आज विश्व कप में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होने जा रहा है और यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे के मैदान में होगा। पिछले महीने ही हुए एशिया कप में भी बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 6 रनो से शिकस्त दी थी। इस तरह से बांग्लादेश पिछले 4 मैचों में भारत को 3 बार हरा चुका है।
वर्ल्ड कप में जोश से भरपूर भारतीय टूर्नामेंट में अपनी जीत का चौका लगाने उतरने वाली है। यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और कैप्टन रोहित शर्मा भी मैच में जीत तय करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे।
पुणे में विराट का जबरदस्त रिकॉर्ड
विराट कोहली ने पुणे के इस ग्राउंड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वे यहाँ पर 7 मैच खेल चुके है। यहाँ अपनी सात इनिंग में वे 64 के शानदार एवरेज से 448 रन बना चुके है इस दौरान उनका (Virat Kohli) स्ट्राइक रेट भी 91.99 का रहा है। विराट ने यहाँ 2 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी स्कोर की है।
रोहित को इस ग्राउंड में बड़े स्कोर की तलाश
इस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा यहाँ पर 6 मैच खेल चुके है जिनमे उन्होंने 24.50 के एवरेज से 147 रन स्कोर किये है। यहाँ रोहित एक भी हाफ सेंचुरी लगाने में असमर्थ रहे है किन्तु विश्व कप में रोहित का बल्ला काफी जोर से चल रहा है और वे (Rohit Sharma) विश्व कप के बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर काबिज है।
इस साल के बेस्ट बैटर है शुभमन गिल
शुभमन गिल ने इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित किया है। विश्व कप में अपने पहले ही मैच में वे पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं रहे थे। किन्तु इस मैच में शुभमन से अच्छी ओपनिंग की उम्मीदे की जा रहे है। वे (Shubman Gill) अपने 21 वनडे मैचों में 1246 रन बना चुके है जिसमे 5 सेंचुरी एवं 5 हाफ सेंचुरी शामिल है।
शाकिब अल हसन विराट के लिए खतरा
शाकिब की गिनती विश्व के अच्छे हरफनमौला खिलाडी में की जाती है। वे अपनी स्पिन बॉलिंग से मैच को पलटते है और बल्ले से भी टीम को फायदा पहुँचाते है। शाकिब ने कई मौको पर विराट कोहली को परेशानी में डाला है और वे 11 इनिंग में 5 बार कोहली को आउट करने में सफल रहे है। आज के मैच में बांग्लादेश को शाकिब से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
विश्व कप में भारत बांग्लादेश रिकॉर्ड
अभी तक भारत और बांग्लादेश विश्व कप में 4 मैच खेल चुके है जिसमे से बांग्लादेश को साल 2007 के मैच में जीत मिली थी। इसके बाद 2011, 2015 और 2019 के विश्व कप मैच में जीत भारतीय टीम को ही मिली थी। विशेष बात ये है कि अभी तक हुए चारो मैचों में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की है।
Ahmedabad ✅
— BCCI (@BCCI) October 15, 2023
Touchdown Pune 📍#CWC23 | #TeamIndia | #MeninBlue | #INDvBAN pic.twitter.com/ztXQzhO0y4
बांग्लादेश विश्व से बाहर कर चुकी है
2007 के विश्व कप में भी बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हराकर विश्व कप से भी बाहर कर दिया था। उस मैच में दिग्गज खिलाडी होने के बाद भी टीम इंडिया की हार ने उस समय भी परेशान किया था और आज भी ये हार दुःखी करती है। ऐसे ही इस बार भी टीम इंडिया को बांग्लादेश को लेकर खास सावधानी रखनी होगी ताकि 2007 वाला किस्सा दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें :- नीदरलैण्ड की टीम ने साऊथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया, सचिन तेंदुलकर भी हैरान हुए
मैच में मौषम साफ़ रहेगा
आज के मैच में बारिश की कोई भी सम्भावनाएँ नहीं है और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 33 डिग्री सेल्सियश रहने वाला है। किन्तु तेज़ चक्रवात के होने से यहाँ पर बारिश की सम्भावना बढ़ सकती है।