गाजा पट्टी के हॉस्पिटल में बम अटैक से सैकड़ो लोगो की जाने गई, पीएम नेतन्याहू ने आतंकी घटना बताई

इजराइल और हमास के बीच जारी लड़ाई भयंकर परिणाम ला रही है। कल रात हमास (Hamas)ने दावा किया है कि इजराइल की आर्मी के राकेट ने हॉस्पिटल में 500 से अधिक लोगो की जान ले ली है। इजराइली पीएम (Benjamin Netanyahu) ने हमास के इन दावों को नकारते हुए बताया है कि ये हमला दरअसल IDF के बजाए आतंकियों ने किया है।

दोनों ओर से जारी हमलो के कारण अभी तक 4,500 से भी अधिक लोगो के मरने की खबरे है। आज ही अमरीकी प्रेजिडेंट इजराइल के प्रति सहयोग प्रकट करने के लिए तेल अवीव आने वाले है। मंगलवार की रात पर हॉस्पिटल वाले हमले को लेकर पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा का इस हमले के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए।

यह अटैक मध्य गाजा में मौजूद अंतिम ईसाई ‘अल अहली’ हॉस्पिटल पर किया गया था। नेतान्याहू इस बर्बर अटैक को आतंकियों की कारामात बताते है जिसमे वो लोग हमारे लोगो एवं बच्चो को मारने के बाद अपने बच्चो को भी मारने में लगे हुए है। ये काम इजराइल की आर्मी का न होकर आतंकियों का है।

हॉस्पिटल अटैक पर IDF का पक्ष

हॉस्पिटल पर विस्फोट की घटना को लेकर IDF ने कहा है कि ये हमला इस्लामिक जिहाद का ही काम है। उनके मुताबिक दुश्मन ने इजराइल पर काफी रॉकेट दागे थे और इन्ही में से एक गलत रॉकेट ने हॉस्पिटल पर विस्फोट कर दिया। हमे मिली ख़ुफ़िया इनपुट के मुताबिक़ इस घटना के पीछे इस्लामिक जिहाद आतंकी ग्रुप ही है।

रूस और यूएई ने आपातकालीन UN बैठक बुलाई

ताजा खबरों के अनुसार रूस और यूएई ने दोनों तरफ की लड़ाई को लेकर यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलाई है। ये मीटिंग गाजा के इसी हॉस्पिटल अटैक को लेकर हो रही है चूँकि इसमें 500 से अधिक फलीस्तीनी नागरिक मरे है। अब सऊदी अरब, यूएई, बहरीन, मिस्त्र, जॉर्डन एवं तुर्की जैसे देश इस हमले के आरोप इजराइल पर लगा रहे है।

हॉस्पिटल पर अटैक नरसंहार – हिजबुल्लाह

लेबनानी संघठन हिजबुल्लाह ने भी इस बारदात के विरोध में ‘क्रोध दिवस’ बुलवाया है। वे लोग (Hezbollah) इस घटना को नरसन्हार कहते हुए इजराइल पर इसकी जिम्मेदारी डाल रहे है। हिजबुल्लाह ने इसको नरसंहार एवं क्रूर अपराध कहते हुए आज के दिन को दुश्मन के लिए क्रोध का दिन कहा है। बहरीन ने भी अब ‘सीजफायर’ की बात कही है।

हॉस्पिटल पर हमला निन्दनीय – WHO

हॉस्टिपल पर बम विस्फोट की घटना को लेकर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) ने भी कड़ी निंदा जताई है। डब्ल्यूएचओ ने बयान दिया है कि उस हॉस्पिटल में लोग का उपचार हो रहा था और उनके तीमारदार भी थे। कुछ विस्तापितो ने भी वहाँ शरण ली थी और अभी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार सैकड़ो ने अपनी जाने गवाई है।

डब्यूएचओ के अनुसार, ये हॉस्पिटल उत्तरी गाजा पट्टी में मौजूद 20 हॉस्पिटल्स में से था जोकि इजराइल के निकासी आदेश से पीड़ित था। खतरे, मरीजों की स्थिति एवं विस्तापितो के लिए एम्बुलेंस, बिस्तर एवं जगह की तंगी के कारण निकासी की बात नहीं मान पा रहा था।

दुनियाभर के मुसलमान जंग में उतरेंगे – ईरान

दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में हो रहे युद्ध अपराध को लेकर ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्लाह ख़ामेनई ने कहा है कि यदि गाजा में इजराइली सेना के युद्ध अपराध रुकते नहीं है तो दुनिया के सभी मुसलमान लड़ाई में आ जायेंगे। फिर इन लोगो और ईरानी आर्मी को कोई भी रोक नहीं सकेगा।

यह भी पढ़ें :- मणिपुर के कुकी समुदाय के लोग इजराइली यहूदी है, DNA टेस्ट में भी ऐसी ही बात सामने आई

ईरानी विदेश मंत्री भी इजराइल को जमीनी हमले की अनुमति को गलत मानते है। बुधवार को जॉर्डन में भी खाड़ी के देशो की बैठक होने वाली थी किन्तु हॉस्पिटल वाली घटना के बाद ये बैठक कैन्सिल हो चुकी है।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।