इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। पहले ही भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से एशिया कप को जीता था और अब 2-0 से ये द्विपक्षीय श्रृंखला भी अपने नाम कर ली। इस सीरीज में भी भारतीय टीम की जबर्दस्त बैटिंग और बॉलिंग देखने को मिली रही है।
भारतीय टीम 99 रनो से दूसरा वनडे मैच जीतने में सफल रही है। इस प्रकार से टीम ने तीन मैचों की सीरीज को जीत भी लिया है। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया जिसमे जीत के बाद इंडियन टीम ने यहाँ 7 मैच लगातार जीतने का रिकॉर्ड भी बना डाला। ऑस्ट्रलियाई कप्तान ने टॉस जीतने के बादपहले पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल
भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग दिखाते हुए विरोधी टीम के फैसले को गलत साबित कर दिया। टीम ने पूरे 50 ओवर्स खेलकर मात्र 5 विकटो के नुकसान पर 400 रनो का विशाल लक्ष्य दिया। इसके बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसको शुरुआत झटके लग गए।
हालाँकि बीच में बारिश के कारण बैटिंग बाधित हुए और डकवर्थ लुइस नियम से ऑस्ट्रेलिया को नया लक्ष्य मिला जिसमे उसको 33 ओवरों में 317 रन बनाने थे। किन्तु ऑस्ट्रेलियन टीम इस टोटल का पीछा करते हुए 28.2 ओवरों में मात्र 217 रनो पर ही ढेर हो गई। इस प्रकार से भारतीय टीम ने 99 रनो से दूसरे मैच को जीतने हुए इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया।
बारिश से 2 बार मैच बाधित हुआ
पहले मैच की ही तरह इस मैच पर भी बारिश का साया रहा और दोनों ही इनिंग में बारिश के कारण कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा। पहली वर्षा तब आई जब भारतीय खिलाडी बैटिंग कर रहे थे और दूसरी बार बारिश ऑस्ट्रलियाई बैटिंग के दौरान आई। दोनों ही बार खेल को काफी देर के लिए रोकना पड़ा। ऑस्ट्रलियाई टीम के समय में तो तय टारगेट को भी बदलना पड़ा।
भारतीय बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 2 बल्लेबाजों के शतकों से 400 रनो का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखने में कामयाब हुई। टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 105 रन और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार 104 रन बनाए। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 72 रनो की विस्फोटक पारी खेलकर टीम का टोटल बड़ा करने में काफी मदद की।
कैप्टेन केएल राहुल (KL Rahul) ने भी 52 रनो की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलियन टीम की तरफ से फ़ास्ट बॉलर कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट झटके और जोश हेजलवुड, सीन एबॉट और एडम जाम्पा 1-1 विकेट निकालने में सफलता पाई।
That's that from the 2nd ODI.
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
Jadeja cleans up Sean Abbott as Australia are all out for 217 runs in in 28.2 overs.#TeamIndia take an unassailable lead of 2-0.#INDvAUS pic.twitter.com/LawVWu2JI8
प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार वापसी
भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाज़ी की भी जबरदस्त शुरुआत की और दस रनो के स्कोर पर ही टीम के 2 बल्लेबाज आउट कर दिखाए। टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरूआती 2 विकेट लिए, कृष्णा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिये। मैथ्यू शार्ट (9) और स्टीव स्मिथ (0) रनो पर आउट हुए। आर. अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (27) को बोल्ड किया।
इसके बाद घातक बैटिंग कर रहे वार्नर (David Warner) को भी आउट किया। लड़खड़ाई पारी को सम्हालते हुए सीन एबॉट ने मात्र 29 गेंदों में 65 रनो की शानदार इनिंग खेली और टीम का टोटल 205 रन पहुँच गया। इसके बाद जडेजा ने भी 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम की हार पक्की कर दी।
यह भी पढ़ें :- पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी हरदीप सिंह पर जानलेवा हमला, अस्पताल में उपचार के दौरान जान गई
इंदौर में बने कुछ रिकॉर्ड
- इंदौर में इंडियन टीम ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अभी तक का सर्वाधिक बड़ा टोटल बनाया। इससे पहले साल 2013 में टीम ने 383 रन बनाए थे।
- इंदौर में इंडियन टीम ने लगातार 7वें मैच में जीतकर अपना विजयी अभियान कायम रखा।
- केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में लगातट छठवीं जीत प्राप्त की जोकि नौ वनडे मैचों में कैप्टेन रह चुके है।