गुरूवार को पुणे में बांग्लादेश में हुए विश्व कप मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने विश्व कप में जीत का चौका लगा दिया है। विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से टीम इंडिया ने 257 रनो के टारगेट को बड़ी आसानी से पा लिया। इस तरह से भारत को बांग्लादेश पर 7 विकेटों की शानदार जीत मिली है।
टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और भारत के सामने 257 रनो को टारगेट रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 3 विकेट गवांकर 41.3 ओवर्स में ही मैच अपने नाम कर लिया। मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने भी 97 गेंदों में 103 रनो की शानदार शतकीय पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया।
बांग्लादेश की अच्छी बैटिंग
मैच की शुरुआत में बांग्लादेश की शुरुआत भी काफी अच्छी रही और उनकी ओर से लिटन दास एवं तंजीद हसन ने हाफ सेंचुरी लगाईं। लिटन ने टीम की तरफ़ से सबसे ज्यादा रन (66) स्कोर किये। इस प्रकार से बांग्लादेश को पहले विकेट के लिए 93 रनो की पार्टनरशिप मिल गई।
पारी के 9वें ओवर में ही हार्दिक पंड्या भी अपनी गेंद पर ही फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने हार्दिक को आराम देते हुए कोहली को बची गेंदे करने को कहा। इस मैच में कोहली 8 साल बाद विश्व कप में बॉलिंग कर रहे थे।
भारतीय बॉलर्स का शानदार प्रदर्शन
तंजीद हसन ने 43 गेंदों पर 51 रन बनाए और कुलदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। फिर रविंद्र जडेजा ने भी अपनी फिरकी में कैप्टन नजमुल हुसैन शंटो को 8 रन पर फँसा लिया। इसके बाद आए सिराज (Mohammed Siraj) ने भी मेहदी हसन मिराज को केएल राहुल के हाथो कैच करवा दिया।
खतरनाक दिख रहे लिटन दास (66) को जडेजा ने पैवेलियन भेजा। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने भी तौहीद ह्रदय के रूप में मैच का पहला विकेट ले लिया। मुश्फिकुर रहीम भी बुमराह की गेंद पर 38 रनो पर आउट हुए।
अंतिम ओवरों में हमूदुल्लाह ने 46 रनो की धुँआदार पारी जरूर खेली किन्तु वे बुमराह की गेंद पर आउट हुए। भारतीय टीम के मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह एवं रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लेने में सफलता पाई।
रोहित, राहुल और कोहली ने लक्ष्य आसान बनाया
टारगेट का पीछा करते हुए भारत को भी एक अच्छी शुरुआत मिली और कैप्टन रोहित शर्मा 48 (40) और शुभमन गिल 53 (55) ने 88 रनो की साझेदारी कर डाली। पारी के 13वें ओवर में रोहित शर्मा को महमूद हसन ने आउट किया और 20वें ओवर में गिल की विकेट मेहदी हसन ने निकल ली।
इसके बाद आए श्रेयस अय्यर ने भी 19(25) रनो की पारी खेली और 2 चौके भी लगाए। 30वें ओवर में श्रेयस की विकेट मिराज ने ली। अब टीम का स्कोर 3 विकेटों के नुकसान पर 178 रन हो गया था और पिच पर कोहली और केएल राहुल थे। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 83 रनो की अहम पार्टनरशिप हुई और भारत की जीत का रास्ता साफ़ हो गया।
इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम ने विश्व कप में लगातार चौथा मैच जीतते हुए अपना अभियान जारी रखा है। अब आने वाले मैचों में इण्डिया के पास न्यूजीलैंड की टीम को अंक तालिका में पीछे करने का मौका बन चुका है।
India chase down the Bangladesh total with 51 balls to spare for their fourth successive #CWC23 win ⚡#INDvBAN 📝: https://t.co/otNXqljKwn pic.twitter.com/QUTkIaXha6
— ICC (@ICC) October 19, 2023
यह भी पढ़ें :- नीदरलैण्ड की टीम ने साऊथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया, सचिन तेंदुलकर भी हैरान हुए
विराट बने रिकॉर्ड धारी
ये शतक कोहली का विश्व कप में टारगेट का पीछा करते हुए पहला था। इस पारी के बाद कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे करते हुए सबसे तेज़ी से 26,000 अंतरराष्ट्रीय रन बना लिए है। इस रिकॉर्ड को पाने उन्होंने (Virat Kohli) 567 इनिंग खेली जबकि इसी काम को सचिन तेंदुलकर ने 600 इनिंग में किया है।
यह शतक कोहली के लिए इसलिए भी खास है चूँकि वो सचिन (Sachin Tendulkar) के 49 शतकों के रिकॉर्ड के एकदम पीछे यानी 48 शतकों पर आ चुके है। यदि कोहली और शतक करेंगे तो वे वनडे में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाडी होंगे।