हमास के खिलाफ गाजा में जारी अभियान के तहत इजराइल की आर्मी ने गाजा सिटी को घेरने के बाद दो भागो में बाँटा है। इसके बाद तीसरी बार गाजा में कम्युनिकेशन सर्विसेज बंद हो गई है। खबरों के अनुसार आगे वाले दो दिनों में इजराइली आर्मी गाजा पट्टी में एंट्री कर सकती है।
इजराइल की सीमा के रियर एडमिरल डेनियर हैगारी ने जानकारी दी है कि इस समय उत्तरी गाजा एवं दक्षिणी गाजा का विभाजन हो चुका है। वे (denier hagari) इस घटना को गाजा में शासन कर रहे हमास के आतंकियों के विरुद्ध लड़ाई का खास चरण कहते है। गाजा में इंटरनेट सेवा बंद होने की पुष्टि फलस्तीनी कम्युनिकेशन कम्पनी पालटेल ने भी कर दी है।
ब्लिंकन ने वरिष्ठ नेताओं से मीटिंग की
अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी गाजा के लोगो की दशा को बेहतर करने के लिए क्षेत्रीय सहमति कायम करने को लेकर पश्चिम एशिया का दौरा किया है। इस दौरे में वे (Antony Blinken) बहुत से देशो के शीर्ष नेताओ के साथ में मीटिंग आकर चुके है किन्तु इनका कोई खास रिजल्ट सामने नहीं आया है।
ब्लिंकन ने अपने दौरे को तुर्किए की राजधानी अंकारा में विदेश मंत्री हकान फिदान से मीटिंग करने के बाद ख़त्म किया है। इसे पहले भी वे जॉर्डन, वेस्ट बैंक, साइप्रस एवं इराक के दौरे पर गाजा लड़ाई को रोकने के अमरीकी प्रस्ताव को समर्थन माँग चुके है।
अगला हमला यूरोप पर होगा
हमास के साथ युद्ध के बीच इजराइली पीएम नेतान्याहू ने इस युद्ध को सभ्यता एवं बर्बरता के बीच संघर्ष कहा है। उनके (Benjamin Netanyahu) मुताबिक़ यदि मध्य-पूर्व में आतंक की धुरी गिर गया है तो इसके बाद का नम्बर यूरोप का रहेगा और कोई भी सेफ नहीं होगा। नेतान्याहू के अनुसार आतंकी की धुरी का नेतृत्व ईरान के हाथो में है और हमास, हिजबुल्लाह, हैथिस भी शामिल है।
शरणार्थी कैम्प में 53 लोग मरे
रविवार के दिन मध्य गाजा पट्टी के दो शरणार्थी कैम्प पर अटैक हुए और इसके बाद 53 नागरिक मरे है। इस बात को लेकर गाजा के स्वास्थ्य अधिकारीयों ने खबर दी है। गाजा में मघाजी शरणार्थी कैम्प में 40 लोग मरे है और 34 लोग हताहत हुए है। इसी तरह से मध्य गाजा ब्यूरिज शरणार्थी कैम्प में भी एयर अटैक से 13 नागरिक मरे है।
अभी तक 10 हजार फलीस्तीनी मारे गए
लगभग एक महीने के युद्ध काल में इजराइल ने हमास को जबरदस्त नुकसान पहुँचाया है। इजराइल की तरफ से हो रहे हवाई हमले एवं जमीनी कार्यवाही में हमास के अड्डे ख़त्म हो गए है। अभी तक आपसी संघर्ष में 10 हजार नागरिको के मारे जाने की खबर है और हमास के 450 अड्डे नष्ट हो चुके है।
अमेरिका की इजराइल से अपील
युद्ध के बीच अमेरिकी प्रेजिडेंट बाइडेन ने अपील की है कि इजराइल आतंक के खिलाफ अपनी जंग जारी रखे किन्तु गाजा के आम लोगो को लड़ाई का निशाना न बनने दें। यहाँ के आम लोगो को सुरक्षित जगहो पर जाने की आज्ञा मिले। यदि ये लोग अपना देश छोड़कर कही जाना चाहे तो इनको जाने दें।
अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बाइडेन और नेतान्याहू की वार्ता की जानकारी देते हुए बताया है कि वे स्वयं इस वार्ता को आरम्भ मानते है न कि अंत। इस वजह से हमे आशा है कि हमारी तरफ से मध्यस्थता की पैरवी होती रहेगी।

यह भी पढ़ें :- जाति जनगणना पर बीजेपी का रुख बदला, दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक में बड़े नेता पहुँचे
भारत-ईरान ने शान्ति का पक्ष लिया
सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ईरानी प्रेसिडेंट सैय्यद इब्राहिम से फोन वार्ता भी की है और दोनों के बीच पश्चिम एशिया के नाजुक हालातो पर वार्ता हुई है। ये दोनों ही इस क्षेत्र में शान्ति कायम करने को एकमत हुए है।