रविवार के दिन अटल बिहार वाजपेयी इनाका स्टेडियम, लखनऊ में इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 100 रनो की बड़ी जीत हासिल करके विश्व कप की लगातार छठवी जीत पा ली है। बुमराह और शमी के बॉलिंग के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ टिक न सके। इस बड़ी जीत ने इंडियन टीम को पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर पहुँचा दिया है।
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतते हुए पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने आई इंडियन टीम ने नौ विकेट खोकर 229 रनो का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम के सामने रखा। इस पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनो की जबरदस्त पारी खेली।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रनो की पारी खेली एवं केएल राहुल ने भी 39 रनो की इनिंग खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स एवं राशिद ने भी 2-2 विकेट निकाले। हालाँकि लखनऊ के मैदान की ये पिच काफी धीमी एवं लो रही।
रोहित शर्मा की शानदार बैटिंग
रोहित ने पारी के तीसरे ओवर में ही विली की बॉलिंग पर अटैक शुरू किया और चौके-छक्के लगाते हुए अपनी इनिंग को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। पारी के दौरान ही इंग्लैंड की तरफ से रोहित (Rohit Sharma) का एक कैच भी छोड़ा गया। पारी के 21वे ओवर में ही रोहित ने आदिल की बॉल पर चौका लगाने के बाद अपने 18,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिया।
रोहित अपने 8वें वर्ल्ड कप सेंचुरी पूरी करने ही वाले थे कि वो एक गेंद को मैदान के बाहर भेजने की कोशिश में लिविंगस्टोन कैच दे बैठे। केएल राहुल और रोहित के बीच में शानदार 91 रनो की साझेदारी भी हुई जिसमे टीम को उबारने में मदद की।
शमी की लाजवाब गेंदबाज़ी
भारत के छोटे टोटल के जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम को 229 रन आसान लग रहे होंगे किन्तु बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए अपने पाँचवे ही ओवर में मलान और रुट को आउट कर दिया। ग्राउंड में ओस भी अपना असर दिखाने लगी थी किन्तु शमी ने स्टोक्स को बोल्ड करके इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। इसके बाद एक जीवनदान मिलने के बाद भी बेयरस्टो को शमी ने बोल्ड किया।
कुलदीप ने इंग्लैंड को मुश्किल में डाला
पिछले मैचों में दूसरी पारी में कुलदीप को बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला। किन्तु इस मैच में दुधिया रौशनी में बॉलिंग करने आए कुलदीप ने रिवर्स टर्न करवाते हुए बटलर (Jos Buttler) की गिल्लियाँ बिखेर दी। यह गेंद किसी भी स्पिनर के लिए ड्रीम बॉल होती।
तीन बैट्समैन शून्य पर आउट हुए
भारत के बॉलर्स ने इंग्लैंड को काफी दिक्कत में डाला था इसी का नतीजा था कि इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज को खाता भी न खोल सके। इंग्लैंड के जो रुट, वेन स्टॉक्स और मार्क वुड तो बिना रन बनाए ही पैवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लियान लिविंगस्टोन से सर्वाधिक 27 रनो की पारी खेली।
रोहित ने कप्तानी का शतक लगाया
विश्व कप के 29वें मैच में टॉस उछालने के बाद रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया। 36 वर्षीय रोहित ने कप्तान के रूप में अपना 100वां इंटरनेशनल मैच भी खेला। वे विश्व क्रिकेट के 49वें खिलाडी थे जोकि 100 क्रिकेट मैच देश की टीम की कप्तानी सम्हाल चुके है।
Despite India's commanding victory over England, all sides remain in the running for a semi-final berth at #CWC23 😲
— ICC (@ICC) October 30, 2023
Check out the updated state of play for all 10 teams 👇
यह भी पढ़ें :- वर्ल्ड कप में मैच हारने हार के बाद पाकिस्तान ने खराब अम्पायरिंग और DRS पर सवाल उठे
बेदी को सम्मान में काली पट्टी पहनी
इस मैच में सभी इंडियन प्लेयर्स पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी के निधन के बाद उनको सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से बाजुओं में काली पट्टी बाँधकर खेलने उतरे। 23 अक्टूबर को ही बेदी का दिल्ली के हॉस्पिटल में लम्बी बीमारी के बाद देहांत हुआ था। वे 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के कप्तान रह चुके थे और टेस्ट में मैचों में 266 विकेट ली थी।