एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता, फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रनो से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19वें एशियाई खेलो (Asian Games)के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इस प्रकार से भारतीय महिला टीम का नाम इतिहास के पन्नो में सुनहरे अक्षरों से दर्ज हो चुका है। 25 सितम्बर के दिन होन्गझोउ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट मैदान में हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रनो से हराया।

खास बात ये रही कि भारतीय महिला टीम पहली बार ही एशियन खेलो में भाग लिया है और पहले ही अवसर पर गोल्ड मेडल को जीतने में कामयाबी पा ली है।

स्मृति और स्मृति की शानदार बैटिंग

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया हालाँकि टीम को अच्छी शुरुआत न मिल सकी। भारत का पहला विकेट चौथे ही ओवर में गिर गया और शेफाली वर्मा 9 रन पर सुगन्धिका कुमारी (Sugandika Kumari) से स्टम्प आउट हुई। फिर स्मृति मंधाना एवं स्मृति रोड्रिग्स ने मिलकर 73 रनो की अच्छी साझेदारी की।

मंधाना (Smriti Mandhana) को इनोका रणवीरा ने आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। इस समय टीम का टोटल 90 रन हो चुका था और अभी 15 ओवर भी नहीं फेंके गए थे। उम्मीदे थी कि भारतीय टीम कोई बड़ा टारगेट करने में सफल होगी किन्तु ऐसा न हो पाया और भारत ने लगातार विकेट खो दिए। इस प्रकार से पूरी टीम 7 विकटो के नुकसान पर 116 रन ही बना पाई।

भारत की स्मृति मंधाना ने 46 रन और जेमिमा रॉड्रिक्स ने 42 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से स्पिनर्स इनोका रणवीरा एवं सुगंधिका कुमारी ने 2-2 विकेट चटकाए। ऐसे ही उदेशिका प्रबोधनी ने भी 2 विकेट प्राप्त की।

भारत का जबरदस्त बॉलिंग अटैक

दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम लड़खड़ा गई और उसके 3 खिलाडी मात्र 14 रनो के स्कोर पर ही आउट हो गए। इन तीनो विकटो को गेंदबाज़ टिटास साधू ने लिया है। शुरूआती झटको से उभरते हुए श्रीलंका टीम की ओर से हसिनी परेरा ने अच्छा खेल दिखाते हुए टीम का स्कोर 50 रनो के पार पहुँचा दिया।

लेकिन इस महत्वपूर्ण पारी पर राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad) ने ब्रेक लगाया। परेरा की 25 रनो की पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगा था। परेरा के लौटने के बाद नीलाक्षी डिसिल्वा एवं ओशादी रणसिंघे के बीच 28 रनो की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप जरूर हुई। इसके बाद पूजा वस्त्राकर ने डिसिल्वा को बोल्ड-आउट कर किया और दीप्ती शर्मा ने ओशादी की विकेट ली।

इसके बाद भारत को मैच जीतने में जायदा मुश्किल नहीं हुई। भारत की तरफ से टिटास साधू ने 6 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट ली। दीप्ती शर्मा, , देविका वैध एवं पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट मिले।

हार के बाद भी श्रीलंका को सिल्वर मिला

हारने के बाद भी श्रीलंका की टीम को सिल्वर मेडल मिला और बांग्लादेश की महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

भारत की महिला एकादश 

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, टिटास साधू, राजेश्वरी गायकवाड़।

श्रीलंका की महिला एकादश

चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका राणावीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी।

यह भी पढ़ें :- टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में भारतीय टीम नम्बर 1 बनी

भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिला

इस बार के 19वें एशियाई खेलों में भारत को ये दूसरा गोल्ड मेडल मिला है। पहला गोल्ड मेडल ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार ने मिलकर 10 मीटर एयर राइफल में जीता है।

Leave a Comment