न्यूज़

भोजपुरी में ट्वीट कर रहे Elon Musk! क्या हैक हो गया है अकाउंट? ये है पूरा खेल

एलन मस्क तवीर की कमान सम्हालने के बाद से ही ख़बरों का हिस्सा बने हुए है। चाहे वह कंपनी की नीतियों को लेकर और कर्मचारियोन की छटनी करने के लिए। अभी हाल ही में उन्होंने ब्लू टिक के पैसे लेने के फैसले से लोगों को चौकाया। अब उनके अकॉउंट से भोजपुरी गानों की पंक्ति पोस्ट हो रही है।

एलेन मस्क की ट्वीटर डील और उनके फैसले आज कल ख़बरों का हिस्सा बने हुए है। ट्वीटर के नए मालिक बनने के बाद से ही Elon Musk ने अपने फैसलों से पूरी दुनिया को हैरत में डाल रखा है। लेकिन इस बार एलन कुछ हास्यपद बातों को लेकर चर्चा में आ गए है। उनके अकाउंट से कमरिया करें लपालप, की लॉलीपॉप लागेलु, बिक गयी ये चिड़िया और ट्वीटर तेरे टुकड़े होंगे। इन पोस्टो को ट्वीटर पर हजारों लाइक और रीट्वीट मिल रहे है।

इन ट्वीट पोस्टो को पढ़ने के बाद हर कोई हैरत में है कि एलन ने हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट करना क्यों शुरू कर दिया है। लेकिन आपको यह जान लेना चाहिए कि ये अकाउंट एलन मस्क का नहीं है लेकिन चूँकि यह मस्क के नाम पर ही है और इसका वेरिफाइड ब्लू टिक भी है। इस कारण से ये कन्फुयस कर रहा है। एलन ट्वीटर के नए मालिक है जिनका मानना है कि उन्होंने चिड़िया को आजाद कर दिया है। खबरे यह है कि भारत में ट्वीटर ने सभी कर्मचारियों को निकाला है। लेकिन इन समय एलन के हास्यपद ट्वीट बहुत वायरल हो रहे है।

ये हैंडल किसका है

जिस हैंडल से हिंदी और भोजपुरी में ये ट्वीट पोस्ट की गयी है, उसका नाम iawoodlford है। किन्तु इसका नाम बाद में बदलकर एलन मस्क के नाम पर कर दिया गया। इस अकाउंट की डीपी भी एलन के ऑफिसियल अकाउंट की डीपी जैसी ही है। इस कारण से इतना बड़ा कन्फूशन हो गया।

सुर्खियों का हिस्सा है एलन

हाल क दिनों में मस्क बड़ी-बड़ी बातों को लेकर ख़बरों की सुर्ख़ियों का हिस्सा रहे है। उन्होने ट्वीटर को अपने हाथ में आते ही बहुत से बदलाव कर दिए है। पिछले दिनों ट्वीटर के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छटनी भी कर दी है। इस प्रकार से करीबन 3,700 लोगों को नौकरी से बाहर कर दिया है।

ज्यादातर लोग धोखा खा गए

एलन के ट्वीटर को खरीदने के बाद से ही उन्होंने कहा था – फन फॉर एवरीवन। लेकिन इस समय आ रही पोस्टो को पढ़ने के बाद लोगों को उनके ये शब्द फिर से याद आने लगे है। हर किसी को यही लग रहा है कि ये पोस्ट सचमुच में ही एलन की ही है। वे सोच रहे है कि मस्क हिंदी और भोजपुरी लाइने लिखकर हूयमर पैदा करने की कोशिश कर रहे है। इनमें अच्छे-अच्छे लोग भी शामिल है। जैसे बिहार के समस्तीपुर जिले के IAS ऑफिसर अवनीश शरण। वे इन पोस्टों पर रिएक्ट कर गए कि ये ट्वीटर को बेचने का नतीजा है। लेकिन पूरी बात को जानने के बाद उन्होंने देर ना करते हुए इसे डिलीट कर दिया।

अब आईएएस अधिकारी ने ऐसा क्यों किया, यह भी जान लें। चूँकि किस ट्वीटर अकाउंट से ये पोस्ट आ रहे थे उसकी डीपी भी एलन की इस समय की डीपी के समान ही है। साथ ही इस पर एलन की इंट्रो की भी कॉपी की गयी है। सभी कुछ एक जैसा ही है और इस वजह से अच्छे-अच्छे लोग इन पोस्टो से धोखा खा गए। इतना ही नहीं इन भोजपुरी गीतों की लाइनों में हैशटैग 8 डॉलर भी लिखा है।

यह भी पढ़ें : Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सरकार पेंशनरों पर मेहरबान, बढ़ेगी अविवाहित, विधवा व तलाकशुदा पुत्रियों की पेंशन

कैसे जाँच करें

सभी लोगों को यह ध्यान में रखना होगा कि एलन का आधिकारिक ट्वीटर हैंडल का नाम @ElonMusk है, इसको साल 2009 में ट्वीटर की जोइनिंग में बनाया गया था। लेकिन इन लाइनों को पोस्ट करने वाले अकाउंट यानी @iawoolford को साल 2011 में बनाया गया है। इस प्रकार से दोनों अकाउंट से हो रहे कन्फूशन से बचा जा सकता है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!