नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला आज, मैच के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं होगा

इस बार के क्रिकेट विश्व कप का सबसे बड़ा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच (India vs Pakistan Match) होने वाला है और ये दर्शको के मामले में विश्व का सर्वाधिक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है।

आज होने वाले इण्डिया पाकिस्तान मैच पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरे रहने वाली है। खास बात यह है कि पिछले कुछ समय से राजनीति की वजह से दोनों देशो के बीच क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहे है। लेकिन इस बार टूर्नामेंट के कारण दोनों टीमें आमने सामने हो रही है।

किन्तु कुछ दिनों पहले ही वनडे एशिया कप टूर्नामेंट में भी दोनों टीमें आमने सामने आई थी जिसमे भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया था लेकिन इनके बीच एक मैच बारिश से भी धूल गया था। कुछ प्रसंशको को ये भी डर है कि कही चार साल में होने वाले इस वर्ल्ड कप का मैच भी बारिश से रद्द न हो जाए।

इस मैच में रिज़र्व दिन नहीं होगा

एशिया कप टूर्नामेंट में कुछ रूल्स में परिवर्तन करने के बाद भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बारिश होने पर रिज़र्व डे की व्यवस्था थी। किन्तु बुरी खबर ये है कि विश्व कप में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। तो इस तरह से अहमदाबाद में होने वाले मैच में बारिश होने से मैच को अगले दिन पूरा नहीं करवाया जायेगा और ये रद्द घोषित होगा।

मैच में अंत में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक भी बँटेंगे, इसकी वजह ये है कि आईसीसी ने विश्व कप के ग्रुप मैचों में रिज़र्व डे की है। रिज़र्व डे की व्यवस्था सिर्फ सेमी-फाइनल एवं फाइनल के मैचों में ही मिलने वाली है।

आज के मैच में मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग के अधिकारीयों ने शनिवार के दिन मैच के लिए बारिश होने की सम्भावनाएँ व्यक्त की थी किन्तु वर्तमान समय में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक आज के मैच में आसमान पूरी तरह से साफ़ रहने वाला है। मैदान पर 47 फ़ीसदी आद्रता एवं 30 से 40 डिग्री सेल्सियस का तापमान देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में 1 फ़ीसदी सम्भावना बारिश को मिली है।

भारत जीत की हैट ट्रिक लगाएगा

इस वर्ल्ड कप का आज 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। दोनो ही टीमें अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की सोच रही है। भारत ने विश्व में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को पराजित किया है। इसी प्रकार से पाकिस्तान ने भी श्रीलंका और नीदरलैंड को मात दी है। ये दोनों ही टीमें अपने रंग में दिख रही है।

इस प्रकार से आज के मैच में जीतने वाली टीम अपनी जीत की हैट ट्रिक लगाएगी। दोनों टीमें अभी तक की वर्ल्ड कप हिस्ट्री में 8 बार आमना सामना कर चुकी है जिससे में भारत का रिकार्ड विजेता का रहा है। भारत ने खेले गए 8 मैचों में से 7 मैच जीते है जबकि पाकिस्तान का जीत के मामले में स्कोर 0 रहा है।

भारतीय टीम में ये बदलाव

विश्व कप के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 34 रन देकर 1 विकेट लेने वाले अश्विन (R Ashwin) को हैरानी पूर्वक दूसरे मैच में नहीं खिलाया गया। किन्तु आज के मैच में अश्विन को जगह मिल सकती है और शार्दुल ठाकुर को निराश होना पड़ सकता है। इसके अलावा भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अपना पहला मैच खेलने को भी मिलने के अनुमान है।

संभावित टीम इण्डिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/ रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें :- 230 भारतीय इजराइल से वापस आए, अभी करीब 18000 भारतीय इजराइल में मौजूद

संभावित पाकिस्तानी टीम

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ।

Leave a Comment