न्यूज़

IND vs IRE T20: भारत सीरीज में आयरलैंड को क्लीन स्वीप करने उतरेगा, दोनों टीमों में बदलाव सम्भव

बुधवार के दिन भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मैच खेला जाना है। भारत के समय के अनुसार ये मैच शाम 6.30 बजे प्रसारित होगा और भारतीय टीम डबलिन के द विलेज में खेलने वाली है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इंडियन टीम चाहेगी कि वो सीरीज में आयरलैंड की टीम से सभी मैच जीतकर क्लीन स्वीप दें। वही मेजबान टीम आयरलैंड की इच्छा अंतिम मैच में अपनी जीत का खाता खोलने की रहेगी।

इंडियन टीम बेंच पर बैठे युवा खिलाडियों को मौका दे सकती है। वही प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड की टीम सही से परफॉर्म न करने वाले प्लेयर्स को बैठाकर दूसरे खिलाडियों को मैदान में उतार सकती है। टीम में रॉस अडायर एवं गैरेथ डेलेनी जैसे प्लेयर आ सकते है।

भारत-आयरलैंड टी20 के रोचक पांइट्स

  • बुमराह सीरीज के दो मैचों में 2 विकेट ले चुके है।
  • रिंकू सिंह को दूसरे टी20 में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • दोनों टीमों के बीच हुए 7 टी20 मैच भारत ने जीते है।

बुमराह का अच्छा प्रदर्शन रहा

जसप्रीत ने टीम इण्डिया की कप्तानी को तो सम्हाला ही है साथ ही वे एक अच्छे बॉलर भी सिद्ध हुए है। पहले टी20 मैच में 11 माह बाद वापसी करते हुए बुमराह ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे और उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था। इसी तरह से दूसरे टी20 में भी उन्होंने 15 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इस मैच में बुमराह इनिंग का आखिरी ओवर मेडल फेंकने में सफल हुए थे। अब बुमराह अपनी फिटनेस और फॉर्म में वापस आ चुके है।

इंडियन टीम में 3 खिलाडी बदल सकते है

सीरीज के अंतिम मैच में इंडियन टीम भी 29 वर्षीय विकेटकीपर बैट्समैन जितेश शर्मा को डेब्यू करने का चांस दे सकती है। वे टीम में संजू सैमसंग के स्थान पर खेलेंगे। ऐसे ही टीम में वाशिंगटन के स्थान अपर शाहबाज़ अहमद भी खेल सकते है। फ़ास्ट बॉलिंग में एक चेंज देखने को मिल सकता है और प्रसिद्ध कृष्णा या फिर अर्शदीप में से एक के स्थान पर मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है।

इन खिलाडियों ने एक भी मैच नहीं खेला

अभी टीम के ऐसे कुल 12 प्लेयर्स है जिनको एशिया कप में खेलना है। टीम के कोच कोटक और टीम प्रबंधक जरूर टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मैदान पर आजमाना चाहेंगे। इस टीम में कुछ खिलाडी जैसे आवेश खान, जितेश शर्मा एवं शाहबाज़ अहमद ऐसे है जोकि एक भी मैच नहीं खेल पाए है। इनको बिना मैदान पर मौका दिए ही एशिया कप के लिए ले जाना नुकसान दायक हो सकता है।

सैमसंग टीम में जगह चाहेंगे

वही अर्शदीप सिंह ने पहले 2 टी20 में कोई विशेष प्रदर्शन नहीं किया है। उनका आखिर के ओवरों में अपनी यॉर्कर बॉल पर कण्ट्रोल नहीं था। वही सैमसंग किसी भी स्थिति में इस मैच में खेलना चाहते होंगे चूँकि अभी तक उनका वर्ल्ड कप की टीम में स्थान नहीं बन पाया है। पिछले टी20 में संजू सैमसंग ने 40 (26) रनों की अच्छी इनिंग खेली थी।

डबलिन के द विलेज की पिच

डबलिन के द विलेज में अधिकांश अच्छी बैटिंग और बड़े टारगेट देखे गए है किन्तु पहले टी20 मैच में ये पिच काफी स्लो दिख रही थी। दूसरे टी20 मुकाबले में इंडियन टीम ने 18 ओवरों तक तेज़ी से बैटिंग भी नहीं की थी। किन्तु आखिरी के 2 ओवरों में टीम ने तेज़ी से 42 रन जोड़कर अपना टोटल 180 के पर पहुँचाया था।

टी20 मैच के लिए संभावित इंडियन टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह।

टी20 मैच के लिए संभावित आयरलैंड टीम

रॉस अडेयर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडेयर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते