न्यूज़

IND vs IRE: 18 अगस्त से भारत-आयरलैंड टी20 मैच, युवा इंडियन टीम को मौका मिलेगा

18 अगस्त से इंडियन क्रिकेट टीम और आयरलैण्ड के बीच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज के सभी मुकाबले डबलिन में होंगे और इस सीरीज के कैप्टेन होने तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह। इस टीम के अधिकतर खिलाड़ी युवा ही है। फैन्स को मैच का मजा लेने के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है चूँकि वे जियो सिनेमा पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते है। इस सीरीज के सभी 3 मैच जियो सिनेमा पर एकदम फ्री देख सकते है।

सीरीज में युवा खिलाडियों को मौका

इंडियन टीम के अंतिम एकादश को देखे तो यहाँ रिंकू सिंह को मौका मिला है। जैसे कि रिंकू सिंह ने आईपीएल के मैचों में जबरदस्त परफॉरमेंस दी थी और डॉमेस्टिक मैचों में भी वे दमदार खेल दिखा चुके है। ओपनिंग की भूमिका के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीदे है। विकेट किपरिंग के लिए कप्तान बुमराह ने संजू सैमसन को चुना है। इस बार टीम में जितेश शर्मा को भी जगह मिल गई है लेकिन मैदान पर उतरने के लिए उनको शायद इंतज़ार करना पड़ें।

इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जाएगा। बहुत से खिलाड़ियो को पहली ही बार टीम का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है। शिवम दुबे और वाशिंगटन सुन्दर को भी काफी समय बाद टीम में जगह मिल रही है। ऐसे ही वेस्ट इंडीज की सीरीज में पदार्पण करने वाले तिलक शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स को भी टीम में जगह मिली है।

इसके अलावा पेस बॉलर कृष्णा को भी 11 महीनो बाद टीम में शामिल हो रहे है। बुमराह और कृष्णा जैसे तेज़ बॉलर्स के पास यह मैच अपनी फिटनेस साबित करने का अच्छा अवसर है चूँकि तभी वे 30 अगस्त से हो रहे एशिया कप में खेल पाएंगे।

टी20 टीम के कप्तान पर संशय

टी20 सीरीज में बुमराह को कप्तानी देकर टीम मैनेजमेंट जाहिर किया है कि टी20 प्रारूप में इंडियन कैप्टन के लिए वे तय करने की स्थिति में नहीं है। अभी तो वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी ऑप्शन को देख रहा है। अभी रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट काफी समय से टी20 मैचों से दूर है। वैसे अनुमान है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम युवा प्लेयर्स को मौका देगी।

आयलैंड टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम 

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।

इंडियन टीम को लगातार दूसरे साल आयरलैंड का टूर करने को मिला है। पिछले साल हुई सीरीज में हार्दिक पंडया की कॅप्टेन्सी में 2-0 से जीत मिली थी। इस बार आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग होंगे। पॉल की उम्र 33 है और वे टीम के सबसे कामयाब खिलाडी भी है। पॉल ने 154 वनडे में 5,598 रन और 129 टी20 में 3,397 रन स्कोर किये है।

इण्डिया और आयरलैण्ड टीम के टी20 रिकॉर्ड

दोनों टीम के बीच अभी तक सिर्फ 5 टी20 मुकाबले हो पाए है। अच्छी बात यह है कि सभी मुकाबलों में इंडियन टीम ने बाजी मारी है। इण्डिया के इन 5 मैचों में से 4 आयरलैंड में और 1 न्यूट्रल जगह पर जीता था। ध्यान दें कि इण्डिया के आयरलैंड में सभी 4 मैच मलहाइड मैदान, डबलिन में जीते है। अब इस टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भी इसी मैदान पर हो रहे है।

डीडी नेशनल और जियो पर लाइव स्ट्रीमिंग

इण्डिया और आयरलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के प्रसारण अधिकार जियो और स्पोर्ट्स 18 के पास ही है। इस प्रकार से जियो सिनेमा पर क्रिकेट प्रेमी बिना किसी परेशानी के इंटरनेट पर मैच का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डीडी नेशनल पर भी होगी। अभी इण्डिया और वेस्ट इंडीज की सीरीज को भी डीडी नेशनल पर दिखाया गया था।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते