India vs Bangladesh Match: आखिरी ओवर में भारतीय टीम की हार, शुभमन गिल की शतकीय पारी काम न आई
Asia Cup 2023: भारतीय टीम की एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश से 6 रन की हार मिली है। पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद भारतीय टीम को 266 का टारगेट मिला जिसके सामने पूरी टीम 259 रन ही बना सकी।

भारतीय ओपनर शुंभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतक के बाद भी टीम इंडिया को एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। एशिया कप में कल सुपर 4 का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करके भारतीय टीम के सामने 266 रनो का टारगेट सेट किया।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही अपना विकेट जल्द गँवा बैठे। किन्तु दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल ने अपना विकेट सम्हाले रखा और टीम के टोटल में सौ रनो का योगदान भी दिया। उनकी इस शतकीय पारी के बावजूद टीम 259 रन ही बना पाई और 49.5 ओवर में ही आल-आउट हो गई।
वैसे इस मैच में भारत की हार कोई खास स्थान नहीं रखती है चूँकि टीम पहले ही एशिया कप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब रविवार के दिन भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका टीम से भिड़ना है। ये दोनों ही टीम कप की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।
फाइनल में पहले ही जगह पक्की होने के बाद इंडियन टीम ने अपने मुख्य खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को नहीं खिलाया था। इस मैच में तिलक वर्मा को अपना वनडे डेब्यू करने का भी मौका मिला।
बांग्लादेश ने दिखाई अच्छी बैटिंग
इस मैच की हार के बाद भारतीय टीम को एशिया कप में पहली हार भी मिली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और भारत की तरफ से अच्छी गेंदबाज़ी की शुरुआत भी हुई। बांग्लादेश के दोनों ओपनर तंजीम हसन (13) और लिटन दास (0) का विकेट पारी के चौथे ही ओवर में गिर गया। इसके बाद अनामुल हक (4) और मेहदी हसन मिराज (13) भी सस्ते में आउट हो गये।
इस तरह से बांग्लादेश की टीम 14 ओवरों तक 59 रनो पर 4 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद शाकिब और तौहीद ने 5वें विकेट के लिए 101 रनो की साझेदारी करके टीम का स्कोर 160 के ऊपर पहुंचा दिया। 34वें ओवर में आउट होने तक शाकिब ने 85 गेंद खेलकर 80 रन बना लिए थे जिसमे 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
उनके साथी तौहीद 42वें ओवर में आउट होने से पहले 5 चौको एवं 2 छक्कों की मदद से 81 गेंदों पर 54 रनो की पारी खेली। इसके बाद नौवे नम्बर पर बैटिंग करने आए नसुम अहमद ने भी 44 (45) रनो की अच्छी इनिंग खेलकर टीम को मजबूती दी। इसके बाद मेहदी हसन (29) और तंजीम साकिब (14) अंत तक खेलते हुए नॉट-आउट रहे। इस इनिंग में शार्दुल ठाकुर को 3 और मो. शमी को 2 विकेट मिले।
यह भी पढ़ें :- Cricket World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुए, रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे
भारतीय टीम लक्ष्य तक पहुँचकर हारी
दूसरी पारी में बैटिंग करने आई भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कैप्टेन रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद तिलक शर्मा 9(5), केएल राहुल 19(39) और ईशान किशन 5(15) भी जल्दी विकेट गँवा बैठे।
इस दौरान गिल ने अपना विकेट बचाए रखा और राहुल के साथ 57 और सूर्यकुमार के साथ 45 रनो की साझेदारी की। इसके बाद गिल ने जडेजा के साथ 31 और अक्षर पटेल के साथ 42 रनो की पार्टनरशिप भी की।
मैच के 44 वे ओवर में गिल का विकेट बांग्लादेश को मिला। यहाँ से अक्षर और शार्दुल ने 40 रनो की पार्टनरशिप की। आखिरी के 2 ओवर्स में भारत को 17 रनो की जरुरत थी किन्तु अंतिम ओवर में मो. शमी ने एक चौका लगाया किन्तु टीम 1 गेंद रहते सिमट गई।