एशिया कप फाइनल मैच में भारतीय टीम की शानदार जीत, टीम ने 23 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड को भी तोडा
India vs Sri Lanka Asia Cup Final: रविवार के दिन कोलम्बो में खेले गए एशिया कप के खिताबी मैच में इंडिया ने श्रीलंका की टीम को 10 विकेट से हरा दिया। मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार बॉलिंग करते हुए 7 विकेट लिए।

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार के दिन वनडे एशिया कप 2023 का खिताबी मैच हुआ। लेकिन एक दिन का ये खेल कुछ ही घंटो में ख़त्म हो गया और भारत ने श्रीलंका पर बड़ी जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई श्रीलंकन टीम के बैट्समैन किसी भी समय पर टिककर खेलते नहीं दिखें और पूरी टीम 50 रनो के स्कोर पर 15.2 ओवरों में ऑल-आउट हो गई।
भारतीय ओपनर्स ने सधी हुई बैटिंग करते हुए बिना विकेट गवाएँ ये टारगेट पाकर टीम को जीत दिलवा दी। 17 सितम्बर के दिन एशिया कप के फाइनल मैच में इतिहास रचा गया। ये इतिहास है किसी भी वनडे अंतरराष्ट्रीय फाइनल मैच में सबसे कम टीम टोटल का। इसमें मजेदार बात ये है कि इससे पहले ये रिकॉर्ड इन दोनों ही टीमों के नाम ही था।
23 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा
सबसे कम फाइनल मैच के टोटल की बात करें तो साल 2000 में चैम्पियन ट्रॉफी का फाइनल मैच शारजाह में हुआ था जिसमे श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 300 रनो का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा था। तब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सभी बैट्समैन 26.3 ओवर्स में मात्र 54 रनो पर आल-आउट हो गए थे।
इस बार के एशिया कप के फाइनल मैच में इंडियन टीम ने श्रीलंका को 50 रनो के स्कोर पर आल-आउट किया है। इस तरह से भारतीय टीम ने वनडे के फाइनल मैच में अपने द्वारा बने शर्मनाक रिकॉर्ड को श्रीलंका की ही टीम से हटा लिया है।
सिराज ने की जबरदस्त बॉलिंग
श्रीलंका के ही कोलम्बो में फैन्स से भरे मैदान में श्रीलंका के कैप्टन दासुन सनाका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। किन्तु जल्दी ही ये निर्णय काफी गलत साबित हुआ चूँकि उनकी पूरी टीम मात्र 15.2 ओवर में 50 रनो पर ढेर हो गई। टीम की तरफ से विकेट कीपर कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 17 रन स्कोर किये। उनके बाद दुशान हेमंथा ने 13 रन स्कोर किये।
इन दोनों ही बैट्समैन को छोड़ दें तो कोई भी बैट्समैन दहाई का आँकड़ा भी न पा सका। टीम के पाँच बैट्समैन तो शून्य पर ही आउट हो गए। श्रीलंका टीम की बैटिंग के इस बुरे हाल के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज रहे।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 7 ओवर में जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 21 रन देकर 6 विकेट ले लिये। उनके बाद हार्दिक ने भी 2.2 ओवर की गेंदबाज़ी में 3 रन देकर 3 विकेट ले डाले।
ओपनर्स ने 6.1 ओवर्स में टारगेट पाया
भारतीय टीम के सामने एशिया कप ट्रोपि जीतने के लिए सिर्फ 51 रनो का टारगेट था और इसका पीछा करने के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओपनिंग में न आने का फैसला किया। दोनों ही ओपनर ईशान एवं गिल ने सधी हुई बैटिंग दिखाते हुए ये टारगेट पा लिया। इस प्रकार से गिल ने 27 और ईशान ने 23 रन स्कोर किये और टीम को 6.1 ओवरों में जीत दिलवा दी।
8⃣th Asia Cup title in the bag 🇮🇳 pic.twitter.com/c6OOCZatnI
— ICC (@ICC) September 17, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएँ दी
भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी टीम को एक्स के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने पोस्ट किया -‘टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। एशिया कप जीतने पर बधाईयाँ, हमारे खिलाडियों ने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय कौशल दिखाया है।’
यह भी पढ़ें :- Cricket World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुए, रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे
भारतीय टीम को रैंकिंग में फायदा हुआ
एशिया कप में अच्छा खेलने के बाद इंडियन टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे नम्बर की टीम बन गई है। भारतीय टीम ऐसी एकमात्र टीम है जोकि क्रिकेट के तीनो प्रारूपों (टेस्ट, वनडे एवं टी20) में शीर्ष 3 की टीम बनी है। वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान फिर भारत और तीसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया है।