न्यूज़स्पोर्ट्स

IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने रिज़र्व डे में पाकिस्तान को हराया, भारतीय खिलाडियों ने खास रिकॉर्ड बनाए

कोलम्बो के प्रेमदासा स्टेडियम में हुए भारत-पाकिस्तान के वनडे मैच में भारत को 228 रनों से जीत मिली है। बैटिंग और बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाडियों ने बहुत से रिकॉर्ड भी बनाये।

एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए शानदार जीत अपने नाम कर ली है। इस मैच में एक नहीं बल्कि बहुत से खिलाड़ी जीत के हीरो बनकर सामने आए है, जिनमे मुख्य नाम है – विराट कोहली, केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव।

मैच की पहली इनिंग में विराट (Virat Kohli) और राहुल (KL Rahul) ने सेंचुरी लगाकर टीम को विशाल स्कोर पाने में मदद की और इसके बाद गेंदबाज़ी की बारी आने पर भारतीय टीम के चायनामैन बॉलर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आधी पाकिस्तानी टीम को आउट किया। इस तरह से रिज़र्व दिन में हुए मैच में भारतीय टीम ने जीत का स्वाद ले ही लिया।

कोलम्बों के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनो के अंतर हरा दिया है। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने विरोधी टीम के सामने 357 रनो का विशाल लक्ष्य रखा। इस बड़े टोटल का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कम गति से रन बनाते हुए वो विकेट भी गवां बैठे।

कोहली, राहुल और कुलदीप बने मैच विनर

क्रिकेट की दुनिया के इस महामुकाबले में भारतीय टीम को कुछ खिलाडियों ने जिताया है। इनमे सबसे पहला नाम है विराट कोहली का, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना 77वीं सेंचुरी लगाईं है। विराट ने मात्र 94 गेंदे खेलकर 122 रन स्कोर किये जिनमे 9 चौके एवं 3 छक्के थे। इसी तरह दूसरे छोर पर कोहली को केएल राहुल का साथ मिला जिन्होंने 106 गेंदे खेलकर शानदार 111 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

इस मैच में कोहली और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की पार्टनरशिप को 194 गेंदों में की है। इसके बाद भारतीय टीम की बॉलिंग आने पर चायनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने 8 ओवर्स डालकर 25 रन खर्चने ने बाद 5 विकेट अपने नाम किये। मैच के अंत में विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुने गए।

IndianTeam
IndianTeam

भारतीय खिलाडियों ने रिकॉर्ड भी बनाए

कोहली के नाम खास वनडे रिकॉर्ड – इस शानदार मैच में भारतीय खिलाडियों ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किये। जैसे विराट ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में लगातार चौथी एकदिवसीय पारी में सेंचुरी लगाईं। इससे पहले वे 2012 और 2017 में भी शतक लगा चुके है। यह एशिया कप के वनडे प्रारूप में उनकी चौथी सेंचुरी रही जिसके बाद वे एशिया कप में सेंचुरी लगाने वाले खिलाडियों में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए है। एशिया कप के वनडे मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी सनथ जयसूर्या (6) के नाम है।

इस मैच में कोहली ने वनडे मैचों में 13,000 रन भी पूरे कर लिए है और सबसे तेज़ी से ये कारनामा करने वाले सबसे बैट्समैन भी बन गए है। उन्होंने भारत के ही महान बैट्समैन सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडा है जिन्होंने 321 इनिंग में अपने 13,000 रन किये थे। कोहली ने इतने ही रनो के लिए मात्र 267 इनिंग खेली है। वे 13 हजार रन बनाने वाले पाँचवे वनडे प्लेयर है।

यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुए, रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे

एशिया कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप – इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 233 रनो के नाबाद साझेदारी भी हुई। यह एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक बड़ी पार्टनरशिप रही। इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज एवं नासिर जमशेद ने 2012 में 224 रनों की साझेदारी की थी। यह तीसरा मौका है जब इंडियन टीम के तीसरे और चौथे स्थान के बैट्समैन ने सेंचुरी स्कोर की है।

कुलदीप के नाम खास रिकॉर्ड – स्पिन बॉलर कुलदीप यादव ने भी 25 रन देकर 5 विकट अपने नाम किये। यह वनडे मैचों में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ किसी भी इंडियन स्पिन बॉलर का तीसरा श्रेष्ठ रिकॉर्ड है। साथ ही कुलदीप एशिया कप के वनडे मैचों की एक इनिंग में 5 विकेट पाने वाले केवल दूसरे इंडियन बॉलर है। वे अरशद अयूब के बराबर आ चुके है जिन्होंने 1988 में 21 रन देने के बाद 5 विकेट लिए थे।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते