Indian Bank App IndOASIS Download :- Indian Bank एक प्रमुख सरकारी बैंक होने के नाते, अपने ग्राहकों को विभिन्न डिजिटल सुविधाओं का आनंद दिलाने के लिए सबसे आगे रहता है। भारतीय बैंक ने IndOASIS ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया है, जो उनके ग्राहकों को वित्तीय सेवाओं और खाता प्रबंधन की सुविधा प्रदान करता है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि Indian Bank App IndOASIS को कैसे डाउनलोड किया जाता है और कैसे उसका उपयोग किया जाता है। तो चलिए जानते है Indian Bank App IndOASIS Download कैसे करे :-
Indian Bank App IndOASIS Download
IndOASIS में Ind का मतलब है Indicate Indian Bank और OASIS का मतलब है One App Simple Intergal Secure है सरल शब्दों में कहे तो इंडियन बैंक अपने ग्राहकों के लिए ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन लाया है जो ग्राहकों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और आसान मोबाइल बैंकिंग सेवा प्रदान करती है। इस एप्लीकेशन के जरिये इंडियन बैंक के कस्टमर्स अपने आकउंट सम्बन्धी कार्यो को घर बैठे आसानी से कर सकते है। इसके माध्यम से ग्राहक अपने खाता बैलेंस की जांच, लेन-देन की स्थिति, ई-पासबुक सेवा, और अन्य वित्तीय सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। IndOASIS ऐप एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, और यह ग्राहकों को उनके मोबाइल डिवाइस के माध्यम से वित्तीय संबंधों का प्रबंधन करने का सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है यदि आप भी इंडियन बैंक के कस्टमर हो और आप भी IndOASIS App डाउनलोड करना चाहते हो तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको Play Store/App Store अपने मोबाइल में ओपन करना है।
- सर्च बॉक्स में IndOASIS App लिख कर सर्च करे।
- जिसके बाद आपके सामने ऐप खुल जाएगी।
- Install पर क्लिक करे और ऐप को डाउनलोड करे।
- इस तरह आप IndOASIS App डाउनलोड कर सकते हो।
Google Play Store से Indian Bank App IndOASIS Download करने का लिंक: Click Here
Apple App Store से Indian Bank App IndOASIS Download करने का लिंक: Click Here
IndOASIS App को Use कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में IndOASIS ऐप को ओपन करना है।
- ऐप ओपन के बाद सबसे पहले आपको अपनी LANGUAGE सलेक्ट करे और PROCEED पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट का CIF नंबर दर्ज करना है और Send SMS पर क्लिक करना है।
- अब आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा ओटीपी वेरीफाई करे
- अब आपको Mobile Banking और BHIM UPI को सेलेक्ट करना है जिसको भी आप यूज़ करना चाहते है। आप चाहे तो दोनों को सेलेक्ट कर सकते है।
- अब PROCEED पर क्लिक कर दीजिये।
- अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन भरना होगा और Submit पर क्लिक करना है।
- अब आपको MPIN बनाना होता है और PROCEED पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको MTPIN (Mobile Transaction PIN) बननी है और Submit पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है जिसका successful मैसेज आपको आ जायेगा अब PROCEED पर क्लिक करे।
- अब आपको यहाँ लॉगिन पिन डालना है जिससे आपका ऐप ओपन हो जायेगा।
- अब इस ऐप को आप यूज़ कर सकते हो।
- आप इस ऐप को पैसे भेजने, पैसे लेने आदि के लिए यूज़ कर सकते है।
ये खबरे भी देखे :-
- Business Plan: सिर्फ 25 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, सरकार देगी सब्सिडी, होगी बंपर कमाई
- Health Tips: अगर शरीर में आयरन की है कमी तो खाएं सिर्फ यह एक फल, मिलेगा भरपूर आयरन
- Black Pepper Cultivation: काली मिर्च की खेती से किसान हो सकते हैं मालामाल, जाने किस राज्य में होता है सबसे अधिक उत्पादन
- SIP Scheme: एसआईपी की इस स्कीम से विदेशों में पढेगा आपका बच्चा, बच्चे के फ्यूचर के लिए जन्म से ही यहां शुरू करें निवेश
- WPL में महिला क्रिकेटर्स की नीलामी, इन महिला क्रिकेटर्स पर ध्यान होगा