न्यूज़

India Vs West Indies T20: भारतीय टीम का चौथा मैच जीतना जरुरी, टीम पर सीरीज हारने का दबाव

भारत और वेस्ट इंडीज की टीमें शनिवार के दिन टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भिड़ने वाली है। भारतीय टीम मैच खेलने फ्लोरिडा पहुँच चुकी है। अभी तक 5 टी20 मैचों की सीरीज में कैरेबियन टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है। इस लिहाज़ से सीरीज का चौथा मैच टीम इण्डिया के लिए काफी जरुरी हो जाता है जिसमे जीत से कम कुछ भी नहीं चलेगा।

भारतीय टीम और वेस्ट इंडीज में चौथा टी20 मैच 12 अगस्त यानी आज शाम 8 बजे से लॉडरहिल के सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क मैदान में होगा। टी20 टीम की कमान हार्दिक पंडया के हाथ में है और टीम ने पहला मैच मात्र 4 रनों से गवाया था। ऐसे ही दूसरे मैच में टीम को 1 विकेट से मात मिली थी। इसके बाद टीम इण्डिया ने सफल वापसी करते हुए तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकटो की शानदार जीत हासिल की। अब टीम इण्डिया को सीरीज जीतने के लिए दोनों ही मैच जीतने होंगे।

भारतीय टीम का फ्लोरिडा में प्रदर्शन

टीम इण्डिया सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम, फ्लोरिडा में वेस्ट इंडीज के साथ 7 बार आमना सामना कर चुकी है। पहली दफा ये टीमें 2016 में खेली थी और वेस्ट इंडीज को 1 रन से जीत मिली थी। दूसरी बार का मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। इसके बाद के मैचों में टीम इण्डिया को हार का सामना नहीं करना पड़ा।

साल 2022 में इस मैदान पर टीम के दो मैच हुए और दोनों ही मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किये। अब आज के मैच में भी टीम अपने इस जीत के क्रम को जारी रखते हुए टी20 सीरीज में अपनी जीत की भी सम्भावनाएँ जिन्दा रखना चाहेगी।

सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम की पिच को जाने

टी20 सीरीज में टीम इण्डिया के पहले 3 मैच कैरेबियन मैदानों पर हुए हुए थे किन्तु अब सीरीज के बाकि 2 मैच यूएसए में होने वाले है। इन मुकाबलों के लिए इंडियन टीम मियामी में पहुँच चुकी है। यहाँ से 200 किमी की दूरी पर फ्लोरिडा में मैच खेले जा रहे है। फ्लोरिडा के इस स्टेडियम में अभी तक कुल 14 टी20 मुकाबले हो चुके है जिनमे पहले बैटिंग करने वाली टीम को 11 मैचों में जीतने का मौका मिला है। इन आंकड़ों से साफ़ है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी वो जरुरी पहले बैटिंग में हाथ आजमाना चाहेगी।

मैच हारने पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूटेगा

अगर आज के टी20 मुकाबले में टीम इण्डिया को शिकस्त मिलती है तो वो अपना एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड गँवा देगी। दरअसल भारतीय टीम 5 मैचों की दोपक्षीय टी20 मैचों की सीरीज में विजेता बनी हुई है। अभी तक भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, इंग्लैण्ड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज टीमों से टी20 श्रृंखला खेली है। इन 4 सीरीज में से 3 में टीम को जीत मिल चुकी है। हालाँकि दक्षिण अफ्रीका वाली सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी। आज के मैच को हारकर सीरीज गँवाने से ये रिकॉर्ड टूट सकता है।

ईशान किशन को चांस मिलेगा या नहीं

टीम इंडिया के लिए उसकी ओपनिंग जोड़ी परेशानी का सबब बनी है। शुरू के दो मुकाबलों में ईशान और शुभमन ने 5 और 16 रन ही बनाए थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने के बाद भी जोड़ी का प्रदर्शन नहीं सुधरा है। अब देखने वाली बात है कि इस मैच में ईशान किशन को मौका मिलेगा या नहीं। हालाँकि तिलक वर्मा और सूर्यकुमार का प्रदर्शन उम्मीद को जरूर जगाता है। स्पिनर कुलदीप यादव की फॉर्म भी टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम करती है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते