इजराइल के खिलाफ हमास के हमले का जवाब इजराइल की ओर से काफी जोरदार तरीके से दिया जा रहा है। इजराइल ने युद्ध की देखरेख के लिए अपने यहाँ सत्ता पक्ष एवं विपक्ष की साझा सरकार बना ली है। हमले के बाद पहली बार पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हर एक आतंकी के अंत की घोषणा कर दी है।
हमास का अंत निश्चित – इजराइली पीएम
दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के बीच इजराइल के पीएम (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को अपना बयान दिया है। उनके मुताबिक़ फलीस्तीन के आतंकी ग्रुप हमास का मरना निश्चित। हमले के शुरू होने के बाद पहली बार पीएम ने हमास के अंत की घोषणा की है। उनके मुताबिक़ ये संघठन इस्लामिक स्टेट के जैसा ही है और हम भी हमास को उसकी की तरह से ख़त्म करेंगे।
इजरायल में युद्धकालीन साझा सरकार बनी
इस समय इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू एवं वरिष्ठ विपक्षी नेताओं ने हमास से युद्ध के दौरान देखरेख करने के लिए साझी सरकार की स्थापना की है। बुधवार को इनके बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए और पहले भी नेशनल यूनिटी पार्टी नेता बेनी गैट्स ने आपातकाल के लिए साझा सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की थी। उनके अनुसार वे 5 सदस्यों का युद्ध प्रबंधन कैबिनेट बनायेगें।
गाजा की सीमा पर 3 लाख इजराइली जवान
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेन्ट (Yoav Gallant) ने अपने जवानो के लिए बयान जारी किया है कि हमास बदलना चाह रहा है और ये उसको मिलेगा। गाजा में जो कुछ था वो नहीं रहेगा। हमारे हवाई हमले के बाद हम जमीन से भी जाने वाले है। हम लोगो को इंसान के भेष में जानवरो से लड़ना पड़ रहा है।
IDF प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिकस के अनुसार गाजा की सीमा पर 3 लाख जवान लगाए गए है। ये तय कर देंगे कि लड़ाई के बाद हमास के पास कोई भी सैनिक ताकत बची न रहे।
इजराइल ने आधुनिक बम बरसाए
अब इजराइल ने संघर्ष को बढ़ता देख पाने आधुनिक बम, टैंक एवं लड़ाकू विमानों को मैदान में उतार दिया है। इस समय गाजा के आसमान से लगातार बम के हमले हो रहे है। एक शक्तिशाली सेना के साथ इजराइल की ताकत उसके ये मॉडर्न हथियार भी है।
गाजा से नागरिक बेघर हुए – संयुक्त राष्ट्र
यूनाइटेड नेशन ने रिपोर्ट जारी की है जिसमे गाजा पर हुए अटैक में अभी तक 3.38 लाख नागरिको के बेघर होने की बात कही है। दोनों देशो के संघर्ष में 2,100 नागरिक जान गँवा चुके है जिनमें से गाजा क्षेत्र में 1,000 नागरिक एवं इजराइल में 1,200 नागरिक मरे है। फलीस्तीन के अनुसार हवाई हमले से हर घण्टे उनके 51 लोग मर रहे है।
गाजा में खाना-पीना बंद हुआ
खबरों के मुताबिक़ इजराइली आर्मी के हमले में 900 से ज्यादा फलीस्तीनी नागरिक मर चुके है। शनिवार से अभी तक हमास ने 1,200 से ज्यादा इजराइली लोगो को मार डाला है। इस समय इजराइल ने गाजा पर एकदम नाकाबंदी के आर्डर दे दिए है और गाजा में खाना, पानी एवं ईंधन की व्यवस्था एकदम बंद हो चुकी है।
बंधकों को एक-एक करके मारेंगे – हमास
हमास अपने बंधन में आए इजराइली और विदेशी नागरिको को गाजा की सड़को पर परेड करवा रहा है। साथ ही उसने ये भी धमकी दी है कि यदि गाजा के नागरिको पर कोई अटैक होता है तो वो इन बंधकों को एक-एक करके मरना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें :- अमेरिका में बनाकर तैयार हुआ बड़ा हिन्दू मन्दिर स्वामीनारायण अक्षरधाम मन्दिर
इजराइल पर लेबनान का भी हमला
इजराइल और फलीस्तीन की जंग में लेबनान भी शामिल हो चुका है। लेबनानी समूह हिज्बुल्लाह ने इजराइल की आर्मी पर टैंकरोधी मिसाइल छोड़ी। लेबनान की तरफ से बहुत से लड़ाकू विमान भी इजरायल में प्रवेश कर चुके है। इसके जवाब ने इजरायल की आर्मी ने लेबनान की तरफ भी हमले शुरू कर दिए है। इजराइल के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में 1 अधिकारी एवं 2 सैनिक शहीद हुए है।