गणेश चतुर्थी के अवकाश के बाद सर्राफा बाजार में सोने-चाँदी के मूल्यों में बढ़ोत्तरी देखी गई

बुधवार के दिन सोने के रेट में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और चाँदी का रेट (Gold-Silver Price) गिरा है। इण्डिया बुलियन एन्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, दो दिन पहले की तुलना में आज यानी 20 सितम्बर की सुबह में सोने का भाव बढ़ा है जबकि चाँदी के भाव में कमी देखी गई है। हालाँकि मंगलवार के दिन गणेश चतुर्थी के कारण से सराफा बाजार बंद होने से रेट जारी नहीं हुए।

आज सराफा बाजार में सोने के दाम सस्ते होकर 59,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक रहे। इसी प्रकार से चाँदी के भाव भी 72,000 रुपए प्रति किलो से अधिक रहे। नेशनल लेवल पर 999 शुद्धता के 24 कैरेट 10 ग्रा सोने के भाव 59,386 रुपए है और 999 शुद्धता वाली चाँदी के दाम 72,074 रूपये है।

इंडियन बुलियन एन्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार की शाम में 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने की कीमत प्रति 10 ग्रा 59,324 रुपए थी जोकि आज के दिन 59,386 रुपए पहुँच गई। इस प्रकार से शुद्धता पर आधारित सोना महँगी एवं चाँदी सस्ती हुई है।

सोने और चाँदी की आधिकारिक कीमत जाने

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आज की सुबह में 995 शुद्धता के 10 ग्रा. सोने का मूल्य बढ़कर 59,148 रुपए हो गया है। इसी तरह से 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने का मूल्य 54,398 रुपए पहुँच गया है।

इसके अतिरिक्त 750 शुद्धता का सोना (18 कैरेट) भी 44,540 रुपए की कीमत पर पहुँचा। 585 शुद्धता के सोने (14 कैरेट) का मूल्य बढ़कर 34,741 रुपए पहुँच गई। 999 शुद्धता की 1 किलो चाँदी की कीमत आज 72,074 हो चुकी है।

सोने-चाँदी के रेट मिस्ड कॉल से जाने

केंद्र सरकार द्वारा घोषित अवकाश के कारण से शनिवार एवं रविवार को सोने-चाँदी के रेट घोषित नहीं हुए है। 22 कैरेट एवं 18 कैरेट सोने की ज्वेलरी के खुदरा मूल्य की जानकारी लेने के लिए 8955664433 नम्बर पर मिस्ड कॉल करनी है।

कुछ सेकड़ो बाद ही मोबाइल पर इनकी कीमतों का मैसेज मिल जायेगा। इसके अतिरिक्त हर पल की नयी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ibja.co अथवा ibjarates.com पर जा सकते है।

24 कैरेट सोने का भाव 165 रुपए बढ़ा

बुधवार के दिन 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 165 रूपी की बढ़ोत्तरी के साथ 59,880 रुपए हो गया। एक दिन पहले इसका मूल्य 59,715 रुपए रहा था। वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षण विजय तिवारी ने कहा है कि फेस्टिवल सीजन के महल में सोने-चाँदी के मूल्यों में फिर से वृद्धि का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले 3 दिनों से लगतार मूल्य में वृद्धि देखी जा रही है। आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी के अनुमान है।

यह भी पढ़ें :- 10 साल में इक्क्ठा हो जायेगा 1 करोड़ रुपया, SIP कैलकुलेशन से समझें, बस ये करना होगा एक्‍सपर्ट ने बताया

चाँदी भी 300 रुपए महँगी हुई

आज के दिन सोने की ही तरह से चाँदी के मूल्य (Gold-Silver Price) में भी 300 रुपए की वृद्धि देखने को मिली है। इसके बाद चाँदी का प्रति किलो मूल्य बढ़कर 78,300 रुपए प्रति किलो हो गया। 19 सितम्बर के दिन चाँदी का मूल्य 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था। इससे भी एक दिन पूर्व इसका मूल्य 78,200 रुपए रही थी।

Leave a Comment