कोहली के शतक और जडेजा की स्पिन से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनो से हराया

अपना 35वां जन्मदिन मना रहे विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की जबरदस्त स्पिन बॉलिंग के कारण भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका को बड़ी मात दी है। विश्व कप के 37वें मैच में टीम इंडिया ने 243 रनो की बड़ी जीत पाई है।

रविवार के दिन कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। इसके बाद अच्छी बैटिंग दिखाते हुए भारत ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 326 रन बना डाले। इसके जवाब में उतरी साउथ अफ़्रीकी बैटिंग शुरू में ही लड़खड़ाती दिखी।

भारत की शानदार बल्लेबाज़ी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लेने के बाद ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी और चौको एवं छक्कों में रन बनाये। किन्तु भारत का ये अटैक ज्यादा देर तक न चला और रोहित-गिल के आउट होने पर पारी में थोड़ा गतिरोध हो गया।

10 ओवर के खेल के बाद पिच का मिजाद शुरू से काफी बदला लग रहा था। किन्तु विराट कोहली (101) और श्रेयस अय्यर (77) ने भारतीय पारी को काफी अच्छे से सम्हाला। बाद के ओवरों में रनो की गति बढ़ाने के प्रयास में श्रेयस अपना विकेट गँवा बैठे। उनको लुंगी ने मार्करैम को कैच करवाया।

किन्तु अभी कोलकाता के फैन्स में विराट का जोश काफी था और वे लगातार उनको (Virat Kohli) सचिन का रिकॉर्ड बराबर करने को प्रेरित कर रहे थे। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से 22 वाइड और 26 एक्स्ट्रा खासी परेशानी का विषय रही। विराट का यह शतक सचिन के वनडे शतक (49) की बराबरी करने वाले वाला रहा और करियर का सबसे धीमा भी।

साउथ अफ्रीका 83 रनो पर आलआउट

भारतीय बॉलर्स खासकर रवींद्र जडेजा के सामने साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज बेबस रहे और पूरी टीम 83 रनो पर आउट हो गई। टीम के 3 ही बल्लेबाज दहाई अंक तक पहुँच सके। विश्व कप में 300-350 रनो का टोटल पार करने वाली टीम पिच के मिजाज के सामने ढेर हो गई।

बर्थडे पर शतक करने वाले तीसरे भारतीय

विराट कोहली अपने बर्थडे पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय और विश्व के सांतवे खिलाडी है। हालाँकि वर्ल्ड कप में यह कारनाम करने वाले वे पहले ही बैट्समैन है। उनके पहले सचिन तेंदुलकर (134) ने अपने 25वें बर्थडे पर ऑस्ट्रेलिया के सामने सेंचुरी की थी। 1993 में विनोद काम्बली ने अपने 21वें बर्थडे पर इंग्लैंड के सामने 100 रन बनाए थे।

5 विकेट लेने वाले दूसरे इंडियन स्पिनर

अपने 12 सालो के विश्व कप करियर में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर अपने को दूसरे भारतीय स्पिनर के रूप में स्थापित किया है। उनके (Ravindra Jadeja) पहले यह काम साल 2011 में युवराज सिंह कर चुके है। रवींद्र यह काम करने वाले साँतवे इंडियन खिलाडी भी है। जडेजा ने 9 ओवर डालकर 33 रन देने के बाद 5 विकेट निकाले।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे में बड़ी हार

अभी तक अपने वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका की इस मैच में सबसे बड़ी हार हुई है। इससे पहल वे साल 2002 में पाकिस्तान से 182 रनो के अंतर से हारे थे। साथ ही अपने विश्व कप के मैचों में वे पहली बार 100 रनो से भी कम टोटल पर आलआउट हुए।

यह भी पढ़ें :- ड्रेसिंग रूम का पॉजिटिव माहौल भारतीय टीम की जीत में मददगार

सचिन ने सोशल मिडिया पर बधाई दी

कोहली के इस कारनामे को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाडी सचिन तेंदुलकर ने भी अपने एक्स खाते पर प्रतिक्रिया दी है। सचिन लिखते है कि मैं इसी वर्ष 50 सालो का हुआ हूँ और मुझे (Sachin Tendulkar) 50 का होने में 365 दिन लगे थे किन्तु मुझको आशा है कि तुम (विराट) 49 से 50वें शतक लगाने में देर नहीं करोगे। ये रिकॉर्ड भी जल्दी टूटेगा।

सचिन की ही तरह से अन्य लोगो ने भी विराट को बधाई दी, जैसे हरभजन सिंह, अफगानी कैप्टेन राशिद खान, खेलमंत्री अनुराग ठाकुर एवं कॉंग्रेस सांसद पी चिदंबरम। फिल्मो से जुड़े प्रसिद्ध एक्टर प्रकाश राज ने भी कोहली को शुभकामनाए दी है। साथ ही विश्वभर से फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।