हमास और इजराइल के बीच चल रही लड़ाई को इस 7 नवंबर में एक महीने का समय पूरा होने पर इजराइली पीएम नेतान्याहू ने बड़ी बात कही है। उनके (Benjamin Netanyahu) मुताबिक़ इस युद्ध के समाप्त होने के बाद उनकी सरकार गाजा की सुरक्षा का जिम्मा लेगी। अभी इजराइली सेना ने गाजा को दो भागो में बाँट दिया है और सेना ने गाजा पट्टी एवं वेस्ट बैंक में अपने मिशन को जारी रखा है।
इजराइल की तरफ से हमास के खिलाफ जारी युद्ध के एक महीने बाद ही अपनी बाउंड्री एवं कार्यवाही में वृद्धि के संकेत दिए है। पीएम नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि 365 मीटर स्कवायर में मौजूद गाजा पट्टी को सुरक्षा देने की पूरी जिम्मेदारी इजराइल की रहेगी। ये बात साफ है कि गाजा को भी वेस्ट बैंक की भाँति व्यवस्था मिलेगी।
इस समय वेस्ट बैंक में फलीस्तीनी प्राधिकार के प्रेजिडेंट महमूद अब्बास चयनित है किन्तु सुरक्षा एवं दूसरी प्रभावित करने वाली व्यवस्था इजराइल ही देखता है। गाजा पट्टी में भी इस समय पर हमास की राजनैतिक ब्रांच की ही सरकार है।
सैन्य कार्यवाही को रोक सकते है नेतन्याहू
एक अमरीकी न्यूज़ चैनल को अपने साक्षात्कार के दौरान गाजा में प्रचुर मात्रा में मानवीय मदद की वस्तुओ की सप्लाई एवं बँटवारा होने के लिए सैनिक कार्यवाही को रोकने के संकेत दिए है। किन्तु वे स्पष्ट कर चुके है कि बंदी नागरिको के रिहा होने से पहले कोई युद्धविराम नहीं होगा।
इंटरव्यू में पीएम नेतान्याहू कहते है कि हमने देखा है जिस समय ये (गाजा) हमारे पास नहीं था तो क्या हुआ? जिस समय हमारे पास सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी नहीं थी तो हम सभी ने जाना कि हमास कितना बढ़ चुका है। इसको लेकर हमने कल्पना भी नहीं की थी।
गाजा में युद्धविराम हो – अरब देश
अमरीकी प्रेजिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) की ओर से गाजा में मानवीय मदद को प्रचुर मात्रा में पहुँचाने एवं इनके बँटवारे के लिए युद्धविराम की निरंतर कोशिशे हो रही है। इस वजह से अमरीकी विदेश मंत्री ब्लिंकिन भी बीते दिनों इजराइल एवं अरब देशों का दौरा कर। इस वार्ता में सभी अरब देशों ने तत्काल युद्धविराम की माँग रखी है।
इजराइली सेना गाजा के केंद्र में पहुँची
इस समय इजराइली ग्राउंड फोर्स में गाजा पर ताबड़तोड़ अटैक जारी रखा है। उनके जवान गाजा के एकदम बीच तक पहुँच चुके है और हमास के अड्डों को बम विस्फोट से नष्ट कर रहे है। जवानो ने हमलो में एम्यूजमेंट पार्क एवं यूनिवर्सिटी में बनाये गए हमास के ठिकानों एवं टनल को मिटा दिया है।
इजराइली रक्षा मंत्री गैलेंट (yoav galant) ने जानकारी दी है कि उनकी आर्मी इस समय पर गाजा सिटी के दिल यानि कि सेंटर में पहुंच गई है। वहां पर उनको हमास की टनल एवं गोदामों की जानकारी मिली है। इजराइली पैराट्रूपर बिर्गेड ने गाजा पार्क के नजदीक ही एक हंसी सुरंग को भी ढूँढ़कर नष्ट किया है।
शिफा हॉस्पिटल के शरणार्थी भयभीत
इस समय पर गाजा शहर का शिफा हॉस्पिटल मरीज एवं शरणार्थियों से एकदम भर चुका है और वे खाने एवं पानी की कमी से भी जूझ रहे है। इसी बीच इन लोगो को इजराइली आर्मी की कार्यवाही से भी डर लग रहा है। यहाँ के निवासी मारवान अब्दुल्ला बताते है कि हम लोगो को नींद नहीं आ रही है और हर दिन के साथ हालात खराब हो रहे है।

यह भी पढ़ें :- मोदी कैबिनेट में फेरबदल: रिजिजू पर गिरी गाज, मेघवाल को मिली कानून मंत्रालय की कमान
नेतन्याहू पर बंधकों की रिहाई का दबाव
पीएम नेतान्याहू के युद्ध विराम के संकेतो के बाद भी उन पर अपने देश के नागरिको को हमास के कब्जे से छुड़ाने का दबाव बना हुआ है। एक महीने से जारी संघर्ष के बाद से गाजा में 10 हजार से अधिक लोग अपनी जीने गँवा चुके है। इजराइल के साथ उनके समर्थक अमरीका पर भी युद्धविराम को लेकर दबाव बढ़ने लगा है।