तीसरे वनडे में भारत को 66 रनो से हार मिली, 3 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता

बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन दिवसीय श्रृंखला का अंतिम मैच खेला गया और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत का खाता खोलने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत को 66 रनो से शिकस्त दी।

पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रनो का टारगेट दिया किन्तु इसके जवाब में भारतीय टीम 49.4 वर्ष में 286 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने काफी जबरदस्त बैटिंग दिखाते हुए 57 गेंदों में 81 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 6 छक्के लगाए।

टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह रही कि उसके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में जबरदस्त बैटिंग दिखाई है हालाँकि वो थोड़े से रनो से अपना शतक न लगा पाए। रोहित ने भी मैक्सवेल की तरह 57 गेंदों में 81 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 6 शानदार छक्के और 5 चौके लगाए थे।

रोहित न सकते है सिक्सर किंग

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 550 से अधिक छक्के जड़ने वाले विश्व के दूसरे नम्बर के बैट्समैन बन चुके है। रोहित वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड पीछे करने से मात्र 3 छक्के ही दूर है। यदि वो क्रिस गेल के 353 सिक्सर का रिकॉर्ड पीछे करते है तो वे दुनिया के सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जायेंगे।

विराट ने तोडा पोंटिंग का रिकॉर्ड

इस मैच में विराट ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और उन्होंने 56 रनो की पारी खेली थी। इस अर्धशतक के बाद वो (Virat Kohli) एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ हो गए है। इस मामले में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे किया है।

ऑस्ट्रेलिया की शानदार बैटिंग

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को अच्छी शुरुआत मिल गई और मैच शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 352 रन बनाए। टीम के ओपनिंग बैट्समैन मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने सबसे अधिक रन स्कोर किये, मार्श ने 84 गेंद खेलते हुए 96 रन बनाए जिसमे उन्होंने 13 चौके एवं 3 छक्के भी लगाए।

ऑस्ट्रलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 34 गेंदों में 56 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 4 छक्के एवं 6 चौके लगाए। डेविड और मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनो की पार्टनरशिप हुई। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस पार्टनरशिप को तोडा। इसके बाद मार्श ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 137 रनो की शानदार साझेदारी की।

मैच के 27वें ओवर में कुलदीप ने मार्श की विकेट ली और 32वें ओवर में स्मिथ को सिराज ने आउट किया। फिर मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों पर 72 रन बनाए जिसमे उन्होंने 9 चौके भी जड़ें। किन्तु मार्श को छोड़कर दूसरे बल्लेबाज अच्छा न कर सके और कैरी (11), मैक्सवेल (5) और कैमरून (9) रन ही बना पाए।

भारत को अच्छी शुरुआत मिली

टारगेट का पीछा करने उत्तरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली और रोहित और वाशिंगटन ने पहले विकेट के लिए 74 रन बनाए। इसके बाद रोहित और विराट के बीच 70 रनो की पार्टनरशिप हुई। 21वें ओवर में रोहित और 27वें ओवर में कोहली की विकेट मैक्सवेल ने ली।

इनके बाद अय्यर ने 48 गेंदे खेलते हुए 43 रन बनाए जिसके लिए 1 चौका और 2 छक्के भी लगाए। अय्यर और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रनो की शानदार पार्टनरशिप भी हुए। केएल राहुल ने 30 गेंदें खेलते हुए 26 रनो की पारी में दो चौके लगाए। इस मैच में सूर्यकुमार यादव कुछ खास न कर सके और मात्र 8 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें :- ‘यह एक खुशी का क्षण है’: शाहरुख खान बने महिला क्रिकेट टीम के मालिक

इस समय तक टीम इंडिया की स्थिति खराब हो चुकी थी किन्तु रविंद्र जडेजा ने 36 गेंदों पर 35 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 चौके एवं 1 छक्का भी लगाया। किन्तु मैच में भारतीय टीम की जीत न हो सकी।

Leave a Comment