Indian Railways Rules: रेलवे ने करोड़ों यात्रियों के लिए जारी की बड़ी अपडेट, रात में ट्रैन का सफर करने वाले जान लें रेलवे के नए नियम

Indian Railways Rules: रेलवे ने ट्रैन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर जारी की है, यदि आप भी अक्सर अपने काम से ट्रैन में रात की यात्रा करते हैं या ट्रैन में यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आप रेलवे के नए नियम अवश्य ही जान लें। आपको बता दें रेलवे के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, यह बदलाव रात का सफर करने वालों के लिए किया जाएगा। जैसे की कई बार रात में ट्रैन से ट्रेवल करने पर यात्रियों को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं जैसे आस-पास वाले लोगों का फोन पर जोर-जोर से बात करना या हाई वॉल्यूम में गाने चालकर सुनना जिससे दूसरों को भी डिस्टर्ब होता है ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है।
रेलवे की और से रात में ट्रैन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह नए नियम क्या है और इससे यात्रियों को क्या फायदा होगा चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।
ये है रेलवे का नए नियम
ट्रैन में रात के दौरान सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अपने नए नियमों में बताया है की अब से यदि कोई भी यात्री रात में सफर के दौरान दूसरे को डिस्टर्ब करने जैसी हरकते करता है तो उस यात्री पर जुर्माना लगया जाएगा। रात में सोने के समय कोच में अन्य लोगों से बातचीत करना, डिब्बे के अंदर और बाहर शोर करना, जोर-जोर से बात करना या तेज संगीत में गाना बजाना, रात में नाइट लाइट को छोड़कर अन्य लाइट जलाकर रोशनी से दूसरे की नींद खराद करने या डिब्बे के अंदर या बाहर शोर करने वाले लोग जो अन्य यात्रियों को भी परेशान करते हैं उनपर रेलवे की तरफ से भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
यात्री ईयरफोन लगाकर सुन व देख सकते हैं गाने और मूवी
आपको बता दें रेलवे के नए नियम के मुताबिक यात्री को केवल दूसरे यात्रियों को डिस्टर्ब करने पर जुर्माना लगाया जाएगा, यदि आप रात में ट्रैन की यात्रा करते हैं तो आप ईयरफोन लगाकर गाने सुन और मूवी देख सकते हैं, जिससे आपके सामने किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी लेकिन बिना ईयरफोन लगाए आप इस तरह की हरकत नहीं कर सकते हैं। रेलवे के जारी इस नियम से रात में सफर करने वाले यात्री आसानी से सो सकेंगे और बिना किसी परेशानी के अपना सफर पूरा कर पाएँगे।
टीटीई भी नहीं आकर जगा सकते
रेलवे के नए नियम के अनुसार कई बार रात का सफर करने वाले यात्रियों को शिकायत रहती है की टीटीई यानी ट्रेवल टिकट एग्जामिनर देर रात तक यात्री को जगाकर टिकट या फिर आईडी के बारे में पूछता हैं, जिसे देखते हुए अब जानकारी के मुताबिक रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता, सिर्फ सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही टिकेटों का वेरिफिकेटों किया जा सकता है। यानी अब से टीटीई रात को 10 बजे के बाद आपसे टिकट चेक नहीं कर सकता, लेकिन यदि आप 10 बजे के बाद ट्रैन में बैठते हैं तो आपको टिकट और आईडी जरूर चेक कराना होगा, तब यह नियम आपपर लागू नहीं होगा।