इस विश्व कप में श्रीलंका की टीम का सामना पहली बार टीम इंडिया से हुआ और उसका बैटिंग क्रम मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक बोलिंग के आगे ढेर हो गया। ऐसी जबर्ज़स्त परफॉर्मन्स देने के बाद भारतीय टीम ने यह मैच 302 रनो के विशाल अंतर से जीत लिया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम ने विश्व कप में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की और वनडे के मामले में चौथी बड़ी जीत पाई है। इस विश्व कप में लगातार सात मैच जीत लेने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंट्री पा ली है। इस हार के बाद श्रीलंका की टीम की विश्व कप से विदाई हो गई है।
कोहली, श्रेयस और गिल ने बड़ा टोटल दिया
श्रीलंका के साथ हुए मैच में शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस (82) ने शानदार अर्धशतक लगाए। हालाँकि ये तीनो ही अपने शतक लगाने से थोड़े से चूक गए। इन तीनो की शानदार इनिंग के कारण ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 357 रनो का विशाल टोटल खड़ा किया। इस विश्व कप में यह इंडिया का सबसे पड़ा टोटल भी है।
टीम इंडिया की शानदार बैटिंग
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा (4) मैच की दूसरी ही गेंद पर दिलशान मदुशंका की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद पारी को सम्हालते हुए विराट कोहली और शुभमन गिल ने 189 रनो की पार्टनरशिप करके टीम को मजबूती दी।
कुशल मेंडिस ने मदुशंका की गेंद पर शुभमन (92) का कैच पकड़ा। इसके बाद फिर मदुशंका ने ही विराट (88) को भी निशांका के हाथो कैच आउट करवा दिया। इसके बाद केएल राहुल (21) ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 60 रनो की पार्टनरशिप कर डाली किन्तु इस मैच में सूर्यकुमार यादव (12) अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे।
तेज़ी से बैटिंग कर रहे श्रेयस (Shreyas Iyer) को मदुशंका (82) ने ही आउट किया। इनके बाद बैटिंग करने आए मोहम्मद शमी (2) भी जल्दी आउट हो गए। मैच में अंत में रवींद्र जडेजा (35) ने कम गेंदों में फायदेमंद पारी खेलकर दिखाई। पारी की अंतिम गेंद पर जडेजा आउट हो गए। श्रीलंका के मदुशंका (Dilshan Madushanka) ने 5 और चमीरा ने 1 विकेट प्राप्त किये।
श्रीलंका की टीम कम स्कोर पर सिमटी
भारत के विशाल टोटल के जवाब में बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम अपनी पारी के दौरान कभी भी लय में नहीं दिखी। पारी की पहली ही बॉल पर श्रीलंका को पथुम निसाँका के रूप में पहला झटका लगा जिनको बुमराह ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। फिर मोहम्मद सिराज ने भी दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा की विकेट ली।
श्रीलंकाई कैप्टन मेंडिस (1) भी सिराज की बॉल पर आउट हुए। श्रीलंका का स्कोर 3 रनो पर 4 विकेट हो गया था तो ऐसी दशा में मैथ्यूज और असलांका ने पारी को सम्हालने के प्रयास किये। किन्तु शमी (Mohammed Shami) के पास बॉल आने पर फिर से विकेट जाने की शुरुआत हो गई। इस प्रकार से शमी ने पारी में 5 विकेट लेते हुए भारत की जीत पक्की कर दी।
अंत में जडेजा की गेंद पर मदुशंका के आउट होने पर टीम इंडिया ने विश्व कप में सातवीं जीत प्राप्त कर ली।
Three spots still remain in the #CWC23 semi-finals.
— ICC (@ICC) November 3, 2023
Find out how your team can make it ➡️ https://t.co/wFxCrHa1Fk pic.twitter.com/13XOyi9iCn
यह भी पढ़ें :- इजराइल-हमास युद्ध से विश्व बैंक ने तेल की कीमत का अलर्ट जारी किया
साल में तीसरी पर श्रीलंका सौ नहीं कर पाई
इस साल भारत ने श्रीलंका को तीसरी बार सौ रन का स्कोर भी पार नहीं करने दिया। इससे पहले 17 सितम्बर के दिन एशिया कप के मैच में श्रीलंका को 50 रनो पर ही आल आउट किया था। इस मैच के 45 दोनों के बाद ही कल विश्व कप के मैच में भी श्रीलंका की टीम सौ रनो के स्कोर को न पा सकी। साल की शुरुआत में तिरुवनंतपुरम में हुए मैच 73 रनो पर आउट हुई थी।