न्यूज़

Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए टीम इण्डिया घोषित, टीम में तिलक वर्मा, राहुल और अय्यर को जगह मिली

खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने आज एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा करनी थी। उसी प्रकार से टीम में चुने गए खिलाडियों के नाम सार्वजानिक किये गए है। एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से से 17 सितम्बर तक होना है। ऐसा कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है जिसका मॉडल हइब्रिड होगा।

आज टीम इण्डिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। टीम में 17 खिलाडी शामिल है और केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिल गई है। साथ ही तिलक वर्मा ने भी चकित करते हुए टीम में जगह पा ली है। हालाँकि संजू सैमसंग टीम में स्थान पाने में सफल नहीं हो पाए है। लेकिन युजवेंद्र चहल को न चुनना आश्चर्यजनक रूप से काफी प्रश्न चिन्ह लगाता है।

रोहित कप्तान और हार्दिक उप-कप्तान होंगे

एशिया कप की टीम में हार्दिक पंड्या उप-कप्तान होंगे और टीम का पहला मैच 2 सितम्बर के दिन रोहित शर्मा की कप्तानी में पकिस्तान के विरुद्ध होगा। फिर 4 सितम्बर में टीम को दूसरी ही मैच नेपाल के विरुद्ध खेलना है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है जिसमे पाकिस्तान एवं नेपाल भी है।

टीम में बैट्समैन और विकेटकीपर

टीम को देखें तो लिस्ट में 8 भरोसेमंद एक्सपर्ट बैट्समैन को चुना गया है और विकेटकीपरिंग की जिम्मेदारी ईशान या केएल राहुल में से कोई एक करेगा।

फ़ास्ट और स्पिन बॉलर

सेलक्टर्स ने टूर्नामेंट के लिए तेज़ गेंदबाज़ो पर विश्वास दिखाया है और 5 विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ो को जगह दी है। जसप्रीत बुमराह ने चोट से कमबैक करके फॉर्म को साबित किया है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज रेस्ट के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। टीम में शार्दुल और कृष्णा को भी जगह मिली है। इसी प्रकार से स्पिन बॉलिंग के लिए प्रसिद्ध चायनामैन स्पिन बॉलर कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है।

एशिया कप में 17 सदस्यीय इंडियन टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

राहुल और श्रेयस फिट होंगे – अजीत अगरकर

केएल राहुल एशिया कप में खेल रहे है हालाँकि वो पूरी तरह से फिट नहीं है। अजीत कहते है, ‘ राहुल को विकेटकीपर-बैट्समैन के रूप में जगह मिल गई है और आशा है वे मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो पाएंगे। राहुल को छोटी सी चोट लगी है तो संजू को बैकअप की तरह रखा है। अगर वो टूर्नामेंट के पहले या दूसरे मैच में फिट नहीं होते है तो भी तीसरे मैच तक तो फिट हो सकते है। श्रेयस भी एकदम फिट है।

कप से पहले ट्रेनिंग कैंप होगा – रोहित शर्मा

टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने बताया, ‘एशिया कप से पहले टीम का बेंगलुरु में 5 दिनों का टट्रेनिंग कैम्प होगा। बहुत समय बाद खिलाडियों को एक साथ स्किल-बेस प्रशिक्षण का अवसर मिला है। हमें अपनी कमजोरी दूर करनी है और यह सिर्फ पाकिस्तान के बारे में नहीं होगा। पिछली बार श्रीलंका ने किताब जीता था। और दूसरी टीमें भी हमको चैलेंज देगी। हमको केवल एक ही टीम के लिए नहीं बल्कि अन्यो के लिए प्रैक्टिस करनी है।

एशिया कप में भारत-श्रीलंका का दबदबा

अभी तक कुल 15 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है। इन सीजन में से सबसे अधिक बार (7 बार) भारतीय टीम विजेता रही है। इसके बाद दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका रही है जिसने अभी तक 6 बार एशिया कप जीता है। टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन अच्छ नहीं रहा है और उनके सिर्फ 2 बार ही खिताब जीता है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते