टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में भारतीय टीम नम्बर 1 बनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच मोहाली में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पूरे मैच में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम ने 27 वर्षो के बाद ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में मात दी। इससे पहले टीम इण्डिया ने नवंबर 1996 में यहाँ ऑस्ट्रेलिया को वनडे मैच हराया था।

कल भारत ने वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ कर दी और ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से करारी शिकस्त दे डाली। यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के मैदान में खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 277 रनो का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 48.4 ओवर में पा लिया।

खिलाडियों ने शानदारी बैटिंग दिखाई

टीम इंडिया की जीत में ओपनर शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और कैप्टेन केएल राहुल का विशेष योगदान रहा है। शुभमन (Shubman Gill) ने ओपनिंग करते 6 चौको एवं 2 छक्कों की मदद से शानदार 74(63) रनो की पारी खेली। इसी प्रकार से दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी 10 चौके लगाकर 71(77) रनो की पारी खेली।

एक समय पर टीम इंडिया के चार बल्लेबाज आउट हो गए, जब टीम को अभी 100 से ज्यादा रन चाहिए थे। ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार यादव (50) और कप्तान केएल राहुल ने (58) महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाकर टीम को जीत के मुकाम तक पहुँचा दिया। इन दोनों के बीच पाँचवे विकेट के लिए 80 रनो की पार्टनरशिप हुई।

शानदार जीत के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि

मोहाली में ऑस्टेलिया पर जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में अपनी बादशाहत कायम कर ली है। टीम इंडिया पहले ही आईसीसी की टी-20 और टेस्ट की रैंकिंग में नम्बर एक की पोजीशन पर पहले से ही थी लेकिन अब नई वनडे रैंकिंग में भी टीम को पहला स्थान मिल चुका है।

किसी समय पर तीनो फॉर्मेट में नम्बर 1 पोजीशन पाने वाले दूसरी टीम है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अगस्त 2012 में इस उपलब्धि को करके दिखाया था।

शमी ने बनाए कई रिकॉर्ड

इस मैच में शमी ने ऑस्ट्रलिया के पाँच विकेट लेने के बाद खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अब शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रलियन टीम के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट पाने वाले भारतीय गेंदबाज़ो में दूसरे बॉलर बन चुके है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 23 मैच खेलकर 37 विकेट चटकाए है। अब उनके आगे टीम इंडिया के दिग्गज बॉलर कपिल देव है जिन्होंने सर्वाधिक 45 विकेट लिए है।

कल के मैच में 5 विकेट लेकर शमी ऐसे पहले गेंदबाज़ हुए जिन्होंने मोहाली के स्टेडियम में 5 वनडे विकेट लिए है। साथ ही शमी ने 16 वर्षों बाद एक तेज़ गेंदबाज के रूप में घरेलु मैदान में 5 विकेट लिये है इससे पहले साल 2007 में जहीर खान श्रीलंका के विरुद्ध 5 विकेट लेने में सफल हुए थे।

यह भी पढ़ें :- फुटबॉल के नियम: फुटबॉल का मैदान कितना बड़ा होता है , क्या गोल पोस्ट में जाल लगाना जरूरी है, जानें

भारतीय खिलाड़ियों को रैंक में फायदा

अभी के समय में क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में किसी न किसी भारतीय खिलाडी को नम्बर एक की पोजीशन मिली हुई है। टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले नम्बर पर है, वनडे मैचों में मोहम्मद सिराज पहले स्थान पर है और अश्विन ने टेस्ट मैच की रैंकिंग में पहले नम्बर के बॉलर की पोजीशन पाई है।

ऐसे ही वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल दूसरे नम्बर के बैट्समैन बन चुके है और रवींद्र जडेजा टेस्ट के नम्बर एक आल-राउंडर खिलाडी बन चुके है।

Leave a Comment