भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कल, कोहली-रोहित को रेस्ट और केएल राहुल को कप्तानी

कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीस त्रिदिवसीय एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच मोहाली में होने वाला है। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे तो टीम का नेतृत्व युवा खिलाडी केएल राहुल (KL Rahul) सम्हालते दिखेंगे। एशिया कप की बादशाहत अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ को तैयार है।

इस वनडे सीरीज का काफी महत्व है चूँकि ये वर्ल्ड कप शुरू होने से पूर्व भारतीय टीम की अंतिम सीरीज भी है। किन्तु मैनेजमेंट ने टीम के सीनियर खिलाडियों जैसे रोहित, विराट एवं हार्दिक को आराम देने का फैसला किया है। अंतिम मैच में इन तीनो को मैदान में देखा जायेगा।

अब सवाल यह आता है कि इन तीनो खिलाड़ियों के अनुपस्थित होने पर कौन से खिलाडी मैदान में उतरेंगे। कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य चयनकर्ता ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टीम इंडिया की घोषणा की है। पहले दो मैचों के लिए अलग टीम रहेगी और आखिरी वनडे में सीनियर खिलाडी भी चुने गए है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड देखे तो उसमे ऑस्ट्रलियन टीम का दबदबा नजर आता है। अभी तक ये दोनों टीमें 146 बार आमने-सामने आ चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ने कुल 82 मैचों में जीत हासिल की है जबकि भारतीय टीम ने 54 मैचों को अपने नाम किया है। 10 मैच बिना परिणाम के रहे है। इस प्रकार से टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 36.98% आता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम भिड़ंत इस वर्ष मार्च महीने में हुई है जिसमे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत पहला मैच टीम इंडिया ने हारने के बाद सीरीज को 2-1 से जीत लिया था।

सीनियर को आराम, नए को मौका

BCCI की चयनकर्ता समिति ने इस वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए कुछ सीनियर खिलाडियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को रेस्ट देने का निर्णय लिया है। टीम की कप्तानी केएल राहुल करने वाले है और उप-कप्तानी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सम्हालेंगे। टीम में रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर एवं प्रसिद्ध कृष्णा भी दिखेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में हेड नहीं होंगे

भारत में खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। टीम में 18 खिलाड़ी चुने गए है और कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस (Pat Cummins) को मिली है।

पैट चोटिल होने के कारण पिछली साउथ अफ्रीका की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। इस टीम में ट्रेविस हेड को शामिल नहीं किया गया है चूँकि साउथ अफ्रीका के साथ मैच में उनका बाँया हाथ फैक्चर हो गया था।

वनडे सीरीज का कार्यक्रम ये होगा

भारत और ऑस्ट्रेलियन टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच कल से यानी 22 सितम्बर को मोहाली में होगा। इसके बाद 24 सितम्बर में इंदौर के स्टेडियम में दूसरा मैच खेला जायेगा। 27 सितम्बर के दिन राजकोट में सीरीज का अंतिम मैच होने वाला है।

पहले 2 मैचों के लिए इण्डिया टीम

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

यह भी पढ़ें :- आईसीसी ने 3 भारतीय सहित 8 व्यक्तियों पर टी-20 मैचों में फिक्सिंग के आरोप लगाए है

विश्व कप के बाद टी20 सीरीज होगी

अभी ये दोनों टीम विश्व कप से पहले वनडे सीरीज खेल रही है फिर 5 अक्टूबर से विश्व कप का हिस्सा बनेगी। विश्व कप ख़त्म होने के बाद ये दोनों टीमें 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलने वाले है जिसका आयोजन 23 नवम्बर से 3 दिसम्बर के बीच होगा।

Leave a Comment