भारत-आयरलैंड टी20 मैच आज, युवा खिलाडियों और कप्तान बुमराह पर सभी की नजरे होगी

युवा टीम इण्डिया का टी 20 मैच आज आयरलैंड टीम के साथ डबलिन में होगा। पहले टी20 में सभी का ध्यान युवा खिलाडियों और कप्तान जसप्रीत बुमराह पर होगा। राइट हैंड पेस बॉलर बुमराह पूरे 11 महीनो के बाद मैदान पर उतारकर अंतरराष्ट्रीय मैचों में वापसी कर रहे है।
भारत और आयरलैण्ड के बीच में टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त में भारतीय समय के अनुसार साय 7:30 बजे डबलिन के मालाहाइट क्रिकेट क्लब ग्राउंड में होगा। भारतीय टीम की कमान बॉलर जसप्रीत बुमराह के हाथ में है और आयरलैंड की कमान पॉल स्टर्लिंग सम्हालेंगे। इस टी20 सीरीज में भारत ने युवा प्लेयर्स को भरपूर मौका दिया है और सभी का टारगेट अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाने का होगा।
रिंकू सिंह को मैच में मौका मिलेगा
18 अगस्त से शुरू हो रही टी20 सीरीज में नए खिलाडियों को चांस मिल रहा है। इनमे से कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनको वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में मौका नहीं मिला था। ऐसे ही खिलाडी है धुँआधार बैटिंग करने वाले रिंकू सिंह। लेफ्ट हैंड बैटिंग करने वाले इस विस्फोटक बैट्समैन ने IPL के 16वें सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इसी बीच रिंकी सिंह का वीडियो सन्देश भी आया है जिसमे वे अपने दबाव की वजह ये मैच नहीं बल्कि कुछ और ही बता रहे है।
बीसीसीआई की ओर से रिंकू सिंह और टीम में विकेट कीपरिंग करने वाले बैट्समैन जीतेश शर्मा की बीच टीम के अनुभव की चर्चा को शेयर किया गया है। रिंकू वीडियो में इसको अपने जीवन का सबसे खास पल कह रहे है। उनके अनुसार पहली बार बिज़नेस क्लास में ट्रेवल करने पर बहुत अच्छा फील हो रहा है। रिंकू ने जीतेश को प्रैक्टिस सेशन का अनुभव भी बताया – यह सेशन काफी ठीक रहा और सीनियर प्लेयर्स से भी बाते हुई, सभी कोई दबाव न लेने को कह रहे है।
जसप्रीत बुमराह पर सभी की निगाहें
मैच के दौरान लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान निश्चित रूप से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर रहने वाला है। बाए हाथ का यह तेज़ गेंदबाज लगभग 11 माह बाद मैदान पर उतरेगा। बुमराह के सामने इस मैच के माध्यम से अपनी फिटनेस को सिद्ध करने की चुनौती होगी। इसके अलावा उनको अपनी कप्तानी से भी सभी को प्रभावित करने का दबाव रहेगा। इस तरह से बुमराह को इस सीरीज में दोहरी परीक्षा से गुजरना होगा। 29 वर्षीय तेज़ गेंदबाज अक्टूबर महीने से होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप में की प्लेयर हो सकते है।
💬 💬 "Very happy to be back."
— BCCI (@BCCI) August 17, 2023
Captain Jasprit Bumrah – making a comeback – takes us through his emotions ahead of the #IREvIND T20I series. #TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/IR9Rtp26gi
यॉर्कर किंग के नाम से प्रसिद्ध तेज़ बॉलर बुमराह पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड कप मेंपूर्व ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलु मैच में कमर में स्ट्रेस फैक्चर का शिकार हुए थे। अब सर्जरी होने के बाद बुमराह वापसी कर रहे है। अभी इस टी20 सीरीज में बुमराह 12 ओवर्स डालेंगे। इसी सीरीज के दौरान चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच राहुल द्रविड़ को बुमराह की फिटनेस की जानकारी मिलेगी। बीसीसीआई ने भी बुमराह की बॉलिंग का वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वे शॉर्ट और यॉर्कर बॉलिंग करते दिखे है।
आयरलैंड के विरुद्ध भारत का अच्छा रिकॉर्ड
भारत ने आयरलैंड के साथ हुए सभी 5 टी20 मैच जीते है। इनके बीच पहला टी20 मैच साल 2009 में हुआ था जिसमें इंडिया को 8 विकेट से जीत मिली थी।
टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग यहाँ देखें
पिछले साल की भारत-आयरलैंड सीरीज को सोनी नेटवर्क पर देखा गया था। इस बार के मैच को स्पोर्ट्स 18 पर देख सकेंगे। मोबाइल पर मैच देखने के लिए जियो सिनेमा पर मैच देख सकते है वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा पेमेंट दिए।