फ्री वीडियो डाउनलोड करके Instagram पर अपने Followers बढ़ाए

अधिकांश इंस्टाग्राम यूजर्स मानते है कि इंस्टाग्राम पर केवल वीडियो तैयार करके अपलोड करने पर ही फॉलोअर्स की संख्या बढ़ सकती है किन्तु यह सच नहीं है। बीते कुछ टाइम में Instagram एक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में सामने आया है जोकि लाखों यूजर्स के लिए उनकी इनकम का मेन सोर्स बना है।

इंस्टाग्राम अपने अधिकतर यूजर्स को ज्यादा पैसे कमाने के मौके भी देता है। लेकिन इस काम को करने के लिए कुछ ट्रिक्स को जान लेना काफी इम्पोर्टेन्ट हो जाता है। आम धरना तो यही है कि Instagram पर पैसे कमाने में यूजर्स को वीडियो शूटिंग एवं एडिटिंग के बाद अपलोडिंग में पैसे खर्चना जरुरी है।

यूजर्स अधिकांश यही मानते है किन्तु ये जरुरी नहीं है और पहला एवं सर्वाधिक इम्पोर्टेन्ट स्टेप तो अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की तादात ही बढ़ाना है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ाना

सभी इंस्टाग्राम यूजर्स को कुछ खास Trick जानने की जरुरत हैं इनके द्वारा वे अपने इंस्टा अकाउंट पर फॉलोअर्स के नम्बर्स को ज्यादा कर सकते हैं। फॉलोअर्स के नम्बर्स को बड़ाने में काफी यूजर्स ‘पेड पार्टनरशिप’ आदि प्रोजेक्ट्स भी लेते है इसके जरिए वो अच्छी खासी इनकम भी कर लेते है।

इंस्टाग्राम में आपको बहुत से ऐसे भी अकाउंट्स देखने को मिलेंगे जिन्होंने सिर्फ 50 वीडियो डालकर ही 1.1 मिलियन फॉलोअर्स बनाए है। तो इनको देखकर यही विचार आता है कि 50 वीडियो में ऐसा क्या है जो उनके फॉलोअर्स को इस स्पीड से बढ़ाने में लगा है, इसी फैक्ट को नीचे की जानकारी में जान सकते है।

फॉलोवर्स बढ़ाने के स्टेप्स (Increase Instagram followers)

  • सबसे पहले यूजर को अपने Instagram अकाउंट पर नए पेज को क्रिएट करना है।
  • फिर गूगल में जाने के बाद “Pixabay” सर्च करने पर यूजर्स को फ्री इमेज और वीडियो मिलेगी।
  • इसके बाद “Choose Media Type” में जाने के बाद वीडियो पर टैप करना होगा।
  • वीडियो में जाने के बाद “Nature” को चुनकर ऊपर दिखने वाले “फिल्टर” ऑप्शन को टैप करें।
  • इसके बाद Orientation में जाने के बाद “वर्टिकल” ऑप्शन चुनकर “Apply” को चुने।
  • अगले पेज पर “वीडियो वर्टिकल” ऑप्शन में वीडियो पसंद आने पर उसको टैप करके डाउनलोड करें।
  • इस वीडियो के डाउनलोड होने पर इसके साथ में किसी ट्रेंडिंग सांग (ऑडियो) फाइ की पोस्टिंग कर दें।
increase-your-followers
increase-your-followers

यह भी पढ़ें :- Old Note: अगर आपकी जेब में भी है 5 का ये खास नोट तो मिल जाएंगे पूरे 2 लाख रुपये, जाने इसे बेचने का तरीका

इस ट्रिक को फॉलो करने वाले सभी यूजर्स ध्यान रखे कि वो ऐसे ही वीडियो की पोस्टिंग जारी रखे जिस समय तक उनके Instagram Followers के नम्बर्स न बढ़ जाए। अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ जाने के बाद यूजर्स स्पॉन्सरशिप और ब्रैंड प्रमोशन के माध्यम से इंस्टाग्राम से लाखों रूपये की इनकम कर सकेंगे।

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।