अमरीका और अरब नेताओ ने इजराइल पर युद्धविराम का दबाव बनाया, पीएम नेतान्याहू ने इंकार किया

गुरुवार से इजराइल के सुरक्षा बलो ने गाजा शहर की घेराबंदी करने का फैसला किया है। इसके बाद अमेरिका एवं अरबी नेताओ ने इस घेराबंदी में कमी करने एवं लोगो की सहायता के लिए युद्धविराम लेने का दबाव बनाने के प्रयास किये है। किन्तु अभी 4 सफ्ताह बाद भी हमास के खिलाफ इजराइल की लड़ाई जारी है।

अमरीकी प्रेजिडेंट बाइडेन (Joe Biden) ने मानवीय मदद की आपूर्ति देने के लिए युद्धविराम का मशवरा दिया है। किन्तु इजराइल ने गाजा सिटी को चारो तरफ से घेरने के बाद हमले बढ़ा दिए है। आर्मी टैंको के साथ आगे बढ़कर घेराबंदी को छोटा करने में लगी है। साथ ही एयर स्ट्राइक के द्वारा हमास के प्रतिरोध को भी खत्म कर रही है।

अमरीकी विदेश मंत्री तेल अवीव पहुँचे

युद्ध बंदी का दबाव आने के बाद इजराइली पीएम नेतन्याहू ने ऐसी किसी भी सम्भावना को एकदम नकार दिया है। वे (Benjamin Netanyahu) स्पष्ट कर चुके है कि हमास के मिटने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इजराइल का कहना है कि हमास ने फलस्तीनियों के घरो के नीचे ही टनल बनाई है। उनके (Hamas) जवानो को काले बैगो में डालकर भेजेंगे।

शुक्रवार को तेल अवीव आकर अमरीकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने इजराइल को गाजा के आम नागरिको को इन हमलो से बचाने की अपील की है। उनके (Antony Blinken) अनुसार इस तरह से इजराइल का समर्थन करने वाले अमरीका की भी वैश्विक इमेज खराब हो रही है। उन्होंने यहाँ आकर गाजा के हॉस्पिटल में डीजल की सप्लाई की सम्भवनाओ पर भी वार्ता की है।

इजराइली हमले न रुके तो युद्ध फैलेगा

लेबनानी संघठन हिज्बुल्ला ने चेताया है कि यदि इजराइल ने गाजा पट्टी पर अटैक करना बंद नहीं किया तो इस लड़ाई का दायर फ़ैल सकता है। इस लड़ाई की चपेट में पश्चिम एशिया आ जायेगा। हिजबुल्लाह के चीफ नसरुल्ला के अनुसार, निर्दोष फलस्तीनियों पर अत्याचार हो रहा है तो हिजबुल्लाह उनके समर्थन में कोई कमी नहीं छोड़ेगा।

हिज्बुल्ला के मुताबिक़ उनको अमरीकी चेतावनी से भी कोई असर नहीं पड़ता है और वे सभी विकल्पों को खुला रखे है। अभी भी लेबनान की बाउंड्री पर हिज्बुल्ला और इजराइल की आर्मी में झड़प चल रही है।

अमरीकी सदन में इजराइल के लिए बिल पास

गुरूवार को अमरीका के सदन में रिपब्लिक का एकलौता इजराइली सहायता बिल पास हुआ है। किन्तु इस बिल को सीनेट में कुछ गतिरोध का सामना भी करना पड़ा। इस बिल में इजराइल की मदद के लिए 14.3 अरब डॉलर के प्रावधान है। अमरीका की यह मदद इस लड़ाई में इजराइल का समर्थन दर्शाती है। जर्मनी ने भी हमास की एक्टिविटी को बैन किया है।

आतंक के मुद्दे पर एक साथ हो – जयशंकर

शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि हमास ने इजराइल के विरुद्ध बड़ा कदम लिया था किन्तु फलीस्तीन मामले का समाधान वार्ता से होना चाहिए। यहाँ जयशंकर सीनेट के विदेश मुद्दों एवं रक्षा समिति के जॉइंट सेशन में सम्बोधन दे रहे थे।

जयशंकर ने मुताबिक़, यदि आतंकवाद का कोई मुद्दा आता है तो हम सभी को साथ में आना होगा। फलीस्तीनी नागरिको की समस्या का कुछ समाधान ढूँढना होगा। जयशंकर (S. Jaishankar) ने इटली के डिप्टी पीएम एंटोनियो ताजानी से भी मीटिंग की और इसमें पश्चिमी एशिया एवं यूक्रेन को लेकर वार्ता हुई।

S. Jaishankar
S. Jaishankar

यह भी पढ़ें :- Big Boss OTT विनर एल्विश यादव पर साँपो के जहर सप्लाई करने के आरोप लगे

रुसी ग्रुप हिज्बुल्ला को मदद देगा

इजराइल के द्वारा जारी युद्ध के बीच रूस के वैगनार ग्रुप ने लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्ला को मॉडर्न एयर सेफ्टी मिसाइल प्रणाली देने की बात कही है। अमरीका के ख़ुफ़िया विभाग ने दावे किया है कि SA-22 प्रणाली को पेंटिर – S1 भी कहते है। इसको रूस की ओर से यूक्रेन लड़ाई में भी लगाया गया था। लेबनानी बॉर्डर पर हिज्बुल्ला और इजराइल में लड़ाई जारी है।

Leave a Comment