विश्व कप में भारतीय टीम ने पहला मैच जीता, ऑस्ट्रलिया के विरुद्ध मैच में कोहली और राहुल हीरो रहे

वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की शुरुआत जीत के साथ हो गई है। 24 साल के क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि किसी टीम में ऑस्ट्रेलिया को उनके पहले वर्ल्ड कप मैच में ही पराजित किया है। रोहित शर्मा की टीम ने विश्व कप मिशन 2023 को जीत के साथ शुरू कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग में चुना और भारत के सामने 200 रनो का टारगेट तय किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

भारतीय टीम की शानदार बॉलिंग

रविवार के दिन भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ। विश्व कप में भारत के पहले मैच के हीरो रहे विराट कोहली और केएल राहुल। मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतने से हुई किन्तु उनका ये निर्णय पूरी पारी में गलत ही सिद्ध हुआ। शुरू में ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मिचेल मार्श को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया।

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्मिथ ने 69 रनो की पार्टनरशिप कर डाली। कुलदीप ने वॉर्नर (41) का विकेट लेकर इस पार्टनरशिप को ब्रेक लगा दिया। इसके बार अच्छी बैटिंग कर रहे स्मिथ (46) और लाबुशेन (27) को जडेजा ने चलता कर दिया। एलेक्स केरी के बिना खाता खोले ही आउट होने पर आधी ऑस्ट्रलियन टीम 119 रनो पर आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलियन टीम कम स्कोर पर सिमटी

अच्छी पारी खेलने के मूड में नजर आ रहे विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल (15) को स्पिनर कुलदीप यादव ने बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ा दी। इसके बाद शीघ्र ही ग्रीन भी 8 रनो के ही स्कोर पर आर. अश्विन की फिरकी का शिकार बन गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी के अंत में कमिंस (15) और जैम्पा (28) रनो पर आउट हुए।

मिचेल मार्श ने 28 रनो की पारी खेलर टीम का स्कोर 199 रनो पर पहुँचा दिया। भारतीय बॉलिंग अटैक में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सबसे कामयाब रहे और 3 विकेट लिये। इसी प्रकार से कुलदीप और बुमराह 2-2 विकेट एवं सिराज, हार्दिक एवं अश्विन 1-1 विकेट प्राप्त किये।

टीम इण्डिया का टॉप आर्डर लड़खड़ाया

भारतीय टीम ने बहुत ही खराब तरीके से अपनी बैटिंग शुरू की जोकि आने वाले मैचों में चिंता का विषय रहेगी। दरअसल भारतीय टीम के शुरू के 3 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। ओपनर ईशान किशन स्टार्क, रोहित शर्मा और श्रेयस को हेजलवुड ने आउट किया।

इस तरह से शुरू में 3 विकेट खोने के बाद भारतीय के ऊपर चिंता के बादल मंडराने लगे थे। ऐसे में दिग्गज बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को अच्छे से सम्हाला। हालाँकि कोहली को भी 12 रनो के स्कोर पर एक जीवनदान मिला जिसका आने वाले समय में उन्होंने काफी अच्छे से लाभ लिया।

कोहली और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी

कोहली और राहुल ने बिना कोई गलती किये धीरे-धीरे स्कोर को गतिमान किया। इस प्रकार से दोनों ही बैट्समैन एक शतकीय पार्टनरशिप करने में सफल हुए। किन्तु दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को जीताकर ही वापस आने की सोच रखी थी। भारत की जीत पक्की होने के बाद कोहली 85 रनो के स्कोर पर हेजलवुड द्वारा आउट हो गए।

कोहली के जाने के बाद राहुल (KL Rahul) ने हार्दिक के साथ मिलकर टीम को जीत दिलवाई हालाँकि राहुल भी अपना शतक पूरा करने से मात्र 3 रनो से चूक गए। ऑस्ट्रेलियन टीम की ओर से हेजलवुड ने 3 और स्टार्क ने 1 विकेट प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें :- महादेव ऐप: जूस की दुकान चलाने वाला कैसे बना इतना बड़ा सटोरिया कैसे बन गया, जानें कहानी सौरभ चंद्राकर की

केएल राहुल का शतकीय प्लान फेल

मैच में बाद केएल राहुल ने अपने शतक पूरा करने के प्लान के बारे में भी बताया। उनके मुताबिक़ जब जीत के लिए 6 रनो की जरुरत थी तो तब उन्होंने चौका लगाने की योजना बना ली थी। किन्तु ऐसा न हुआ और कमिंस की गेंद पर इतनी अच्छी शॉट लगी की गेन्द चौके के बजाए छक्के के लिए गई। ऐसे वो अपने शतक से चूक गए।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।