बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए भारत-अफगानिस्तान मैच में कप्तान रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी की बदौलत बड़े जीत मिली है। भारतीय टीम ने 273 रनो के लक्ष्य को पारी के 35वें ओवर में 2 विकेटों के नुकसान पर पा लिया। सबसे ज्यादा निजी स्कोर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ही रहा जिन्होंने 131 रनो की पारी मात्र 84 गेंदों में खेली।
मैच की शुरुआत में अफगानिस्तानी टीम ने टॉस जीतने हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद अफगानी टीम ने 8 विकेट गँवाकर 272 रनो का टारगेट टीम इंडिया के सामने रखा। टीम के कैप्टन हश्मतुल्ला शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने भी 80 रनो को महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अतिरिक्त अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 62 रन बनाये।
टीम इंडिया की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मात्र 39 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये और हार्दिक पंड्या को भी 2 विकेट लेने में सफलता मिली। कुलदीप यादव एवं शार्दुल ठाकुर ने भी 1-1 विकेट निकाले।
रोहित शर्मा ने की जबरदस्त बैटिंग
अफगानिस्तान की टीम को पाहिले विकेट के लिए 19वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा जब ईशान किशन को राशिद ने आउट किया। इसके बाद विराट कोहली बैटिंग करने आए और उन्होंने भी पारी को सम्हालते हुए अपनी हाफ-सेंचुरी पूरी की।
तेज़ी से बैटिंग कर रहे रोहित पारी के 26वें ओवर में राशिद के गेंद पर बोल्ड हुए। लेकिन तब तक वो मैच को टीम इंडिया के पास ला चुके थे और अंत में विराट ने चौके से जीत पक्की कर दी।
रोहित के नाम बहुत से रिकॉर्ड
- सबसे तेज़ सेंचुरी – इस मैच में रोहित शर्मा ने 131(84) रनो तेज़तर्रार पारी खेली है जिसमे उन्होंने 16 चौके एवं 5 छक्के भी लगाए। भारत की तरफ से विश्व कप में सबसे तेज़ी से शतक भी पूरा किया है, इसे पहले ये कीर्तिमान कपिल देव ने 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ अपने नाम किया था।
- विश्व में सबसे ज्यादा शतक – रोहित ने विश्व कप में अपनी सातवीं सेंचुरी करने के बाद विश्व में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
- सबसे ज्यादा छक्के – रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बैट्समैन भी बने। नवीन की गेंद पर छक्के के साथ उन्होंने क्रिश गेल के 553 चक्को के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया।
- तीसरे शतकवीर – यह रोहित का 31वां शतक रहा जोकि वनडे में शतकों के मामले में उनको तीसरे नम्बर पर लाता है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (47) ही उनसे आगे है। रोहित ने इस मैच में जयसूर्या और रिक्की पोंटिंग के 30-30 शतक को पीछे किया।
- इस मैच में रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ी से 1,000 भी पूरे कर लिये और इसके लिए उन्होंने 19 पारियाँ खेली।
Rohit Sharma becomes the batter with the most @cricketworldcup hundreds with a belligerent ton against Afghanistan 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 #INDvAFG pic.twitter.com/AnZL1FDg4T
— ICC (@ICC) October 11, 2023
विश्व कप जीतना चाहते है रोहित
रोहित शर्मा भी दिग्गज खिलाडी सचिन तेंदुलकर की तरह ही विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहते है। वैसे रोहित T20 (2007) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) जीतने वाले टीम के सदस्य रह चुके है। किन्तु उनका वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का सदस्य होने का सपना अभी अधूरा ही है।
यह भी पढ़ें :- विश्व कप में न्यूजीलैंड को रचिन रवींद्र जैसा मैच विनर बैट्समैन मिला, टीम की जीत में अहम योगदान
कोहली के लिए नारेबाजी
अफगानिस्तानी खिलाड़ी नवीन उल हक के ग्राउंड में प्रवेश करने पर फैन्स जोर-जोर से कोहली….कोहली नारे लगाने लगे। इन दोनों के बीच IPL के मैचों में संघर्ष देखने को मिला है। अपनी पारी के दौरान कोहली एक रन के लिए भागे तो नवीन उनके सामने ही खड़े रहे थे। किन्तु मैच के दौरान दोनों हलके मूड में ही दिखे और बाद में नवीन ने कोहली को बधाई भी दी।