न्यूज़

India vs Ireland T20: भारतीय टीम ने 2 रनों से मैच जीता, बुमराह ने शानदार वापसी की

शुक्रवार के दिन भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पहले ही मैच में इंडियन टीम ने बहुत करीबी अंतर से मैच अपने नाम किया है। दरअसल भारत को पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 2 रनो की जीत मिली है। मैच के शुरू में इण्डिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया और आयरलैंड की टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 139 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।

आयरलैंड के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेटों के नुकसान पर 47 रन जोड़ लिये। इसके आगे का मैच बारिश होने के कारण नहीं हो पाया। आखिरकार मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से करना पड़ा और भारत को 2 रनों से जीत मिली।

मैच में भारतीय बॉलर्स का अच्छा प्रदर्शन

मैच में पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में एंड्र्यू बालबार्नी और लोरन टकर का विकेट ले लिया। आयरलैंड के बैकफुट पर आने के बाद कृष्णा ने भी हैरी टैक्टर एवं जॉर्ज डॉकरेल को आउट कर दिया। ऐसे पावरप्ले में आयरलैंड की टीम 30 रन पर चार विकेट गवा चुकी थी। इसके बाद रवि बिश्नोई ने कैप्टन पॉल स्टलिंग एवं मार्क अडायर को पविलियन भेज दिया।

आधी टीम के मात्र 31 रनों पर आउट होने के बाद मार्क अडायर और कर्टिस ने 28 रनों की साझेदारी करके स्थिति को सम्हाला। बिश्नोई ने 16 रनो के स्कोर पर अडायर की विकेट ली। फिर मैकार्थी और कैंफर की अर्धशतकीय पार्टनरशिप ने टीम को 100 रनो के पार पहुँचाया। लेकिन अर्शदीप ने कैम्फर को बोल्ड कर दिया। इसी बीच मैकार्थी ने तेज़ बैटिंग करते हुए टी20 में पहली फिफ्टी बना ली। इस प्रकार से अंत में टीम का स्कोर 7 विकट पर 139 रन हुआ।

इंडियन टीम की अच्छी बैटिंग

भारतीय टीम ने 140 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। यशस्वी और ऋतुराज ने अच्छी बैटिंग करते हुए 38 गेंदों में 46 रन जोड़ लिये। इसके बाद क्रैग यंग ने अपना पहला ही ओवर करते हुए यशस्वी (24) और तिलक वर्मा (0) की विकेट ले ली। इसके बाद गायकवाड़ 16(19) और सैमसंग ने 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इसके बड़ा का मैच बारिश के कारण से नहीं हो पाया और डकबर्थ लुईस नियम से भारत को 2 रनो से जीत मिल गई।

जसप्रीत बुमराह का शानदार कमबैक

भारत के तेज़ बॉलर जसप्रीत बुमराह ने करीब 11 माह बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया। उनको इस सीरीज में कप्तानी क जिम्मेदारी भी सौपी गई। बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर चौका दिया और इसके बाद 2 विकेट चटकाए। उनकी कप्तानी में इंडियन टीम को 2 रनों से जीत भी मिली है। यह मैच इसलिए भी खास रह कि बुमराह को अच्छे प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला।

इस मैच में 2 विकेट लेने के बाद बुमराह ने टी20 अंतरर्राष्ट्रीय मुकाबलों में आर आर अश्विन के विकटों के रिकॉर्ड की बराबरी की है। दोनों के कुल टी20 विकेट 72 है और बुमराह टी20 मैचों में भारत की तरह से चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन चुके है। बुमराह ने 61 टी20 मैच खेलकर 72 विकेट लिए है। भारत के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड यजवेंद्र चहल (96) के नाम है।

स्टाफ का धन्यवाद, मैं खुश हूँ – जसप्रीत बुमराह

मैच के बाद बुमराह ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है, मैंने NCA में बहुत से सीजन किये और ऐसा नहीं लगता है कि मैंने बहुत कुछ मिस किया है या फिर कुछ नया कर रहा हूँ। मैं स्टाफ का धन्यवाद करता हूँ, मैं बिलकुल नर्वस नहीं था। मैं खुश हूँ।”

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते