भारत-पाकिस्तान मैच को रिज़र्व डे में पूरा किया जायेगा, अब दो दिनों में दो मैच खेलेगी टीम इंडिया
India vs Pakistan : एशिया कप 2023 में बारिश के बाद भारत-पाकिस्तान मैच को सोमवार में खेला जायेगा। अब अगले 2 दिनों में भारतीय टीम को 2 मैच खेलने पड़ रहे है किन्तु कोलम्बों के इस मैच में भी बारिश की अधिक सम्भावनाएँ है।

Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दूसरी बार आमने-सामने हो रहे है किन्तु मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। मैच के शुरू होने पर भारत ने बल्लेबाजी की थी चूँकि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग दी। एशिया कप में सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलम्बो में ये वनडे मैच खेला जा रहा है।
भारत की इनिंग शुरू करते ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और शुभमन गिल ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने पचास रन पूरे करके टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों ही ओपनिंग बैट्समैन अपना विकेट गँवा बैठे। इस समय भारत का स्कोर 24.1 ओवर्स में 147 रन है।
काउंसिल ने पहले ही रिज़र्व डे रखा था
मैच के शुरू होने से पहले ही एशिया क्रिकेट काउंसिल ने बारिश की सम्भावनाओ को ध्यान में रखने हुए मैच में रिज़र्व डे रखा है चूँकि वे नहीं चाहते है कि मैच के रद्द होने की स्थिति बने। अब जिस स्थिति में मैच रुका है वही से दोनों टीमें शुरू करेंगी।
बुरी खबर ये है कि कोलम्बो में पिछले कुछ दिनों से हर दिन बारिश का सिलसिला जारी है। इस वजह से इस मैच पर भी भारी मात्रा में बारिश का खतरा नजर आने लगा है। किन्तु मैच की जरुरत को समझते हुए इसके लिए अगला दिन भी रिज़र्व रखा गया है। एशिया कप में दोनों टीमों को इससे पहले पल्लेकेले स्टेडियम में मैच रद्द होने का नुकसान उठाना पड़ा था।
UPDATE – Play has been called off due to persistent rains 🌧️
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST!
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
अब इंडिया दो दिनों में दो मैच खेलेगी
इंडियन टीम ऐसी स्थिति में ज्यादा परेशानी से घिरती दिख रही है चूँकि उसे 24 घंटों में लगातार दो मैचों में उतरना है। अब 11 सितम्बर का दिन रिज़र्व डे है और 12 सितम्बर में भी वो श्रीलंका के विरुद्ध खेलेगी। इस प्रकार से इंडियन टीम ने 10 सितम्बर, 11 सितम्बर एवं 12 सितम्बर में एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले खेलने है।
मैच रद्द होने पर टीम इंडिया पर दबाव बढ़ेगा
टीम इंडिया के खिलाडियों को थकावट का सामना तो करना ही पड़ेगा और यदि पाकिस्तान वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों में पॉइन्ट बट जायेंगे। इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका और बांग्लादेश वाले मैच में जीतना जरुरी हो जाएगा। सुपर-4 में भारत का अंतिम मैच 15 सितम्बर में बांग्लादेश से होगा।
दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलने होंगे
वनडे मैच के लिए तय किये नियमों के मुताबिक़ किसी भी मैच का रिजल्ट घोषित करने के लिए दोनों ही इनिंग में न्यूनतम 20 ओवर्स फेंके जाने अनिवार्य है। इसका सीधा मतलब है कि पाकिस्तान वाले मैच में परिणाम लाने के लिए भारतीय टीम को कम से कम 20 ओवर डालने जरुरी है। इसके बाद ही डकबर्थ लुइस रूल से मैच का रिसल्ट निकाला जा सकेगा।
ड्राइविंग लाइसेंस में LMV, HMV, MCWG क्यों लिखा होता है, क्या है इनका मतलब और इनकी फुल फॉर्म जानें
प्लेयर्स के अनफिट होने का खतरा
अब इंडियन बॉलर्स को दोनों दिनों में 20 ओवर्स फेंकने पड़ेंगे और बैट्समैन भी लगातार दो दिन बल्लेबाजी करने वाले है। ऐसी स्थिति में सभी खिलाडियों के चोटिल होने खतरा काफी बढ़ गया है। सर्वाधिक खतरा टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और विकेट कीपर केएल राहुल को हो सकता है चूँकि ये दोनों ही अभी चोटिल होकर ही कमबैक कर रहे है।
इन दोनों के साथ ही टीम में रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या एवं रवींद्र जडेजा पर भी खेल का काफी दबाव होगा। ऐसे में विश्व कप से पहले इन सभी अहम खिलाडियों में से किस के भी चोटिल होने से भारत की मुश्किलें बढ़ सकती है। हालाँकि ये पहले ही तय हो चुका था कि पाकिस्तान वाले मैच में ईशान किशन विकेट कीपरिंग करने वाले है।

मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।