Indian Navy Recruitment 2022: नौसेना में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं पास कर सकेंगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
इंडियन नेवी में नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम के लिए ट्रेड अप्रेंटिस (2023-24 बैच) के तहत 275 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 02 जनवरी, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

Indian Navy Recruitment 2022: नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है, भारतीय नौसेना में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के माध्यम से नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम के लिए ट्रेड अप्रेंटिस (2023-24 बैच) के तहत 275 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। भारतीय नौसेना अप्रेंटिस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को 02 जनवरी, 2023 या इससे पहले आवेदन की प्रक्रिया को ऑफिसियल वेबसाइट aprenticeshipindia.gov.in पर पूरा करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, लेकिन आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।
इंडियन नेवी अप्रेंटिस भर्ती 2022
इंडियन नेवी के डॉकयार्ड में ट्रेड अप्रेंटिस के 275 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। इस भर्ती के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को 02 जनवरी, 2023 तक पूरा कर सकेंगे। भर्ती के लिए रिटर्न टेस्ट का आयोजन 28 फरवरी को किया जाएगा, लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा 03 मार्च, 2023 को की जाएगी, जिसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार सिलेक्शन किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 36 पद
- फिटर – 33 पद
- शीट मेटल वर्कर – 33 पद
- कारपेंटर – 27 पद
- मैकेनिकल (डीजल) – 23 पद
- पाइप फिटर – 23 पद
- इलेक्ट्रिशियन – 21 पद
- और एंड ए/सी मैकेनिक – 15 पद
- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिकल) – 15 पद
- मशीनिस्ट – 12 पद
- पेंटर (जनरल) – 12 पद
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 10 पद
- मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस – 10 पद
- फाउंड्रीमैन – 05 पद
Cinnamon for Weight Loss: वजन घटाने के लिए पिएं दालचीनी का पानी, जाने इसे बनाने और पीने का सही समय
भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए, इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 65% अंकों के साथ ITI NCVT/SCVT का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा – उम्मीदवार का जन्म 02/05/2009 से पहले न हुआ हो, नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती नियमों के अनुसार आयु में एडिशनल छूट दी गई है, उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
Indian Navy Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन स्कीम (NAPS) ऑफिसियल वेबसाइट aprenticeshipindia.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अब अपनी प्रोफाइल का प्रिंटआउट निकाल लें।
- अप्रेंटिस भर्ती फॉर्म में दिए गए हॉल टिकट का दो प्रिंटआउट निकाल लें।
- दोनों पर लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो लगाएं और मांगी गई सभी जानकारी भर दें।
- अब आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज दें।
- ऑफिसर इंचार्ज (अप्रेंटिशिप), नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, वीएम नेवल बेस एसओ, पीओ-विशाखापत्तनम-530 041, आंध्र प्रदेश, इस पते पर आवेदन फॉर्म पहुँचने की लास्ट डेट 9 जनवरी है।