बाइडेन और नेतान्याहू के बीच फ़ोन वार्ता हुई, अमरीका यूक्रेन और इजराइल को पैकेज देगा

अमरीकी प्रेजिडेंट जो बाइडेन और इजराइल के पीएम नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की फोन पर वार्ता हुई है जिसमे बाइडेन की तरफ इस इजराइल को पूर्ण समर्थन का विश्वास दिया गया है। इसके बाद बाइडेन ने ये भी कहा है कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा-पूरा हक है।

फ़ोन पर इजराइल को पूरा समर्थन देने के साथ ही गाजा एवं इसके आसपास के इलाके को विकसित करने में पर भी बात की है। दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता का रीडआउट भी जारी हुआ है और बाइडेन ने अपने एक्स पर भी हुई वार्ता की डिटेल्स दिए है। उन्होंने (Joe Biden) इस लड़ाई को हल करने में द्विराष्ट्र के ऑप्शन को भी न भूलने की बात रखी है।

बाइडेन पूरी तरह से इजराइल के साथ

अमरीकी प्रेजिडेंट ने वार्ता में ये बात भी साफ़ कर दी है कि इजराइल को इस लड़ाई में युद्ध कानूनों के अंतर्गत ही कार्यवाही करनी होगी। उनके मुताबिक़ इजराइल को भी अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है। हमको यह बात सुनिश्चित करनी होती कि इजराइल के पास हर समय अपने नागरिको के बचाव के लिए अपनी जरूरत के अनुसार सभी कुछ हो।

बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया है कि लड़ाई में युद्ध के कानूनों का इजराइल पूर्ण पालन करें और यह लड़ाई लोगो को बचाने के लिए ही होनी चाहिए।

इजराइल और यूक्रेन को पैकेज मिलेगा

यदि बाइडेन अपनी एक्स पोस्ट में कहते है कि वो शांतिप्रिय निर्दोष फलीस्तीनी नागरिको को लेकर मानवता को नजरअंदाज नहीं कर सकते है। इसी वजह से हमने गाजा में पहली फलीस्तीनी नागरिक मानवीय सहायता को लेकर पहली खेप को भेजा है। खबरे है कि बाइडेन यूक्रेन एवं इजराइल को सुरक्षा मदद देने वाले पैकेज में 105 बिलियन अमरीकी डॉलर से ज्यादा कॉंग्रेस से अनुरोध करते है।

पैकेज से मानवीय प्रभाव कम होगा

बाइडेन ने प्राइमटाइम ओवल कार्यालय से देश को सम्बोधन देते हुए कहा है कि ये टाइम अमेरिका की हिस्ट्री में ‘एक परिवर्तन बिंदु’ है। ये अनुरोध यूक्रेन पर रुसी हमले एवं इजराइल में हमास के भीषण अटैक से होने वाले वैश्विक मानविकी असर में कमी करें में मददगार होगा। इसमें गाजा के लोगो को भी मानविकी मदद देना सम्मिलित होगा।

इस पैकेज अनुरोध को लेकर सीनेट के बहुमताधिकारी नेता चक शूमर ने पैकेज को लेकर प्रसंशा करते हुए कहा है कि वो (Chuck Schumer) इसको स्वीकृति देने में तेज कार्यवाही करेंगे। इसके पहले भी बाइडेन इजराइल जाकर उनको समर्थन देने को वचनबद्ध हुए थे।

बहुत से देशो का इजराइल को समर्थन

अभी भी इजराइल का हमास को लेकर युद्ध चल रहा है और नयी खबरों के अनुसार इजराइल ने गाजा पर बमबारी जारी रखी है। साथ ही इजराइल का दक्षिण लेबनान पर भी अटैक चल रहा है और इसको जमीनी अटैक की सम्भावना को लेकर किया है। फलीस्तीन के मीडिया ने जानकारी दी है कि अल-क़ुद्स हॉस्पिटल पर किसी भी समय बन गिर सकता है।

इसी बीच जर्मनी, इटली, कनाडा, यूके एवं यूएसए के नेताओ का साझा बयान भी सामने आया है जिसमे ये सभी इजराइल को स्पोर्ट देने की बात कह रहे है। ये देश भी युद्ध के कानूनों एवं लोगो को सेफ्टी देने की बाते कह रहे है।

यह भी पढ़ें :- भारत से राजनयिकों को निकालने पर कनाडा तिलमिलाया, ट्रुडो ने अंतरराष्ट्रीय कानून की बात रखी

गाजा में लोग बच्चो नाम गुदवा रहे

अभी इस लड़ाई में आम नागरिको को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हॉस्पिटल के कॉरिडोर में भी घायलों को बुरी स्थिति में देखा जा सकता है। इस कठिन घडी में गाजा के निवासी माता-पिता अपने बच्चो की पहचान के लिए टैटू से नाम बनवा रहे है। इसे इजराइल के हमले में मरने के बाद उनकी शिनाख्त हो जाएगी।

वे लोग बच्चो के हाथो पैरो में उनके नामो को अरबी में लिखवा रहे है। ऐसे वीडियो भी सामने आए है जिनमे कुछ बच्चो की बमबारी में मौत होने के बाद उनके पैरो में नाम लिखे हुए है।

Leave a Comment