न्यूज़स्पोर्ट्स

Asia Cup 2023: श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुँची टीम इंडिया, फाइनल में इन खिलाडियों से उम्मीदें

India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने कोलम्बो में खेले गए रोमांचक मैच में श्रीलंका की टीम को 41 रनो से हरा दिया है। इस मैच को जीकर टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है।

भारतीय टीम ने एशिया कप में सुपर-4 मुकाबलों के दूसरे ही मैच में श्रीलंका की टीम को 41 रनो से हरा दिया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालाँकि उनका ये फैसला थोड़ा गलत ही रहा चूँकि टीम के अधिकांश बैट्समैन कुछ खास रन नहीं बना पाए। कमजोर बैटिंग के कारण टीम इंडिया 214 रनो का ही टारगेट श्रीलंका टीम को दे पाई।

किन्तु बोलिंग के मामले में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका की टीम को मात्र 172 रनो पर ही रोक दिया। श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेलालगे ने ही आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 46 गेंदों में 42 रनो की पारी खेली। अभी स्थिति ये है कि इंडियन टीम ने एशिया कप में कोई भी मैच हारा नहीं है।

पूरे एशिया कप में भारतीय टीम ने विनर टीम की तरह ही खेला है और टीम के अधिकतर खिलाडी अच्छी फॉर्म में दिख रहे है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी बार एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे है।

टीम इंडिया 8वीं बार एशिया कप जीतेगी

भारतीय टीम ने 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में एंट्री लेने में कामयाबी पाई है। सुपर-4 के दूसरे मैच में टीम ने श्रीलंका को 41 रनो से मात दी है। अब टीम इंडिया को 17 सितम्बर में एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका या फिर पाकिस्तान से भिड़ना है।

किन्तु दूसरी टीम कोई भी हो, इंडियन टीम की नजरे तो 8वीं बार एशिया कप ट्रॉफी को अपने नाम करने पर होगी। अब श्रीलंका और पाकिस्तान को 14 तारीख में एशिया कप के फाइनल को लेकर भिड़ना है।

बुमराह के पैर में परेशानी दिखी

श्रीलंका के साथ हुए मैच में टीम को जीत की ख़ुशी के साथ थोड़ी चिंता भी मिली है। दूसरी पारी के 9वें ओवर में तेज़ गेंदबाज बुमराह को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपने पैर में परेशानी का सामना करते देखा गया और इसके लिए उन्होंने अपना जूता भी बदला। बुमराह ने 5 ओवर तो फेंके किन्तु फिर उनको मैदान छोड़ना पड़ा। बुमराह को फिजियो के साथ देखकर सभी लोग चिंता में जरूर है।

Indian batsmen
Indian batsmen

इन खिलाडियों ने टीम को फाइनल में पहुँचाया

रोहित शर्मा – टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने एशिया कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले तो वे अपनी फॉर्म में नहीं थे किन्तु अब वे अच्छे टच में दिख रहे है। अभी तक हुए सभी मैचों में वे टीम को ठोस शुरुआत देने में सफल रहे है। अभी तक हुए चार मैचों में रोहित ने 64.66 के एवरेज से 194 रन किये है जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 108.98 रहा है। 3 अर्धशतक लगाकर वे एशिया कप के नंबर 1 बैट्समैन बन चुके है।

हार्दिक पांड्या – एशिया कप में टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आलराउंड प्रदर्शन करके टीम को काफी फायदा पहुँचाया है। टूर्नामेंट में उन्होंने 4 मैच खेलकर 46 के एवरेज से 92 रन बनाए है और गेंदबाजी के मामले में भी 3 विकेट लिए है। एशिया कप में हार्दिक टीम को काफी अच्छे से स्पोर्ट करते दिख रहे है। पहले ही मैच में टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था तब हार्दिक ने 87 रन बनाए थे। फाइनल में भी हार्दिक से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीदे लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : [Motera Stadium] विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में हैं जानें।

कुलदीप यादव – गेंदबाजी के मामले में चायनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। वे इस साल टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए है। सभी टीम उनकी गेंदों को समझने में नाकाम ही रही है। इस बार वे 4 मैचों में 9 विकट ले चुके है। कुलदीप ने श्रीलंका और पाकिस्तान के मैचों में अच्छी गेंदबाज़ी दिखाई है। फाइनल में सभी को कुलदीप से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते