आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। डे-नाइट मैच मोहाली के स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा। अगले माह से होने वाले वनडे विश्व कप से पहले इसको ‘ड्रेस रिहर्सल’ कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ये वनडे सीरीज काफी महत्व रखती है।
आज के मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है। ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को खेल में अपनी फिटनेस दिखानी होगी और सूर्यकुमार यादव को भी अपनी बैटिंग फॉर्म को साबित करना होगा। इस तरह से ये मैच कुछ मायनो में भारतीय टीम के लिए काफी महत्व का हो जाता है।
पहले दो मैच में ये खिलाडी नहीं होंगे
टीम के कप्तान और मुख्य ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम की बैकबोन विराट कोहली के साथ चायनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को शुरू के 2 मैचों में नहीं खिलाया जा है। इन तीनो के अलावा महत्वपूर्ण आल-राउंडर खिलाडी हार्दिक पंड्या भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसी दशा में टीम प्रबंधन अपनी बेंच स्ट्रेंथ को जांचने को कोशिश करेगा।
अभी दो यंग बैट्समैन सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अपनी बैटिंग में दिक्कतों से जूझ रहे है और आने वाले समय में ही उनको अपने करियर के सर्वाधिक जरुरी टूर्नामेंट में खेलना होगा।
आज के मैच के लिए जरुरी बातें
जीत की लय जारी रखनी है – भारत एशिया कप को जीतने के बाद इस सीरीज को खेल रहा है और उनको अपने जीत की लय को बरक़रार रखने की जरुरत है। एशिया कप में भी टीम इंडिया सिर्फ एक मैच हारी थी वो भी सीनियर खिलाडियों के बगैर खेले गए मैच में। इस सीरीज में भारतीय टीम को हर स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को अच्छे प्रदर्शन से हराना होगा ताकि वर्ल्ड कप में जीत के साथ प्रवेश हो।
ओस – इस बार का वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर और नवंबर के महीने में हो रहा है जिसके मैचों पर ओस एक मेजर फेक्टर के रूप में दिखेगी। इस हिसाब से ये सीरीज टीम इंडिया के लिए भी अपने को आजमाने एक अच्छा मौका देगी। इस तरह से दूसरी पारी में बैटिंग आसान हो जाएगी और टीम को अपना स्कोर बचाना सीखना होगा।
चोट से वापसी करते खिलाडी – अभी चोट से टीम में वापसी करने वाले श्रेयस कुछ प्रश्नो से घिरे हुए है और अक्षर पटेल को भी टीम में वापसी करने का इंतजार है। पिछले कुछ समय में कुछ खिलाडी चोट से टीम में वापसी करते दिखे है जैसे जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल ने टीम में अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी की है। किन्तु अभी भी चोटित खिलाडी टीम के भविष्य के लिए परेशानी बने हुए है।
ऑस्ट्रेलिया टीम कॉम्बिनेशन के परेशान
वर्ल्ड कप पास होने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियन टीम में फेवरेट 11 खिलाडी नहीं बन पाए है। हेड (Travis Head) के चोटिल होने के बाद टीम में कुछ चेंजेज हुए है और कैप्टेन पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ एवं मिशेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है। ग्लेन मैक्सवेल शुक्रवार को आने वाले है किन्तु वो और मिशेल स्टार्क मोहाली वाले मैच में नहीं खेलने वाले है। वैसे स्मिथ और कमिंस तीनो ही मैच खेल सकते है।
मोहाली का मौसम
आज मोहाली में बारिश के कोई आसार नहीं है और आसमान भी एकदम साफ़ रहने वाला है। मैच के लिए स्थिति एकदम सही है और दिन में तेज़ धूप रहेगी। मैदान में 30 डिग्री के आसपास का तापमान होगा और 13 किमी/घण्टा की गति से हवाएँ चल सकती है। दिन में खिलाड़ियो को काफी अनुकूल माहौल मिलेगा किन्तु शाम के बाद हुमिडीटी 80 से ऊपर जा सकती है।
यह भी पढ़ें :- Chris Gayle: क्रिस गेल का पूरा नाम क्या आप जानते हैं? आज है यूनिवर्स बॉस का जन्मदिन, जानें
पहले दो वनडे के लिए टीम इण्डिया
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।