भारत की मेजबानी में हो रहे विश्व कप में गुरूवार के दिन भारत और श्रीलंका के बीच में मैच होने वाला है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। अगर इस मैच में टीम इंडिया की जीत होती है तो वह सेमी-फाइनल में अपना स्थान एकदम पक्का कर लेगी। किन्तु श्रीलंका की हार होने पर वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
भारतीय टीम इस विश्व कप में अपना साँतवा मैच खेलने जा रही है। आज से 12 साल पहले मुम्बाई के इसी स्टेडियम में श्रीलंका के ही खिलाड़ टीम इंडिया ने विश्व कप फाइनल जीतकर देशवासियो को बड़ा तोहफा दिया था। उस मैच में तो दोनों टीम एकदम बराबरी की थी किन्तु अब वाले मैच में टीमें बेमेल ही है।
तीसरी बार विश्व विजेता बनने की कोशिशें कर रही टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में दिख रही है। टीम ने अभी तक खेले गए अपने सभी छह मैच बिना किसी खास चुनौती के जीत लिए है। टीम खेल के हर एक डिपार्टमेंट में अच्छा कर रही है, जैसे टीम ने ऑस्ट्रलिया के सामने मात्र 5 रनो पर 3 विकेट खोने और इंग्लैण्ड के सामने 229 टोटल करने के बाद भी मैच जीता।
टीम कॉम्बिनेशन में संशय
पिछले मैचों में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद सिलेक्टर ने मोहम्मद शमी को अवसर प्रदान किया जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को संशय में डाला है। इस समय कोच राहुल द्रविड़ एवं कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जानते है कि शमी को बड़े मैचों के लिए बचाकर रखना है। किन्तु नए खिलाडी जैसे शुभमन गिल एवं श्रेयस अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
हालाँकि यह साफ़ हो गया है कि टीम के आलराउंडर खिलाडी हार्दिक (Hardik Pandya) इस मैच में नहीं खेलेंगे। हार्दिक 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को हुए मैच में बॉलिंग के दौरान गेंद रोकने पर पंड्या चोटिल हो गए थे।
श्रीलंका के पास मैच विनर खिलाडी नहीं
वैसे श्रीलंका की टीम ने भी क्वालिफ़िकेशन मैचों में अच्छी परफॉरमेंस दिखाई है किन्तु वो वर्ल्ड कप में सफल नहीं रही है। टीम के मुख्य खिलाडियों के अनफिट होने के कारण उनकी अनुपस्थिति काफी दिक्कत दे रही है। अभी टीम की तरफ से सदीरा समरविक्रमा ने 6 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 331 रन स्कोर किये है और वे एक सेंचुरी भी कर चुके है।
पाथुम निसांका ने भी इस कैलेंडर एअर ने 1 हजार से ज्यादा वनडे रन बनाए है और वर्ल्ड कप में एक के बाद एक 4 हाफसेंचुरी लगाने में सफल हुए है। टीम के पास कैप्टन कुशल मेंडिस एवं एंजेलो मैथ्यूज जैसे विजेता प्लेयर भी है। श्रीलंका के बॉलर्स ने भी अच्छी फॉर्म दिखाई है किन्तु ज्यादा अनुभवी न होने के कारण वो थोडा जूझते दिख रहे है।
Charging up for #INDvSL 🔋 🔌
— ICC (@ICC) November 2, 2023
🇮🇳 out to secure a #CWC23 semi-final berth 📲https://t.co/NHPEpIakNv pic.twitter.com/XmMcSGUB1S
यह भी पढ़ें :- इजराइल-हमास युद्ध से विश्व बैंक ने तेल की कीमत का अलर्ट जारी किया
विश्व कप में भारत-श्रीलंका मुकाबले
वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका की टीमें अभी तक 9 बार भिड़ चुकी है। दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच अपने नाम किये है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं आया था। श्रीलंका को 1979, 1996 (2 मैच) एवं 2007 में जीत मिली है जबकि भारत को 1999, 2003, 2011 और 2019 में जीत मिल चुकी है।
संभवित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
संभावित श्रीलंका की टीम
कुशल मेंडिस (कप्तान), कुशल परेरा, पथुम निसांका, दुश्मंत चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालगे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने