Axis Bank Account Closure Form: एक्सिस बैंक खाता (Savings & Current Account) कैसे बंद करें, जानें

Axis Bank Account Closure Form :- प्रत्येक मनुष्य विभिन्न उद्देश्य से बैंक में अकाउंट ओपन करवाता है। वित्तीय संबंधों का अच्छा प्रबंधन जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से में एक महत्वपूर्ण भूमि निभाता है, और एक बैंक खाता इस प्रबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है। विभिन्न परिस्थितियों में, आपको अपने बैंक खाते को बंद करने का विचार करना पड़ सकता है, चाहे यह बचत खाता हो या वर्तमान खाता (Savings or Current Account). यदि आपका भी अकाउंट एक्सिस बैंक में है और आप उसको किसी कारणवश बंद करवाना चाहते हो तो आज हम यहाँ आपको पूरा प्रक्रिया बतायेगे।

Axis Bank Account Closure Form

एक्सिस बैंक से अपना सेविंग या करंट अकाउंट बंद करवाने के लिए सबसे पहले आपको Axis Bank Account Closure Form डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले पहले गूगल पर Axis Bank Account Closure Form लिख कर सर्च करना होगा जिसके बाद आपके सामने फॉर्म की साइट आ जाएगी उसपर क्लिक करे और फॉर्म को डाउनलोड कर ले। या फिर आप यहाँ से भी Axis Bank Account Closure Form PDF डाउनलोड कर सकते है। फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद ध्यानपूर्वक भर दीजिये।

एक्सिस बैंक खाता (Savings & Current Account) कैसे बंद करें, जानें

  • आपको अपना अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको Axis Bank Account Closure Form, डेबिट कार्ड चार टुकड़ो में कटा हुआ और अप्रयुक्त चेक की आवश्यकता होगी।
  • यदि आप अपना एक्सिस बैंक में अकाउंट को बंद करवाना चाहते हो तो इसके लिए आपको ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजों के साथ अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होगा है या फॉर्म और बाकी दस्तावेजों को अपनी बैंक ब्रांच को कोरियर करा देना होगा।

अप्लाई करने के लिए दिनों बाद मेरा खाता बंद जो जायेगा।

आपके अकाउंट बंद करने के आवेदन के 2 दिन में बाद आपका सेविंग/करंट अकाउंट बंद कर दिया जायेगा। अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको कुछ शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

यह खबरे भी देखे :-

Leave a Comment