युद्धविराम की कोशिशों के बीच गाजा में भीषण युद्ध छिड़ा, IDF ने जमीनी कार्यवाही के विस्तार की बात कही

गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा में हमास और इजराइल की आर्मी (IDF) के बीच भयंकर युद्ध छिड़ गया है। इस जगह की आबादी भी काफी घनी है और यह क्षेत्र अल-शिफा हॉस्पिटल से भी काफी समीप ही है। इजराइल की आर्मी का दावा है कि इसी हॉस्पिटल के नीचे ही हमास ने अपना मुख्य कण्ट्रोल सेंटर बनाया है।

इस समय गाजा का अल-शिफा हॉस्पिटल सैकड़ो मरीजों से साथ ही हजारो नागरिको का शरण स्थल बना हुआ है। अमरीका एवं अन्य देशो की तरफ से हो रही युद्ध विराम के प्रयासों के बीच पीएम नेतान्याहू (Benjamin Netanyahu) ने स्पष्ट किया है कि बंधक नागरिको को छोड़े जाने के बाद ही यह लड़ाई रुकेगी। हमास ने 7 अक्टूबर से ही 240 इजराइली एवं विदेशो नागरिको को बंधक बनाया हुआ है।

कतर एवं मिस्त्र के नेतृत्व में गाजा पट्टी पर अस्थाई युद्धविराम के प्रयास हो रहे है किन्तु अभी तक हमास ने सिर्फ 15 बंधकों को आजाद करने पर रजामंदी दी है। अमरीका भी ऐसी ही कोशिशे कर रहा है किन्तु इजराइल इतनी कम संख्या में बंधकों की रिहाई पर राजी नहीं है। अभी फ़्रांस में भी फलस्तीनी लोगो की मदद के लिए मीटिंग के बाद डेढ़ अरब डॉलर सहायता राशि देने पर चिंतन चल रहा है।

गाजा में भूमिगत पानी-ऑक्सीजन के भण्डार मिले

इजराइली आर्मी (IDF) ने अपने एक्स पोस्ट से कहा है कि उनके लड़ाकू इंजीनियर्स इस समय पर हमास की गाजा स्थित टनल के आधार ढांचे को मिटाने में लगे है। इन टनल के भीतर पानी एवं ऑक्सीजन के स्टोर प्राप्त होने से साफ़ हो जाता है कि हमास लम्बे टाइम पीरियड के लिए भूमिगत रहने की तैयारी में था।

लड़ाई के शुरू से अभी तक इजराइली आर्मी 130 टनल के एंट्री डोर मिटा चुकी है। बीते दिनों ही IDF ने अपनी एक वीडियो पोस्ट की है जिसमे गाजा के स्कूल के पास हमास की टनल के मुख्य द्वार को नष्ट करने को दिखाया है। IDF के अनुसार वे अपने जमीनी स्तर के हमलो को बढ़ाते हुए हमासी आतंक के ढाँचे को मिटाने में संलग्न है।

हॉस्पिटल स्टाफ ने इजराइली दावा नकारा

इस समय इजराइली सेना (IDF) एवं हमास के बीच जिस गाजा पट्टी पर लड़ाई जारी है वहाँ पर अल-शिफा हॉस्पिटल के कर्मी उनके यहाँ अथवा बिल्डिंग के नीचे हमास की क्रियाशीलता को साफ़तौर पर नकार रहे है। उनका आरोप है कि यह सब कुछ सेना इस हॉस्पिटल पर अटैक करने के उद्देश्य से कर रही है।

अल-शिफा हॉस्पिटल में विनाशकारी हालात – WHO

गाजा पट्टी के सबसे पुराने फलीस्तीनी हॉस्पिटल अल-शिफा को लेकर यूनिटेड नेशन की राहत कार्य एजेंसी और विश्व स्वास्थ्य संघठन (WHO) ने साझा बयान जारी करते हुए अपनी चिन्ताएं व्यक्ति की है। उनके अनुसार यहाँ के हर एक बिस्तर पर 2 मरीज मौजद है और आपातकाल विभाग एवं वार्डो में भी जगह नहीं है।

यहाँ डॉक्टर्स कॉरिडोर, फर्श एवं ऑउटडोर्स पर मरीजों का उपचार करने को मजबूर है। यहाँ पर एडमिट होने वाले लोगो की संख्या भी बढ़ने में लगी है और लोगो को अकारण ही असहनीय दर्द को झेलना पड़ रहा है। इनके लिए दवाई एवं एनेस्थीसिया भी समाप्त होते जा रहे है।

Al-Shifa Hospital
Al-Shifa Hospital

यह भी पढ़ें :- दिल्ली में कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी शुरू, आईआईटी कानपुर से मीटिंग हुई

अमरीका-इजराइल में मतभेद उभरे

गाजा पट्टी पर जारी युद्ध को अस्थाई रूप से रोकने के मामले पर इजराइल एवं अमरीका में ठन गई है। 9 नवंबर में अमरीका की तरफ से बयान आया है कि हर दिन 4 घंटो के लिए युद्धविराम पर सहमति हुई है और इजराइल की आर्मी इसको लागू करने वाली है। इस समय पर लोग इधर-उधर जा सकेंगे और मानवीय सहायता भी पहुंचेगी।

अमरीकी प्रेजिडेंट बाइडेन (Joe Biden) एवं पीएम नेतान्याहू के बीच इस बात को लेकर फ़ोन पर सहमति देने के कुछ ही घंटो बाद इजराइल के पीएम ओफ़्फ़िए में इस प्रकार की सहमति को एकदम से नकारा है। यह भी कहा कि बंधी नागरिको की आजादी तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

Leave a Comment