सेमी-फाइनल में टीम इंडिया के लिए ये बाते महत्वपूर्ण होगी, साथ ही ये खिलाडी अहम होंगे

15 नवंबर को टीम इंडिया को विश्व कप सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। भारतीय टीम इस विश्व कप में अपने सभी खेले गए 9 लीग मैचों में विजेता टीम रही है तो न्यूजीलैंड भी पिछले विश्व कप की उपविजेता टीम है। वर्तमान में जारी भारतीय टीम की फॉर्म से जीत के चांस काफी अच्छे दिख रहे है। किन्तु टीम इंडिया को किसी भी लापरवाही से बचना होगा।

नॉकआउट में जीत दर्ज़ करनी होगी

अभी तो टीम इंडिया अच्छा कर रही है किन्तु बीते कुछ आईसीसी नॉकआउट मैचों में टीम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया है। साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया अच्छा खेल रही थी किन्तु सेमीफाइनल में आकर ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम लड़खड़ा गई।

इसी तरह से 2019 के भी वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने वर्षा की वजह से सफर अंत करना पड़ा। फिर साल 2021 में भी विश्व टेस्ट चैम्पियन के फाइनल में भी टीम इंडिया की हार न्यूजीलैंड के सामने हुई थी।

वानखेड़े में सेमीफाइनल नहीं जीता है

टीम इंडिया ने कभी भी वानखेड़े (मुंबई) के स्टेडियम में कोई भी सेमीफाइनल मैच नहीं जीता है। सबसे पहली बार भारतीय टीम साल 1987 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से 35 रनो से हारी थी। इसके बाद 1989 में हुए नेहरू कप के फाइनल मैच में वेस्ट इंडीज से 8 विकटो से हारी थी। ऐसे ही 2016 के विश्व कप टी20 के सेमीफाइनल में भारत को विंडीज से 7 विकटो की हार मिली थी।

टॉस को जीतना होगा

वानखेड़े में होने वाले इस विश्व कप सेमीफाइनल मैच में टॉस किसी भी टीम को फायदा और नुकसान दे सकता है। इस बार के वर्ल्ड कप में इस ग्राउंड का एवरेज स्कोर 357 रन 6 विकेट पर रहा है। किन्तु टारगेट को पाने में यह एवरेज स्कोर 188 रन 9 विकेटों पर आ जाता है। ऐसी रिकॉर्ड की वजह यह है कि लाइट्स में नयी बॉल स्विंग एवं सीम दोनों होती है।

इंडियन स्टाफ ने ग्राउंड का चेक किया

सोमवार को इंडियन टीम के कोचिंग स्टाफ ने सेमीफइनल मैच से पहले शाम के समय पर वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया। इनमे टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे एवं फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पिच को काफी गहनता से जांचा। पिछले संडे में मैच खेलने की वजह से टीम के खिलाडियों में प्रैक्टिस नहीं की है।

हमारे बॉलर्स मैच जीता सकते है – महाम्ब्रे

रविवार को नीदरलैण्ड के साथ हुए मैच के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने बॉलिंग में आक्रमण की प्रसंशा की है। आईसीसी की तरफ से उनको लेकर बात कही गई है कि हमारी टीम के गेंदबाज़ हर चुनौती से जूझने को तैयार है। बहुत से लेवल पर इस काम के लिए हमारे पास बॉलर्स है और टीम ने ऐसा किया भी है।

टीम के अहम खिलाडी

कप्तान रोहित शर्मा

इस समय कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप के 9 मैचो में जीत दर्ज़ चुके है और रोहित ने घेरलू लीग टूर्नामेंट आईपीएल में भी कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड 5 जीते दिलवाई है। इसके अलावा रोहित (Rohit Sharma) का बल्ले से भी काफी अच्छा योगदान दिख रहा है।

विराट कोहली

भारत की तरफ से श्रेष्ठ बल्लेबाज़ी दिखाने वाले विराट कोहली ने भी विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के ही खिलाफ ग्रुप मैच में वे अच्छी बैटिंग करते हुए भी सेंचुरी से रह गए थे। हालाँकि उनकी (Virat Kohli) वजह से भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही थी।

शुभमन गिल

गिल के नाम इस वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं है किन्तु वे टीम को अच्छी शुरुआत देकर जीत में अहम भूमिका निभाते है। इस समय वनडे मैचों के नम्बर एक की पोजीशन पर भी आ गए है।

यह भी पढ़ें :- SBI की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेगा तगड़ा रिटर्न

केएल राहुल

राहुल ने साबित कर दिया है कि वे बैटिंग के मिडिल ऑर्डर को काफी मजबूती देते है। विश्व कप में राहुल ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 97 रनो की पारी खेली है। साथ ही वे अपनी विकेट कीपरिंग से भी अच्छा का रहे है।

Leave a Comment