉरिसन भी इजराइल दौरे पर है। ये दोनों ही अलग-अलग रविवार को तेल अवीव पहुंचे है। ये नेता मंगलवार को इजराइल के दक्षिणी क्षेत्रों के दौरे पर जायेंगे जिस जगह पर हमास ने नरसंहार, तोड़पोड़ एवं दुष्कर्म की घटना की है।

गाजा पट्टी पर बमबारी से 53 की मौत

गाजा पट्टी में रात्रि के समय इजराइल की बमबारी में शरणार्थी कैम्प के 53 नागरिक मर गए है। रविवार की सुबह हुए इस हमले के दौरन ये सभी लोग सो रहे थे। एक दूसरे बम अटैक में एक ही परिवार के 21 लोगो के मरने की खबर है। संवेनदशील जगहों पर बमबारी होने और महिलाओ-बच्चो के मरने के बाद फिर से अरब देश युद्धविराम की माँगे कर रहे है।

बाइडेन ने सीमित युद्धविराम की बात कही

गाजा पट्टी में युद्धविराम का भारी दबाव झेल रहे अमरीकी प्रेजिडेंट बाइडेन ने मानवीय मदद की सप्लाई एवं बँटवारे हेतु इजराइल के हमले को तय समय तक रोके जाने के संकेत दिए है। किन्तु इजराइली पीएम नेतान्याहू इस प्रकार के युद्ध विराम की बात को नकार चुके है।

60 बन्दी लापता हुए – हमास

7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने के बाद हमास के आतंकी काफी इजराइली नागरिको को बंदी बनाकर लाए थे। अब हमास का कहना है कि गाजा पर इजराइल के हमले के बाद 60 बंदी लापता है। हमास के सैन्य प्रवक्ता अबू उबैद ने इजराइली हमलो से गिर बिल्डिंग के नीचे 23 बन्दको के दबने का अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें :- Big Boss OTT विनर एल्विश यादव पर साँपो के जहर सप्लाई करने के आरोप लगे

युद्ध विराम को लेकर प्रदर्शन हुए

रविवार को बहुत से देशों के शहरों में गाजा पट्टी में मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ने के बाद विरोध प्रदर्शन हुए है। गाजा में इस युद्धविराम के लिए लन्दन, बर्निन, पेरिस, जकार्ता एवं इंस्तांबुल जैसे मुख्य शहरों में प्रदर्शन देखे गए है। लन्दन में यह प्रदर्शन उग्र हो गया और 4 पुलिस कर्मी भी चोटिल हुए है।

Leave a Comment