इजराइली सेना में अपने ऊपर लग रहे हॉस्पिटल हमले के आरोपों को नकार दिया है और वे इस घटना के लिए फलीस्तीन के इस्लामिक जिहादियों को दोषी बता रहे है। इजराइल (Israel) ने मरे लोगो की संख्या के दावे पर भी प्रश्न किये है। अभी तक करीब 5 हजार नागरिक इजराइल-हमास युद्ध में अपनी जाने गँवा चुके है। 17 तारीख को हॉस्पिटल बम धमाके में बहुत लोग मरे थे।
इजराइल ने घटना का वीडियो जारी किया
इजराइली सेफ्टी फ़ोर्स की तरफ से एक वीडियो भी साझा किया गया है जिसमे हॉस्पिटल पर राकेट गिरने से पहले एवं बाद के समय के दृश्य दिख रहे है। इस वीडियो के माध्यम से इजराइल ने अपने पक्ष का ठोस दावा पेश किया है।
IDF के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया है कि शुरूआती जाँच में सामने आ रहा है कि राकेट पहले पार्किंग में गिरा है और इस विस्फोट में कोई भी नहीं मरा है।
वीडियो में सामान जलते दिखे
IDF प्रवक्ता (Jonathan Conricus) के अनुसार वीडियो देखे तो बम अटैक के स्थान पर एक काला एरिया पड़ा है जैसे कि उस जगह भीषण आग भड़की है। ये ही वो केंद्र रहा है जहाँ पर रॉकेट ने प्रभाव डाला है। 15 कारे इस घटना से प्रभावित हुई है और जल रहे सामन भी नजर आ रहे है। इसमें ये नहीं दिख रहा है कि वे डेड बॉडी है।
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा गलत
अब वीडियो को जारी करके IDF ने हमास के कण्ट्रोल वाली हेल्थ मिनिस्ट्री के दावों पर प्रश्न किये है जिसके अंतर्गत वे हॉस्पिटल के अटैक में बहुत से लोगो के मरने का की बात कह रहे है। लेफ्टिनेंट के मुताबिक़ यदि सचमुच में इस जगह पर 500 के लगभग नागरिक मरे है तो उनकी डेड बॉडीज कहाँ है।
इजराइली बम अटैक से गड्डा होता
इजराइल का पक्ष है कि वीडियो एवं फोटो से स्पष्ट है कि उस जगह पर भयानक आग लगी है। अगर ये अटैक इजराइल ने किया होता तो इस जगह पर गड्डा बनता न कि आग लगती। खबरों को देखने पर पता चलता है कि इसी प्रकार के अटैक इजराइल पर भी हुए है जिसमे इजरायल पर हुए अटैक में जलती कारे एवं सामान नजर आ रहे है।
हॉस्पिटल अटैक में इजराइल दोषी नहीं – अमरीका
हॉस्पिटल पर विस्फोट वाली घटना को लेकर अमरीका ने भी अपने स्तर पर ख़ुफ़िया जाँच की है। इसको लेकर व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि गाजा के इस हॉस्पिटल पर हुए विस्फोट में इजराइल संलिप्त नहीं है। प्रेजिडेंट बाइडेन (Joe Biden)के अनुसार, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये विस्फोट ‘आतंकी ग्रुप’ के मिसफायर हुए राकेट के कारण हुआ है।
A failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization hit the Al Ahli hospital in Gaza City.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 18, 2023
IAF footage from the area around the hospital before and after the failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization: pic.twitter.com/AvCAkQULAf
ऐसी घटना ‘वार क्राइम’ कहलाती है
युद्ध को लेकर बने अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत लड़ाई में सभी नागरिको की सेफ्टी का ध्यान रखना है जोकि लड़ाई का हिस्सा नहीं है। ऐसी नागरिको, बस्तियों एवं कार्यकर्ताओ पर हमले नहीं हो सकते है। स्कूल एवं हॉस्पिटल को निशाना बनाना यूनिटेड नेशन के कानून में बड़ा उल्लंघन होता है। इस प्रकार की अपराध ‘वार क्राइम’ कहलाता है।
यह भी पढ़ें :- सैटेलाइट फोटो ने इजराइल पर हुए हमास के हमले की भयावह कहानी बताई, जले घर और धुआँ दिखा
बाइडेन से नाराज अरब देश
बाइडेन और अरब देशों के बीच जॉर्डन में मीटिंग होने वाली थी जिसको हॉस्पिटल की घटना के बाद कैंसिल किया गया है। दरअसल अमरीका की तरफ से इस मामले में इजराइल को निर्दोष करार दिया गया है। अब अमरीका भी इजराइल और ईरान के बीच फंसता दिख रहा है। इस मीटिंग में बाइडेन को इराक, इजिप्ट, फिलिस्तीन, सऊदी अरब और दूसरे मुस्लिम देशों से मिलना था।