विश्व कप में भारत का विजयी अभियान कल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रह और रविवार के दिन घर्मशाला में टीम इंडिया को 4 विकेटों से शिकस्त दी है। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने इंडिया के सामने 274 रनो का टारगेट तय किया और इसके जवाब में बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 48 ओवर लेकर जीत प्राप्त की।
इस जीत में विराट कोहली ने 104 गेंद पर 95 रनो की अहम पारी भी खेली जिसमे उनके बल्ले से 8 शानदार चौके एवं 2 छक्के भी निकले। यह जीत इसलिए भी खास रही चूँकि 20 सालो बाद भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड कप में शिकस्त दी है।
भारत ने अच्छी गेंदबाज़ी की
मैच की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। भारत की तरफ से इस विश्व कप का पहला मैच खेलते हुए मोहम्मद शमी ने 54 रन देते हुए 5 विकेट झटके। वे इस विश्व कप के अपने पहले मैच में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई और चौथे ही ओवर में सिराज की गेंद पर डेवोन कॉनवे शून्य पर आउट हुए।
पारी के नौवे ही ओवर में शमी (Mohammed Shami) ने विल यंग को भी 17 रन पर आउट कर दिया। लेकिन इनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए रचिन रवीन्द्र ने मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रनो की साझेदारी की। 34वें ओवर में रचिन का विकेट शमी ने लिया। इसके बाद कुलदीप ने भी कैप्टेन टॉम लैथम (5) और ग्लेन फिलिप्स (23) को आउट किया।
न्यूजीलैंड की टीम में सबसे सफल बैटर डेरिन मिचेल रहे जिन्होंने 130 (127) रनो की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह ने भी 47वे ओवर में मार्क चैपमेन (6) की विकेट निकाली। इसके अगले ही ओवर में शमी ने मिशेल सेंटनर (1) एवं मैट हेनरी (0) की विकेट ले डाले। पारी अंतिम ओवर में शमी ने मिचेल (Daryl Mitchell) को आउट किया और लॉकी फॉर्ग्यूसन (1) रन आउट हुए।
कोहली चेंज मास्टर साबित हुए
274 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को एक अच्छी शुरुआत मिली। कैप्टेन रोहित शर्मा 46(40) और शुभमन गिल 26(31) के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनो की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजो को लॉकी फॉर्ग्यूसन ने 14वें ओवर तक आउट कर दिया।
इसके बाद पारी को सम्हालने की जिम्मेदारी कोहली (Virat Kohli) ने ली और उन्होंने पारी में 3 अच्छी पार्टनरशिप की। इसमे पहली पार्टनरशिप श्रेयस अय्यर 33(29) के साथ 52 रनो की, दूसरी केएल राहुल 27(35) के साथ 54 रन और रविंद्र जडेजा के साथ की। अय्यर की विकेट 22वे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने ली और 33वें ओवर में राहुल को मिशेल सेंटनर ने आउट किया।
विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने आए सूर्यकुमार यादव भी 34वें ओवर में 2 रन के स्कोर पर रनआउट हुए। इस समय तक भारत का स्कोर 5 विकटो पर 191 रन हो चुका था और रविंद्र जडेजा खेलने आए। कोहली एवं जडेजा के बीच छठें विकेट के लिए 78 रनो की साझेदारी हुई।
दोनों ही खिलाडी मैच को अंत तक लेकर गए और कोहली ने छक्के से मैच को ख़त्म करने की कोशिश में अपनी विकेट गंवाई। वे 48वें ओवर में मैट हेनरी की बॉल पर कैच दे बैठे। इसके बाद जल्दी ही जडेजा 39(44) ने चौका लगाते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
India 🇮🇳 make it FIVE in a row!
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023
Ravindra Jadeja with the winning runs 🔥🔥
King Kohli 👑 reigns supreme in yet another run-chase for #TeamIndia 😎#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/d6pQU7DSra
यह भी पढ़ें :- बाइडेन और नेतान्याहू के बीच फ़ोन वार्ता हुई, अमरीका यूक्रेन और इजराइल को पैकेज देगा
पॉइंट टेबल में भारत नम्बर-1
इस मैच को जीतने के बाद अंक तालिका में भारत पहले नम्बर पर आ गई है। अभी तक हुए सभी 5 मैच जीतने के बाद भारत के 10 अंक हो चुके है। अब टीम इण्डिया के टॉप-4 में स्थान पाने की सम्भावनाएँ भी प्रबल हो चली है।